सत्ता और संगठन में युवाओं की 50% भागीदारी- खड़गे, माकन सहित पूरी टीम ने दिए इस्तीफे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

नई दिल्ली/ कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़के ने आज कार्यभार संभाल लिया है और उन्होंने सत्ता संभालते ही कहा कि पार्टी में सत्ता और संगठन में 50% युवाओं को भागीदारी होगी और इसी के साथ ही उदयपुर के चिंतन और मंथन शिविर में लिए गए निर्णय को लागू किया जाएगा।

खडके ने पदभार संभालते ही कांग्रेस के उदयपुर में इसी साल आयोजित हुए चिंतन और मंथन शिविर में लिए गए निर्णय को लागू करने का ऐलान किया है इसके तहत सत्ता और संगठन में 50% युवाओं की भागीदारी एक व्यक्ति एक पद 5 साल तक एक ही पद पर रहने के बाद उसे पुनः पार्टी में और सत्ता में कोई पद नहीं मिलेगा और पिछले 5 सालों से जिसे एक भी मौका नहीं मिला है और पार्टी के लिए लगातार काम कर रहे हैं ऐसे कार्यकर्ता पदाधिकारी नेताओं को मौका दिया जाएगा इस तरह के निर्णय उदयपुर चिंतन मंथन शिविर में लिए गए थे जिसे आज खड़के ने पदभार संभालते ही लागू करने का ऐलान किया।

खडके के पदभार सामान्य के साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी(CWC) के सभी सदस्यों पार्टी के महासचिव पार्टी के प्रदेश प्रभारी होने इस्तीफे दे दिए हैं अब खड़के नए सिरे से इन तीनों पदों पर मुख्य करेंगे अर्थात नई टीम का ऐलान होगा राजस्थान से कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा पंजाब राज्य के प्रभारी हरीश चौधरी गुर्जर के प्रभारी रघु शर्मा प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने भी अपने स्तर पर कांग्रेस अध्यक्ष करके को सौंप दिए हैं।

नई टीम में प्रदेश प्रभारियों मैं विशेषकर राजस्थान के प्रभारी को लेकर मंथन शुरू हो गया है राजस्थान प्रदेश के प्रभारी को लेकर अंबिका सोनी दीपेंद्र सिंह हुड्डा कुमारी शैलजा और संजय निरुपम के नाम दौड़ में है अब इन चारों में से किसके सिर राजस्थान के प्रभारी का सहारा बनता है यह तो भविष्य ही बताएगा

लेकिन जहां तक अंबिका सोनी की बात है तो अंबिका सोनी पहले भी राजस्थान की प्रभारी रहे हैं और उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का निकटतम माना जाता है कुमारी शैलजा पहले भी राजस्थान के चुनाव के समय जिम्मेदारी संभाल चुकी है और वह किसी भी खेमे बंदी से नहीं है इसी तरह संजय निरुपम भी किसी भी खेमे बंदी से नहीं है और हाल ही में है

संगठन चुनाव में राजस्थान के प्रदेश रिटर्निंग ऑफिसर का दायित्व संभाल चुके हैं तथा दीपेंद्र सिंह हुड्डा युवा होने के साथ ही प्रियंका वाड्रा के निकटतम माने जाते हैं और सचिन पायलट के भी खास माने जाते हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम