Blog

  • Tonk / कोरोना का 17 वां पॉज़िटिव मरीज मिला, जमाती पुत्र ने पिता को घर मे छुपा रखा था

    Tonk / कोरोना का 17 वां पॉज़िटिव मरीज मिला, जमाती पुत्र ने पिता को घर मे छुपा रखा था

    Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है, कोरोना का एक और पॉज़िटिव मरीज सामने आया है। लगातार तीन दिन में आज कोरोना वाइरस के 17 पॉज़िटिव मामले हो गए है। आज मिले नए पॉज़िटिव मामले में

    जमाती ने पिता को घर मे छुपा दिया था

    टोंक पीएमओ डॉ नरेंद्र पाठक ने बताया कि आज मिला 17 वां कोरोना पॉज़िटिव दिल्ली मरकज़ से आए पीड़ित का पिता ही है। जब जांच के लिए उसके पुत्र सहित परिवार को ले जाया जा रहा था, तब उसने अपने पिता को घर मे ही बंद कर छुपा दिया था। आज सूचना मिलने के बाद उसे सआदत अस्पताल लेकर आएं थे। जांच सेम्पल लेकर जयपुर भेजे गए थे। जांच में उसकी रिपोर्ट भी पॉज़िटिव निकली है।

    दिल्ली तब्लीगी मरकज़ से आए जमाती का ही परिवार से है। 17 वां कोरोना पॉज़िटिव नोशेमिया का पुल स्थित क्षेत्र का ही बताया जा रहा है। गौरतलब है कि ज़िले दिल्ली मरकज़ से में 5 जमाती टोंक आए थे। इसके बाद दूसरे दिन सभी को सआदत हॉस्पिटल लाया गया था। जिनकी स्क्रीनिग व जांच सेम्पल लिए गए। उसके बाद चार कोरोना पोज़ीटिव निकले। दो दिन पहले कोरोना के 12 पॉजिटीव सामने आए। अब तक मिले कोरोना के सभी पॉज़िटिव परिवार वाले ही है।

    लापरवाही आई सामने

    एक बार फिर कोरोना पॉजिटीव एक जमाती की लापरवाही सामने आई है। जिसका खामियाजा अब भुगतने को मिलेगा। दिल्ली मरकज़ से टोंक आए एक जमाती ने जांच से बचाने के लिए अपने पिता को कमरे में बंद कर छुपा दिया था। आज सआदत हॉस्पिटल टीम ने उसे हॉस्पिटल लाने के बाद जांच की गई। जयपुर भेजे गए सेम्पल में पिता को भी कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है।

  • Bhilwara / कोरोना वायरस- प्रवेश के यह तीन द्वार रखे बंद नही होगा कोरोना – डाॅ नंदा

    Bhilwara / कोरोना वायरस- प्रवेश के यह तीन द्वार रखे बंद नही होगा कोरोना – डाॅ नंदा

    Bhilwara news । कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया, देश, प्रदेश और जिले मे कोहराम मचा रखा है । हर शख्स इस वाररस से खौफज़दा है सरकारे और प्रशासन व चिकित्सा विभाग हर सभंव कोशिश कर रहा है इस वायरस से बचाव व रोकथाम बी इसका सबसे बडा इलाज है ।

    मेडीकल काॅलेज प्राचार्य डाॅ. राजन नंदा ने इस सबंधं मे बताया की कोरोना वायरस हमारे शरीर में तीन प्रवेश द्वारों से प्रवेश कर सकता है। ये द्वार हैं मुंह, नाक और आंख। हमें अपने हाथ धोये बिना या सेनिटाइज किए बिना इन तीनों अंगों को नहीं छूना चाहिए। इससे वायरस के हमारे शरीर में प्रवेश की संभावनाएं न्यूनतम हो जाती है।

  • Bhilwara / भीलवाड़ा मे समाचार पत्रों के वितरण की  आंशिक छूट

    Bhilwara / भीलवाड़ा मे समाचार पत्रों के वितरण की  आंशिक छूट

    Bhilwara news । जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र भट्ट ने जारी निषेधाज्ञा में आंशिक छूट प्रदान करते हुए समाचार पत्रों के वितरण के लिए सुबह 5 बजे से सुबह 7 बजे तक समाचार पत्रा वितरण के लिए उनके वितरकों (हाकर्स) एवं उनके वाहन को शहर में आवागमन की अनुमति प्रदान की है।

  • दूध मुहें बच्चों की नर्सेज माँ की ड्यूटी नही लगाने की मांग

    दूध मुहें बच्चों की नर्सेज माँ की ड्यूटी नही लगाने की मांग

    Jaipur news (फ़िरोज़ उस्मानी)। राजस्थान प्राईवेट नर्सेज़ एसोसियेशन ने कम उम्र के बच्चों वाली नर्सेज (दूध मेह बच्चों की माँ) की ड्यूटी हटाने की माँग की है। जानकारी के अनुसार राजस्थान प्राईवेट नर्सेज़ एसोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा को अवगत कराया कि जो नर्स दूध मुँहे बच्चों की माँ हे उनकी ड्यूटी कोरोना में से हटाई जाए । तथा समस्त जिले के सीएमएचओ व नर्सिंग अधीक्षकों जल्द आदेश करे की राजस्थान के समस्त सरकारी हॉस्पिटल में कार्यरत नर्स जो कि दूध मुँहे बच्चे की माँ हे। उन छोटे बच्चों का ख़्याल रखते हुए उनकी ड्यूटी कोरोना में ना लगाई जाए ।

  • Bhilwara / कोरोना वायरस- हथेली पर मोहर लगा दो पोजिटिव रोगी को कोरोना मुक्त कर घर भेजा

    Bhilwara / कोरोना वायरस- हथेली पर मोहर लगा दो पोजिटिव रोगी को कोरोना मुक्त कर घर भेजा

    Bhilwara news । भीलवाड़ा के लिए शनिवार का दिन एक बार फिर राहत भरा एक पोजिटिव आया लेकिन दो पोजिटिव रोगी तीसरी बार की जांच रिपोर्ट मे नेगेटिव आए। शुक्रवार को 9 संक्रमण मुक्त रोगियों को महात्मा गाधी अस्पताल से डिस्चार्ज करने के पश्चात आज एक महिला और एक पुरुष को संक्रमण मुक्त रोगियों को वायरस फ्री घोषित करते हुए उनके हाथ पर मोहर लगा कर घर के लिए डिस्चार्ज किया गया।

    जिला कलक्टर राजेंद्र भट्ट ने मेडीकल काॅलेज के प्रिंसीपल डाॅ. राजन नंदा, महात्मा गांधी अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरूण गौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान और उनकी पूरी टीम की उपस्थिति में दोनों को गुलाब का फूल भेंट कर उनके अच्छे स्वाथ्य की कामना की। डाॅ. नंदा ने उनकी हथेली पर मोहर लगाकर 14 दिन में होम क्वारन्टाइन में रहने की हिदायत दी। जिला कलक्टर सहित सभी लोगों ने तालियां बजाकर दोनों का उत्साहवर्धन किया।

    ग्रामीण क्षेत्रों मे सेम्पलिंग पर है अब जोर

    अवसर पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीन दिन के अंतराल के बाद शनिवार को एक और संक्रमित सामने आया है। इससे हमें घबराने की जरुरत नहीं है। हमने कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्राण पा लिया है। अब ग्रामीण क्षेत्रा की सेम्पलिंग पर विशेष जोर दिया जा रहा है। प्रत्येक ब्लाॅक से प्रतिदिन कम से कम 20 सेम्पल का लक्ष्य रखा गया है ताकि जिले के सभी भागों के निवासियों की समान रुप से जांच हो सके।

    साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं और सभी को घरों में रहने को कहा गया है। शहर और ग्रामीण इलाकों में सर्वे का क्रमशः तीसरा और दूसरा चरण चल रहा है। पूर्व के चरणों में सामान्य सर्दी जुकाम से पीड़ित पाए गए लोगों की विशेष स्क्रीनिंग इन अगले चरणों में की जा रही है। अधिकतम सेम्पलिंग के माध्यम से जिले में सामुदायिक संक्रमण की स्थिति का स्पष्ट पता चल सकेगा।

    ऐसे कर रहे है इलाज

    महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरुण गौड़ ने कहा कि एजीथ्रोमाइसिन, ओसेल्टामिविर और क्लोरोक्विन फास्फेट के कोम्बिनेशन के साथ आइसोलेशन वार्ड में मरीजों का इलाज किया जा रहा है जिसके उत्साहजनक परिणाम मिल रहे हैं। 27 में से 11 मरीज वायरस मुक्त होकर घर जा चुके हैं। पूरी टीम का इससे हौंसला बढ़ा है। अभी तक की चुनौतियों पर हमने पार पाया है। आगे भी हर तरह की परिस्थिति के लिए पूरी टीम तैयार हैं।

  • देवली : लॉक डाउन की समीक्षा को लेकर CLG सदस्यों की बैठक

    देवली : लॉक डाउन की समीक्षा को लेकर CLG सदस्यों की बैठक

    Deoli News : देवली में कोरोना संक्रमण के तहत लगाए गए लॉक डाउन की पालना की समीक्षा को लेकर शनिवार को एसडीओ ने सीएलजी सदस्यों की बैठक ली। बैठक में लॉक डाउन व्यवस्था का फीडबैक व सुझाव मांगे गए।

    बैठक में सदस्य सुरेश अग्रवाल ने कहा कि देर रात बिना जांच के प्रवासी लोग देवली में प्रवेश कर रहे है। इससे लगातार संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। चांदमल जैन ने कॉलोनियों में रोड लाइट बंद करने की समस्या बताई। उन्होंने इससे वारदाते होने का अंदेशा जाहिर किया। इस पर ईओ सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि शाम होने के बाद लोगों के घरों से बाहर आते है। जिन पर रोक लगाने की वजह से लाइटे बंद की गई।

    जो बाद में रात 11 बजे तक चालू कर दी जाएगी। सदस्य दिनेश जैन ने राशन सामग्री वितरण में प्रशासन की विफलता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई वार्डो में लोगों को राशन नहीं मिला। संदीप कांटिया ने पुलिस की ओर से बाइके क्षतिग्रस्त करने का विरोध किया। बैठक में डीएसपी रामचंद्र सिंह, तहसीलदार रमेश कुमार जोशी, थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह, नीरज शर्मा, मुकेश गर्ग, आकाश कंछल, नीरज शर्मा, सुरेन्द्र डिडवानिया, मोहम्मद शम्मी, सिराजुद्दीन भी उपस्थित थे।

     

  • Bhilwara / कल रात 9 बजे मोमबत्ती व दीपक जला फोटो भेजे मिलेगा इनाम पढे खबर

    Bhilwara / कल रात 9 बजे मोमबत्ती व दीपक जला फोटो भेजे मिलेगा इनाम पढे खबर

    Bhilwara news । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की लाइट बंद करके दीपक ,मोमबत्ती, मोबाइल की टॉर्च चलाने का आग्रह किया गया है । इसी के तहत अपना संस्थान ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित कर रही है ,इस दिन रात्रि को अपने परिवार का फोटो खींचकर जिसमें दीपक, मोमबत्ती ,मोबाइल की टॉर्च से रोशनी करके अपना फोटो *अपना संस्थान* के फेसबुक पेज पर अपना नाम, मोबाइल नंबर लिखकर फोटो भेजना है।

    अपना संस्थान के मीडिया प्रभारी संजय लढा ने यह जानकारी देते हुए बताया की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। फोटो 6 अप्रैल रात्रि 12:00 बजे तक भेज सकेंगे।

  • Tonk / संकट की घड़ी में सबसे बड़ी देश भक्ति घरों में रहना है -सचिन पायलट

    Tonk / संकट की घड़ी में सबसे बड़ी देश भक्ति घरों में रहना है -सचिन पायलट

    Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज टोंक पहुचे। कोरोना को लेकर जिले के हालातों का जायज़ा लिया। ज़िला कलक्टर के के शर्मा व एसपी आदर्श सिधु व मेडिकल अधिकारियों से चर्चा की। सचिन पायलट ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली।साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम सम्बन्धी प्रयासों की समीक्षा की ।

    इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमे मिल जुलकर एक साथ लड़ना है। कोरोना से लड़ रहे वॉरियर्स का सम्मान करें। क्योंकि ये अपनी जान पर खेलकर हमे बचाने का प्रयास कर रहे है। सरकार व प्रशासन के बताए हुए दिशा निर्देशों का पालन करें। कोरोना वाइरस को हराने के लिए हमे अपने आप को घरों में ही रखना है। हम जल्दी ही इस महामारी से निजात पा लेंगे।

    हमे बड़े संयम व अनुशासन से सरकार प्रशासन की औरसे इन कठोर कदमो का पालन करना है। इस बढ़ते हुए संक्रमण को कैसे रोक सकते है, इसके लिए कर्फ्यू पहला कदम है। सब लोग इसमें सहयोग भी कर रहे है। अगर कही कोई दिक्कत भी आ रही है तो समझाइश के बाद मामले को निबटा रहे है।

    प्रशासन, पुलिस विभाग व मेडिकल अधिकारी दिन रात काम मे लगे है। सबसे बड़ी देश भक्ति अगर दिखानी है तो लोग अपने घरों में ही रहे। तभी कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोक पाने में सफल होंगे। सरकार की और से सभी सुविधा दी जा रही है। टोंक में भी किसी तरह की कोई कमी नही आने दी जाएगी।

    बैठक में टोंक जिला कलेक्टर केके शर्मा, अजमेर IG हवा सिंह घुमरिया ,टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ,टोंक नगर परिषद सभापति अली अहमद मौजूद रहे ।

     

  • Bhilwara / कोरोना वायरस-ड्यूटी करने से मना करने पर दो कार्मिक एपीओ

    Bhilwara / कोरोना वायरस-ड्यूटी करने से मना करने पर दो कार्मिक एपीओ

    Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर सभी सरकारी सभी कार्मिक अपनी ड्यूटी मुश्तैदी से कर रहे है ऐसे मे कोरोना के डर से अपनी ड्यूटी करने से मना करने पर दो कार्मिकों को एपीओ कर दिया गया है।

    डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने बताया की रायता की एक महिला के आज पोजिटिव आने पर उस महिला के एरिया मे छिडकाव के दिए वहां स्थित पीएचसी केन्द्र के दो कार्मिकों एमपी डब्ल्यू दुर्गा शकंर सोनी तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नूर मोहम्मद की ड्यूटी लगाई लेकिन दोनो ने दोनो ने कोरोना होने की बात कहकर ड्यूटी करने से मना कर दिया इस पर तत्काल प्रभाव से दोनो को एपीओ कर दिया ।

  • Tonk / डिप्टी सीएम पायलट टोंक पहुंचे,सर्किट हाउस में ले रहे अधिकारियों की बैठक

    Tonk / डिप्टी सीएम पायलट टोंक पहुंचे,सर्किट हाउस में ले रहे अधिकारियों की बैठक

    Tonk news(रोशन शर्मा)।डिप्टी सीएम व टोंक विधायक सचिन पायलट आज अचानक टोंक पहुचे जिन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली।साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम सम्बन्धी प्रयासों की समीक्षा कर रहे है।

  • देवली : मरकज से आने की अफवाह पर हड़कंप, स्क्रीनिंग के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस

    देवली : मरकज से आने की अफवाह पर हड़कंप, स्क्रीनिंग के बाद प्रशासन ने ली राहत की सांस

    Deoli News : देवली में शनिवार को एक मकान में मरकज से आए लोगों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया। वही शहर में भय व्याप्त हो गया। बाद में पुलिस व चिकित्सा टीम ने उक्त मकान में पहुंच कर लोगों की स्क्रीनिंग की। जिसमें सभी स्वस्थ पाएं गया। तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली।

    जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड नंबर 9 में एक मकान में मरकज से आए कुछ लोगों के छुपे होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस व चिकित्सा विभाग की टीम डॉक्टर राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में वार्ड नंबर 9 पहुंची। जहां उक्त सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई। जिसमें सभी लोग सामान्य पाए गए। तब जाकर पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली। जानकारी के अनुसार परिवार की दो महिलाएं 19 मार्च को चौथ का बरवाड़ा व टोडारायसिंह से देवली आई थी। इधर सर्वे विभाग की टीम ने बताया कि उक्त परिवार ने सदस्यों के बाहर से आने की सूचना को छुपाई।

  • Bhilwara / सोनी हॉस्पिटल से डाॅयलिसिस का एमओयू रद्द,एम जी मे डाॅ सरगरा प्रभारी

    Bhilwara / सोनी हॉस्पिटल से डाॅयलिसिस का एमओयू रद्द,एम जी मे डाॅ सरगरा प्रभारी

    Bhilwara news । महात्मा गाँधी अस्पताल की डाॅयलिसिस यूनिट का संचालन के लिए सरकारी स्तर पर भीलवाड़ा के   सोनी  अस्पताल से एक एमओयू हुआ था । कुछ समय तक सोनी अस्पताल ने एमओयू की शर्तो को पालना की लेकिन फिर शर्तो की पालना बंद कर दी बार-बार रिमाइंड करने पर भी ध्यान नही देने पर डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज ने सोनी हॉस्पिटल  से एमओयू रद्द कर दिया और महात्मा गांधी अस्पताल के डाॅ व उपनियत्रंयक डाॅ देवकिशन सरगरा को इस यूनिट का प्रभारी बना यही डाॅयलिसिस शुरू कर दिया है ।

    यह क्या कहते है

    गाँधी अस्पताल के डाॅयलिसिस यूनिट संचालन का एमओयू सोनी  अस्पताल से हुआ था लेकिन एमओयू की शर्तो की पालना नही करने पर एमओयू रद्द कर सरकारी स्तर पर गांधी अस्पताल मे डाॅ देवकिशन सरगरा को इसका प्रभारी बना यहा डाॅयलिसिस शुरू कर दिया है
    डाॅ राजन नंदा
    प्राचार्य मेडिकल कालेज
    भीलवाड़ा

    बागंड व स्वास्तिक हॉस्पिटल के डाॅयलिसिस रोगियों की जांच के बाद उपचार

    बागंड और स्वास्तिक हॉस्पिटल के डाॅयलिसिस रोगियों की कोरोना वायरस की जांच के साथ ही अन्य सभी तरह की जांचे कराने और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उनका डाॅयलिसिस किया जा रहा है तथा महात्मा गांधी अस्पताल मे 9 रोगियो की डाॅयलिसिस सभंव और अभी करीब 20 रोगी डाॅयलिसिस के आ रहे है एसे मे रामस्नेही अस्पताल तथा अरिहन्त हास्पीटल मे भी डाॅयलिसिस किया जा रहा है ।
    डाॅ देवकिशन सरगरा
    उपनियत्रंयक एवं डाॅयलिसिस यूनिट प्रभारी महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा

  • कोरोना वायरस-जमातियों ने मचाया प्रदेश मे कोहराम पोजिटिव का आकंडा दोहरे शतक की और

    कोरोना वायरस-जमातियों ने मचाया प्रदेश मे कोहराम पोजिटिव का आकंडा दोहरे शतक की और

    Jaipur news ।  प्रदेश मे कोरोना ने कोहराम मचा रखा था लीकिन एक सप्ताह के अंदर निजामुद्दीन दिल्ली के तबलीगी जमात से निकले लोगो ने प्रदेश मे जैसे तबाही मचा दी और पोजिटिव रोगायो का आकंडा एकदम बढते हुए दोहरे शतक के निकट पहुंच गया है तथा राजस्थान के 2 जिलो से शुरूआत होकर अब यह तबाही 18 जिलो तक फैल चुकी है। इस वायरस से अब तक राजस्थान मे 4 मौते भी हो चुकी है ।

    राजस्थान मे कोरोना वायरस की स्थिति
    जयपुर– 55
    भीलवाड़ा– 27
    टोंक– 16
    जोधपुर– 17
    चुरू– 10
    झूंनझूनू– 15
    अजमेर—- 05
    अलवर— 05
    उदयपुर– 04
    भरतपुर- 03
    बीकानेर– 03
    बासंवाडा– 02
    प्रतापगढ– 02
    डूगंरपुर– 03
    दौसा- 01
    धोलपुर– 01
    पाली— 01
    सीकर— 01
    इरानी–27
    जमाती– 41
    इटालियन– 02
    कुल — 198 पोजिटिव
    नेगेटिव– 8390

    बीकानेर

    बीकानेर से बड़ी खबर

    कोरोना वायरस से संक्रमित महिला की मौत

    बीकानेर में हुई यह पहली मौत, महिला की मौत के बाद आई पाॅजिटिव रिपोर्ट

    एसपी मेडिकल काॅलेज व पीबीएम अस्पताल प्रशासन हड़बड़ाया

    देररात को ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे महिला के मोहल्ले में

    परिवार 25 रिश्तेदारों को पीबीएम अस्पताल में करवाया गया भर्ती।

    राजस्थान के लिये बुरी खबर

    12 और पॉजिटिव केस सामने आए

    इनमे 8 तबलीगी जमात के

    कुल आंकड़ा 191 हुआ

  • Bhilwara / कोरोना वायरस-भीलवाड़ा मे भाजपा ने लिए 2 हजार परिवार गोद,हर कार्यकर्ता देगे सौ रूपये सहायता

    Bhilwara / कोरोना वायरस-भीलवाड़ा मे भाजपा ने लिए 2 हजार परिवार गोद,हर कार्यकर्ता देगे सौ रूपये सहायता

    Bhilwara news ।  कोरोना वायरस  के कारण  भीलवाड़ा जिले में आई विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष लादूलाल तेली से  भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेताओं ने की चर्चा भीलवाड़ा के हालात जाने

    भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने भीलवाड़ा की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया और कहा कि भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकर्ता इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की लगातार सहायता कर रहे हैं

    भाजपा के भीलवाड़ा जिले के लगभग 1900 बूथ मे प्रत्येक बूथ से कम से कम 10  कार्यकर्ता प्रधानमंत्री राहत कोष में सो रुपए जमा करेंगे

    भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि आज भाजपा जिलाध्यक्ष  लादूलाल तेली से  वीडियो कॉन्फ्रेंस पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे पी नड्डा , केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल राष्ट्रीय महामंत्री संगठन सन्तोष,  भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव , पूर्व मुख्यमंत्री  वसुंधरा राजे ,प्रदेश संगठन प्रभारी अविनाश राय खन्ना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  सतीश  पुनिया , प्रदेश संगठन महामंत्री  चंद्रशेखर  ने भीलवाड़ा जिले मे कोरोना वायरस के कारण विभिन्नन समस्याओं के बारेे में जानकारी ली साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे सहयोग के बारे मे दी जानकारी।

    भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने जिला भाजपा द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासो, एवम 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक  महा कर्फ्यू के दौरान  जरूरतमंद  निर्धन गरीब बेसहारा मजदूर को 2000 परिवारो को 10 दिनों के लिये गोद लेकर   मोदी किट निशुल्क राशन सामग्री वितरण जिला प्रशासन के माध्यम से करने की  जानकारी,  गायों के लिए  चारे की व्यवस्था साथ ही चिकित्सा सुविधा हेतु निशुल्क मास्क सैनिटाइजर साबुन का वितरण आदि के बारे दी जानकारी।केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने  भीलवाड़ा जिले के भाजपा के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ताओ की मेहनत और कार्यो को सराहा

  • कोरोना वायरस- दुनिया मे तबाही 58 हजार के पार मौते,10 लाख संक्रमित

    कोरोना वायरस- दुनिया मे तबाही 58 हजार के पार मौते,10 लाख संक्रमित

    नई दिल्ली । कोरोना वायरस ने दुनियाभर सहित भारत मे जानलेवा तबाही मचा रखी है। इस वायरस से दुनिया भर मे अब तक 58 हजार से ज्यादा लोगों की मौते हो चुकी है और 10 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं ।कोरोना वायरस से इटली में अब तक 14 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है तो वहीं अब अमेरिका में कोरोना से रिकॉर्डतोड़ मौतें हुई हैं।

    अमेरिका में 24 घंटे में 1480 लोगों ने जान गंवाई है तथा भारत मे 24 घंटे मे 16 जाने जा चुकी है और अब तक 3082 पोजिटिव रोगी पाए गए तथा अब तक 68 मौते हो चुकी है । भारत मे पिछले एक सप्ताह मे तेजी से संक्रमित लोगो की संख्या बढी है । राजस्थान मे पिछले 24 घःटे मे एक की मौत हुई तथा 12 पोजिटिव केस आए है ।