चौथ माता मेला नहीं भरेगा, कोविड-19 एवं ओमिक्रोन संक्रमण के चलते लिया निर्णय, दर्शनार्थियों का प्रवेश एवं दर्शन पूर्णत बंद रहेगा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Tonk। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं श्री चौथ माता मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्यों की बैठक जिला मजिस्टेªट बूंदी रेणु जयपाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में मन्दिर विकास समिति द्वारा 20 से 22 जनवरी को आयोजित होने वाला श्री चौथ माता जी का मेला कोरोना वायरस, कोविड के नए वैरियंट ’’ऑमिक्रॉन’’ के संक्रमण से मानव स्वास्थ्य को बचाने को प्राथमिकता देते हुए इस वर्ष आयोजित नहीं किए जाने का निर्णय किया गया।

बैठक में बताया कि किसी भी प्रकार की दुकान, चकरी झूले इत्यादि नहीं लगेंगे। इस अवधि में दर्शनार्थियों के लिए मन्दिर में प्रवेश, दर्शन पूर्णतः बंद रहेगा। केवल मन्दिर प्रबन्धन समिति (सीमित सदस्यों) द्वारा ही पूजा, अर्चना की अनुमति होगी।

जिला मजिस्टेªट ने जिले सहित समीप के अन्य जिलों यथा कोटा, टोंक, बारां, सवाई माधोपुर, भीलवाडा, झालावाड एवं अन्य जिलों, राज्यों के नागरिकों से अपील की है कि मेले एवं दर्शन की अनुमति नहीं होने के कारण मन्दिर स्थल की ओर प्रस्थान नहीं करे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम