अवध आसाम एक्सप्रेसः कोहरे की वजह से 16 दिसम्बर से निरस्त

Firoz Usmani
1 Min Read
लखनऊ । रेलवे प्रशासन ने कोहरे की वजह से 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस को 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक निरस्त कर दिया है। इससे गुवाहाटी की ओर जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, कोहरे की वजह से 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 16 दिसम्बर से 31 जनवरी तक डिब्रूगढ़ से निरस्त रहेगी। यह ट्रेन 18 दिसम्बर से 02 फरवरी तक लखनऊ नहीं आएगी। 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन लालगढ़ से 19 दिसम्बर से तीन फरवरी तक रद्द रहेगी। 05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 दिसम्बर से 26 जनवरी तक आरंभिक स्टेशन डिब्रूगढ़ से नहीं चलेगी। जबकि वापसी में ट्रेन 05934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 दिसम्बर से 29 जनवरी तक नहीं चलेगी।
इसी तरह से 01803 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 19 दिसम्बर से 31 जनवरी तक अप-डाउन में प्रत्येक शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी।
रेलवे प्रशासन ने कुशीनगर एक्सप्रेस और गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का इगतपुरी स्टेशन पर ठहराव अब समाप्त कर दिया है। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।