66 करोड़ में मकान बेचकर नहीं दिया कब्जा, पिता-पुत्र गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ठगी के मामले में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों ने गोल्फ लिंक में रहने वाले एक पिता पुत्र की जोड़ी ने अपना मकान 66 करोड़ रुपए में बेच दिया। इस मकान को खरीदने वाले ने जब यहां पर निर्माण कार्य शुरू करना चाहा तो वह एक बार फिर इस मकान में घुस गए। शिकायत मिलने पर आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस टीम को जांच में पता चला है कि वह पहले भी इस मकान को दो बार बेच चुके हैं। संयुक्त आयुक्त ओपी मिश्रा के अनुसार कृष्ण कुमार जालान और उनका बेटा और ध्रुव चालान को आर्थिक अपराध शाखा ने तुगलक रोड थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर गोल्फ लिंक स्थित 66 करोड़ रुपए कीमत की एक संपत्ति में घुसकर अवैध कब्जा करने का आरोप है। राजा प्रेम सिंह ने शिकायत कर पुलिस को बताया कि जनवरी 2017 में आरोपियों ने गोल्फ लिंक स्थित 66 करोड़ रुपए की उनकी संपत्ति बेचने के लिए एक डीलर के माध्यम से उनसे संपर्क किया। उन्होंने इस संपत्ति के दस्तावेज की फोटोकॉपी उनको दी ताकि वह इसकी जांच कर सके। इसमें कृष्ण कुमार जालान को संपत्ति का मालिक बताया गया था।

66 करोड़ रुपये लेने के बाद दोबारा मकान में घुसे आरोपी

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह इस प्रॉपर्टी को 66 करोड़ रुपये में खरीदने को तैयार हो गए। एग्रीमेंट टू सेल बनाने के बाद उन्होंने पूरी रकम ले ली। उन्होंने जब इस मकान को बनाने की कोशिश की तो कृष्ण कुमार और ध्रुव अपना सामान लेकर इस प्रॉपर्टी में घुस गए और वह प्रॉपर्टी से बाहर नहीं निकले। इस शिकायत पर तुगलक रोड थाने में मामला दर्ज किया गया और इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई।

पहले भी बेच चुके थे प्रॉपर्टी

इस मामले में शिकायतकर्ता से सभी दस्तावेज लेकर उसकी जांच पुलिस द्वारा की गई। आरोपितों ने टाइम्स कंपलेक्स प्राइवेट लिमिटेड को भी यह प्रॉपर्टी 15 सितंबर 2016 को बेची थी। 62 करोड़ में यह डील हुई थी और 4 करोड रुपये इसके लिए एडवांस लिए गए थे। इस प्रॉपर्टी से 400 स्क्वॉयर मीटर का एक कमरा कृष्ण कुमार ने अरुण कुमार मल्होत्रा को 40 लाख में बेचा था। यह कमरा 15 जून 2017 को बेचा गया था। इन सब बातों को छुपाने के बाद अप्रैल 2018 में उन्होंने पीड़ित को 66 करोड़ में यह प्रॉपर्टी बेची थी। दोनों आरोपितों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम