पशु तस्करी नाकाम, 17 मवेशी मुक्त करवाए, तस्कर काबू, मामला दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

कठुआ। जिला में वाहनों से पशुओं को लाने और ले जाने पर प्रतिबंध के बावजूद भी पशु तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है, लेकिन उसके बावजूद भी यह धंधा जारी है। जिला पुलिस ने रविवार को पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर कठुआ क्षेत्र में 17 पशुओं को तस्करों से मुक्तकराया। एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा के निर्देश अनुसार डीएसएपी डीआर के.डी भगत की देखरेख में एसएचओ लखनपुर संजीव चिब के नेतृत्व मे लखनपुर पुलिस ने लखनपुर के समीप नाका लगाकर ट्रक नंबर जेके02बीयू-5277 को रोक कर लताशी ली गई, जिसमें आलू की खेप की आढ़ में पशु तस्करी का प्रयास किया जा रहा था। जोकि पड़ोसी राज्य पंजाब की तरफ से आ रहा था और कश्मीर की ओर जाना था।

वहीं तलाशी के दौरान लखनपुर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसमें लदे 17 पशुओं को मुक्तकराया और तस्करी में शामिल तस्कर को हिरासत में ले लिया है। तस्कर की पहचान मोहम्मद याकूब पुत्र रोशन दीन निवासी गांव तुमारी तहसील दीनानगर जिला गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। वहीं इस संधंर्ब में लखनपुर पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम