देश में कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक, दूसरी लहर से अधिक खतरनाक, रहे सावधान

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

नई दिल्ली/ देश में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर अभी पूरी तरह से हमें भी नहीं थी कि वायरस की तीसरी लहर ने देश में दस्तक दे दी है और यह तीसरी लहर दूसरी लहर से भी अधिक खतरनाक है । विशेषज्ञों ने इसे जान अधिक खतरनाक बताया है कोरोना इतनी सी लहर के वायरस को डाटा प्लस वैरीअंट नाम दिया गया है और केंद्र सरकार ने इसे वेरिएंट ऑफ करसन यानी कि चिंताजनक घोषित कर दिया है ।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर(डेल्टा प्लस वेरिएंट) के देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक 22 मरीज मिल चुके हैं। भारत में दूसरी लहर के लिए ‘डेल्टा’ वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है और दूसरी लहर में भारत में कितनी तबाही मची सबने देखी है ।। ‘डेल्टा प्लस’ उसी वैरिएंट का नया रूप है जब डेल्टा वैरिएंट से इतनी तबाही मच चुकी है तो डेल्टा प्लस तो उसका ही नया रूप है । विशेषज्ञ भी चिंता जता चुके हैं कि अगर भारत में कोरोना की तीसरी लहर आई तो इसके लिए डेल्टा प्लस वैरिएंट जिम्मेदार होगा ।

तीसरी लहर कितनी खतरनाक है अगर..

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी डेल्टा प्लस को वैरिएंट ‘बेहद संक्रामक’ बताया है। उनका कहना है कि “ये इतना संक्रामक है कि अगर आप इस वैरिएंट से संक्रमित किसी कोरोना मरीज के बगल से बगैर मास्क के गुजरते हैं तो आप भी संक्रमित हो सकते हैं.” उनका कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करका इससे काफी हद तक बचा जा सकता है। उनका कहना है कि अब इस बारे में पता लगाया जा रहा है कि वैक्सीन इस वैरिएंट के खिलाफ असरदार है या नहीं।

भारत सहित किन देशो मे तीसरी लहर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के अब तक 22 मरीज मिल चुके हैं। मंत्रालय ने इसे लेकर महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश को पत्र भी लिखा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि डेल्टा वैरिएंट 80 देशों में और डेल्टा प्लस वैरिएंट भारत के अलावा 9 देशों में है. अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, चीन, नेपाल, रूस और जापान में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट मिले हैं. डेल्टा प्लस वैरिएंट की।

यह डेल्टा वैरिएंट के रूप में हुए बदलावों की वजह से बना है। डेल्टा वैरिएंट अर्थात B.1.617.2 जो कि पहले भारत में मिला था और फिर दूसरे कई देशों में भी पाया गया ।।कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट में इसके स्पाइक प्रोटीन में K417N बदलाव हुआ है ।।डेल्टा प्लस वैरिएंट को पहले B.1.617.2.1 कहा जाता था। यह सबसे पहली बार यूरोप में मिला था ।।स्पाइक प्रोटीन कोरोना वायरस का जरूरी हिस्सा है और इसकी वजह से ही वायरस मानव शरीर में घुसकर इंफेक्शन करता है ।

विशेषज्ञों ने दी तीसरी लहर की चेतावनी

विशेषज्ञो के मुताबिक, भारत में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो फिर इसके लिए डेल्टा प्लस वेरिएंट ही ज़िम्मेदार होगा और साथ ही ये भी दावा किया गया है कि इस वेरिएंट से एक्टिव केस 8 से 10 लाख तक जा सकते हैं, जिसमें से 10 प्रतिशत संख्या बच्चों की हो सकती है । भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर लगभग थम सी गई है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है । महाराष्ट्र में कोरोना के नए वेरिएंट दिखे हैं।

कोरोना का ये नया रूप डेल्टा वेरिएंट ((B.1.617.2) ) में ही म्यूटेशन के बाद दिखा है इस नए वेरिएंट के सैंपल फिलहाल महाराष्ट्र के तीन क्षेत्र- रत्नागीरी, नवी मुंबई और पालघर से मिले।

कोरोना की तीसरी लहर काफी खतरनाक है सावधान रहें सतर्क रहें जीवन आपका फैसला आपका

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम