सृष्टि गोस्वामी 24 को बनेगी उत्तराखंड की मुख्यमंत्री

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

देहरादून/ हिंदी फिल्म नायक मैं फिल्म के मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता पत्रकार से 1 दिन के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने की तर्ज पर उत्तराखंड में भी 24 तारीख को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार की एक छात्रा का चयन करते हुए उसे 24 जनवरी को 1 दिन के लिए उत्तराखंड का सीएम बनाने का निर्णय लिया है जो देश में एक मिसाल होगी ।

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बड़ा फैसला लिया है आगामी 24 जनवरी को बालिका दिवस पर हरिद्वार जनपद के दौलतपुर गांव निवासी सृष्टि गोस्वामी एक दिन के लिए बाल मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी, इस दौरान विधानसभा के कक्ष नंबर 120 में बाल विधानसभा आयोजित की जाएगी जिसमें एक दर्जन विभाग अपनी प्रस्तुति देगे और सृष्टि गोस्वामी बतौर मुख्यमंत्री इन सभी विभागों के अधिकारियों से कारी योजनाओं की जानकारी लेकर बकायदा दिशानिर्देश भी जारी करेगी ।

 

सृष्टि गोस्वामी बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की से बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है मई 2018 में बाल विधानसभा में बाल विधायकों की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में सृष्टि गोस्वामी का चयन मुख्यमंत्री के रूप में किया गया था बाल विधानसभा में हर 3 वर्ष में एक बार मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है भाषण देने में एकदम नेताओं की जुबानी बोलने वाली सस्ती काफी होनहार छात्रा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम