जयपुर। मुरलीपुरा इलाके में एक युवक को फ ोन करके एक शातिर बदमाश ने एटीएम बन्द करने का झांसा देकर खाते की जानकारी ली और एटीएम कार्ड के नम्बर पूछे और करीब 26 हजार रुपए निकाल करके फ रार हो गया। इस वारदात का पता पीडि़त को मोबाइल पर आए मैसेज से चला तो वह पुलिस थाने पहुंचा जहां मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार नितिन निवासी शिव नगर ने थाने में इस आशय का मामला दर्ज कराया हैं कि उसके पास दो दिन पहले एक व्यक्ति ने बैक का कर्मचारी बन करके एटीएम बन्द होने का झांसा देते हुए खाते की जानकारी ली और एटीएम कार्ड के नम्बर पूछे और कुछ देर तक फ ोन करने को कहकर फ ोन काट दिया।
जैसे ही पीडि़त ने कुछ देर बाद फ ोन को ऑन किया तो उसके मोबाइल में मैसेज आया कि उसके खाते से करीब 26 हजार रुपए की नकदी निकाली गई। पीडि़त थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज करके मामले की जांच पडताल में जुट गई है।
Leave a Reply