राहुल गांधी मामला- कांग्रेस का आज से एक माह तक चलेगा जय भारत सत्याग्रह आंदोलन,ब्लाॅक स्तर तक होंगे कार्यक्रम

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

नई दिल्ली/ कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड लोकसभा सीट से गांधी परिवार के चिराग सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाज अर्थात अयोग्य घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस द्वारा देशभर में सत्याग्रह सहित विभिन्न तरह से आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

अब इसी कड़ी में कांग्रेस ने इस मामले को लेकर आगामी 1 माह तक जय भारत सत्याग्रह के नाम से ब्लॉक की स्तर तक आंदोलन करने का ऐलान किया है ।

कांग्रेस आलाकमान ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें उक्त जानकारी का हवाला देते हुए बताया गया है कि राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता अयोग्य करार देने के मामले को लेकर कांग्रेसका सड़क पर संघर्ष जारी रहेगा और पार्टी ने इस संबंध में अगले 1 महीने तक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर ली है।

कांग्रेसका यह संघर्ष 30 अप्रैल तक जय भारत सत्याग्रह के नाम से जारी रहेगा इसके तहत हर जगह ब्लॉक और मंडल स्तर पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर जनता के बीच जाया जाएगा तथा सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी बात को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा ।

राहुल गांधी को संसद के अयोग्य घोषित करने के खिलाफ प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड अभियान के माध्यम से भी और शिकार भेजे जाएंगे।

3 अप्रैल को दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन होगा और इसी दिन पीएम मोदी को पोस्टकार्ड भी भेजे जाएंगे। राहुल गांधी को अदालत से दो साल की सजा और फिर संसद सदस्यता से अयोग्य घोषित करने के बाद से ही कांग्रेस आक्रामक है।

देशभर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, कांग्रेसी गिरफ्तारी दे रहे हैं और भाजपा को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होने एक जन आंदोलन की तैयारी कर ली है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम