पप्पा को पकडा

 

सवर्ण महिलाओं और युवतियों पर अश्लील टिप्पणी के आरोपी

 

 भरतपुर। आखिकार एससीएसटी एक्ट के समर्थन में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ  2 अप्रैल को किए गए आंदोलन के मामले में भरतपुर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने दलित नेता राजकुमार पप्पा को धरदबोचा।

थाना मथुरा गेट पुलिस को पप्पा की काफ ी दिनों से तलाश थी जिसको मुखबिर की इतला के बाद जयपुर से गिरफ्तार किया हैं  जिसको न्यायालय के समक्ष पेश किया   जहां से न्यायाधीश ने आरोपी पप्पा को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस आंदोलन में अन्य शामिल लोगों के बारे में राजकुमार पप्पा से पूछताछ कर रही है ।

उल्लेखनीय है कि पापा के खिलाफ  विभिन्न थानों में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं साथ ही सवर्ण महिलाओं और युवतियों पर अश्लील टिप्पणी का भी मामला पप्पा के खिलाफ दर्ज है। पप्पा ने वीडियो बायरल कर सवर्ण महिलाओं पर गलत टिप्पणी की थी तभी से यह मामला गरमाया हुआ है और पुलिस को  पप्पा  को  तलाश थी।

 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *