Blog

  • Bhilwara / कोरोना वायरस- उपभोक्ता भंडार आटा , दाल सहित 50 सामग्री करेगी वितरण

    Bhilwara / कोरोना वायरस- उपभोक्ता भंडार आटा , दाल सहित 50 सामग्री करेगी वितरण

    Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा शहर मे लगे महा कर्फ्यू के दौरान आमजन तक उनके एरिया मे खाद्य सामग्री उपलब्धता की समुचित व्यवस्था जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट द्वारा उपभोक्ता भंडार के माध्यम से की गई है । उपभोक्ता भंडार के महा प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह खंगारोत ने बताया की भडांर द्वारा शहर मे रोजाना अलग-अलग एरिया मे वाहनो के द्वारा जरूरत की खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है।

    अब कल मगंलवार से आटा,दाल, तेल ,मसाला के अलावा साबून, सर्फ, सेंपू, टूथ पेस्ट ब्रश, नहाने का साबून,, बिस्कूट,, ब्रोनविटा, चायपत्ती, गुड, गर्म मसाले, पापड सहित करीब 50 तरह की जनोपयोगी घरेलू सामग्री का वितरण करेगी ।।खंगारोत ने बताया की रोजाना करीब 10 से 12, वाहनो से यह सामग्री का वितरण होगा ताकी शहरवासियो को घरेलू जरूरत की हर वस्तु इस कठिन घडी मे घर बैठे मिल सके ।

  • कोरोना वायरस- प्रदेश के 22 जिले चपेट मे, जयपुर शतक के नजदीक

    कोरोना वायरस- प्रदेश के 22 जिले चपेट मे, जयपुर शतक के नजदीक

    Jaipur news । कोरोना वायरस ने प्रदेश मे पिछले एक सप्ताह मे जिस तेजी से फैला है इससे आकलंन लगाया जा सकता है की प्रदेश मे आने वाले समय मे स्थिती कही भयावह न हो जाए । यह महामारी प्रदेश के 33 जिलो मे से 22 जिलो मे अपने पैर पसार चुकी है । पदेश की राजधानी हाॅट स्पाट बन गई बै और कोरोना सक्रंमित रोगियों के शतक के बिल्कुल नजदीक पहुंच चुकी है तो प्रदेश तीहरा शतक की और अग्रसर है ।

    यह बात सोचने वाली

    राजस्थान मे जहां पर्यटन स्थल नही है वहां सबसे अधिक कोरोना वायरस के सक्रंमित रोगी निकले है और जो पर्यटन स्थल है वहां जो भी कोरोना वायरस के सक्रंमित रोगी निकले है वह जमाती है या फिर बाहर से लौटे है

    भीलवाड़ा मे सबसे अधिक सेपंलिंग

    कोरोना वायरस को लेकर सेपंलिंग सबसे अधिक भीलवाड़ा मे 2437
    सबसे कम बासंवाडा मे 47 तथा जयपुर मे 1967 है

    राजस्थान मे कोरोना वायरस की स्थिति

    जयपुर– 92
    भीलवाड़ा– 27
    टोंक– 18
    जोधपुर– 20
    चुरू– 10
    झूंनझूनू– 23
    अजमेर—- 05
    अलवर— 05
    उदयपुर– 04
    भरतपुर- 05
    बीकानेर– 10
    बासंवाडा– 02
    प्रतापगढ– 02
    डूगंरपुर– 05
    दौसा- 03
    धोलपुर– 01
    पाली— 02
    सीकर— 01
    कारोली– 01
    नागौर— 01
    कोटा—- 01
    जैसलमेर– 01

  • जहाजपुर:घर घर की छत पर जला चिराग, आमजन मे दिखी उत्सुकता

    जहाजपुर:घर घर की छत पर जला चिराग, आमजन मे दिखी उत्सुकता

    Jahazpur news (आज़ाद नेब) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की थी की आज रात 9:00 बजे घर की सभी लाइट बंद कर घर पर दिया जलाएं मोबाइल की टॉर्च या अन्य किसी साधन से घर की छतों पर उजाला करें।
    इसी के मद्देनजर आज नगर में घर घर की छतों पर चिराग जलते दिखाई दिए। प्रधानमंत्री की अपील को लोगों ने उत्साह पूर्वक आतिशबाजी करते हुए भारत माता की जय और मोदी मोदी के नारों से नगर को गुंजायमान किया।
    इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक देशराज गुर्जर, थानाधिकारी हरिश सांखला मय जाब्ते के गस्त की।

  • Tonk / नवाबी नगरी टोंक में दीयों की जगमगाहट ,हुई भव्य आतिशबाजी

    Tonk / नवाबी नगरी टोंक में दीयों की जगमगाहट ,हुई भव्य आतिशबाजी

    Tonk news (रोशन शर्मा) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अप्रैल को रात 9 बजे नो मिनट लाइट बन्द करके दीया जलाने के आव्हान पर टोंक नवाबी नगरी रोशनी से जगमगा उठी।
    जैसे ही 9 बजे लोगो ने घरों की लाइटों के स्विच ऑफ कर दिए वही घरों की बालकनी व छत पर दीयों की कतारें एक साथ जल उठी।मानो टोंक में दीवाली का पर्व हो।
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 9 मिनट घरों की लाइट बन्द करके कोरोना को हराने के लिए मानो पूरे हिंदुस्तान के साथ टोंकवासी भी मजबूती से खड़े है।

  • Bhilwara / पी एम मोदी का संदेश -अंधेरे मे दीपक, टार्च की रोशनी से जगमगा उठा और आतिशबाजी से गूंज उठा भीलवाड़ा

    Bhilwara / पी एम मोदी का संदेश -अंधेरे मे दीपक, टार्च की रोशनी से जगमगा उठा और आतिशबाजी से गूंज उठा भीलवाड़ा

    Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर दो दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश व अपील पर आज रात 9 बजे लोगो मे जबरदस्त उत्साह देखा गया । पूरा शहर ब्लैक आउट के बाद दीपक और टार्च की रोशनी से जगमगा उठा । आमजन मे उत्साह का अंदिज इसी फे देखते बन रहा था की घडी मे 9 बजने मे अभी 15 मिनट बाकी थे की पुरूष, महिलाएं, युवा और बच्चे सभी घरो की छतो पर बालकनी मे और घरो के बाहर दरवाजों पर खडे हो गए जैसे ही 9 बजे सभी ने अपने -अपने घरो की लाइटेबंद कर दी( ब्लेक आउट) करशदिया और किसी ने दीपक किसी ने टार्च तो किसी ने मोबाइल की टार्च जला दी और शहर देखते-देखते ही पल मे रोशनी से जगमगा उठा ।

    शहर का यह नजारा देखते ही बन रहा था । साथ हक आमजन ने घरो की छथो पर जमकर आतिशबाजी की और जय श्री राम हर हर मोदी के नारो से शहर गूंज उठा ।

  • Tonk / एक और कोरोना पॉजिटीव मिला, टोंक जिले में 18 पॉजिटिव हुए

    Tonk / एक और कोरोना पॉजिटीव मिला, टोंक जिले में 18 पॉजिटिव हुए

    Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में एक और नया कोरोना पॉज़िटिव का मामला सामने आया है। टोंक पीएमओ नविन्द्र पाठक ने बताया कि कल भेजे गए सेम्पल में आज एक जने को और कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है। अब तक ज़िले में कुल 18 पॉज़िटिव के मामले हो गए है। सभी मामले दिल्ली से आए 4 कोरोना पॉजिटीव के संपर्क में आने वाले बताए जा रहे है।

    गौरतलब है कि 1 अप्रेल तक टोंक में कोई भी कोरोना पॉज़िटिव नही था। 3 दिन मे लगातार कोरोना पॉज़िटिव मिलने का ग्राफ बढ़ रहा है। कल भी एक कोरोना पॉज़िटिव मिला था। लोगो से अपील है कि वो ज्यादा से ज्यादा सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखे। घरों में ही रहे। सरकार व प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें।

  • देवली : नासिरदा क्षेत्र में वृद्ध का शव मिला

    देवली : नासिरदा क्षेत्र में वृद्ध का शव मिला

    Deoli News : नासिरदा क्षेत्र में शनिवार शाम एक वृद्ध का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी मच गई। सूचना पर नासिरदा चौकी पुलिस ने शव को देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

    पुलिस के अनुसार मृतक रघुनाथपुरा निवासी हरनाथ धाकड़ (60) शाम 6 बजे करीब शौच के लिए निकला था। इस बीच उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसकी बाद में मौत हो गई। सूचना पर चौकी प्रभारी राजेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे। बाद में शव का रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुर्पुद कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार वृद्ध की मौत ह्दयघात से हुई है।

     

  • Bhilwara / भीलवाड़ा मे कोरोना वायरस की जांच, करना पडेगा अभी और इंतज़ार

    Bhilwara / भीलवाड़ा मे कोरोना वायरस की जांच, करना पडेगा अभी और इंतज़ार

    Bhilwara news । कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा के लिए एक और राहत भरी खबर है की शीघ्र सभंवतया इस सप्ताह से मेडिकल कालेज में ही कोरोना वायरस की जांच शुरू हो जाएगी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा के कोरोना वायरस का हाॅट स्पाट बनने पर तथा जांच रिपोर्ट मे देरी होने से भीलवाड़ा मे ही कोरोना की जांच के लिए बजट आवंटित किया था इसकी पूरी तैयारी चल रही थी वह लैब बन गई है ।

    अब मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए इंस्टॉल की जा रही रीयल टाईम पीसीआर मशीन टेस्टिंग लेब संभवतया इसी सप्ताह से काम शुरू कर देगी मशीन बीती रात भीलवाड़ा पहुंची है । मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा.राजन नंदा ने बताया कि पूना स्थित आईसीएमआर को कल स्वीकृति के लिए मेल कर दिया गया है और वहा से स्वीकृत मिलने के बाद ही जांच शुरू हो पाएगी ।

    कंपनी के विक्रम शेखावत ने बताया कि आम तौर पर इस काम में एक महीने का समय लगता है।भीलवाड़ा में इसे युद्धस्तर पर लगाने के प्रयास किए गए हैं।इस जांच मशीन से एक घंटे में 32स्वॉब टेस्ट हो सकेंगे।पीसीआर मशीन से गले,श्वास नली के तरल से सभी इंफ्लुएंजा,एच1एन1 टेस्ट भी हो सकेंगे। विदित है कि अब थक भीलवाड़ा सें जांच हेतु ये सेम्पल जयपुर भिजवाए जा रहे थे।जहां से रिपोर्ट में तीन चार दिन लग रहे थे।

    यह क्या कहते है

    पूना स्थित आईसीएमआर की स्वीकृति के बाद ही जांच प्रक्रिया शुरू हो पाएगी । जांच के प्रशिक्षण के लिए दो चिकित्सको को आज जयपुर भेजा गया है ।
    डाॅ राजन नंदा
    प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा

  • Bhilwara / कोरोना वायरस रोकथाम मे भीलवाड़ा बना देश मे माॅडल,कलेक्टर व प्रयासो की केन्द्र ने की तारीफ

    Bhilwara / कोरोना वायरस रोकथाम मे भीलवाड़ा बना देश मे माॅडल,कलेक्टर व प्रयासो की केन्द्र ने की तारीफ

    Bhilwara news । कोरोना महामारी की रोकथाम और नियंत्राण के लिए जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट के नेतृत्व में जिले में उठाये गए कदमों की भारत सरकार के केबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सराहना की है। रविवार को देशभर के मुख्य सचिवों व चुनिंदा जिलों के कलक्टर के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान उन्होंने भीलवाड़ा को पूरे देश के लिए आदर्श बताया।

    केबिनेट सचिव ने कहा कि जिस् प्रकार से भीलवाड़ा प्रशासन ने त्वरित निर्णय लेते हुए कोरोना संक्रमण पर नियंत्राण में सफलता हासिल की है वह न केवल काबिले तारीफ है बल्कि देश के अन्य जिलों के लिए एक मिसाल है। भीलवाड़ा कलक्टर ने नेतृत्व की मिसाल पेश करते हुए पूरी मशीनरी का बेहतर उपयोग किया। वर्तमान में देश के 223 जिलों में कोरोना पैर पसार चुका है। भीलवाड़ा की तर्ज पर कड़े और जरूरी कदम उठा कर कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।

    उन्होंने कर्फ्यू और आल डाउन के दौरान भीलवाड़ा प्रशासन द्वारा आमजन तक आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु की गई व्यवस्थाओं को भी अनुकरणीय बताया। पहला केस सामने आते ही जिले को आइसोलेट करने के जिला प्रशासन के फैसले को उन्होंने निर्णायक कदम बताया।
    इससे पूर्व वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान जिला कलक्टर भट्ट ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व नियंत्राण के लिए अभी तक उठाये गए कदम और की गई व्यवस्थाओं के बारे में प्रेजेंटशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंस से जुड़े देशभर के अधिकारियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रा में किये गए सर्वे के तरीके, ग्राम से लेकर ब्लाॅक स्तर पर लगाये गए करना फाइटर व कोरोना कैप्टन की कार्य प्रणाली, संस्थागत क्वारन्टीन, जांच के नमूने लेने सहित अन्य बिंदुओं पर जिले में अब तक कि गई कार्यवाही को विस्तारपूर्वक बताया।

    जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, एडीएम सिटी नरेंद्र कुमार, एमजीएच के पीएमओ डाॅ. अरुण गौड़, मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डाॅ. राजन नंदा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान, नगर परिषद आयुक्त एनएल मीणा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Bhilwara / भीलवाड़ा शहर मे कल इन स्थानो पर मिलेगी सब्जी व फ्रूट

    Bhilwara / भीलवाड़ा शहर मे कल इन स्थानो पर मिलेगी सब्जी व फ्रूट

    Bhilwara news ।कोरोना वायरस को लेकर शहर मे जारी महा कर्फ्यू केषदौरान जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक खाद्य सामग्री तथा सब्जी व फ्रूट की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है ।

    कृषि उपज मंडी सचाव महिपाल सिंह ने बताया की भीलवाड़ा शहर के वार्ड संख्या 19 से लेकर वार्ड संख्या 50 तक मे सब्जी व फ्रूट की आपूर्ति की व्यवस्था रहेगी । उन्होंने बताया की भीलवाड़ा यह वितरण सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर होगी अगर कोई इसकी पालना नही करेग तो वहां वितरण व्यवस्था नही होंगी

  • देवली : सांसद जौनापुरिया ने चिकित्सकों के पैर छूकर का जताया आभार, राशन सामग्री का वितरण किया

    देवली : सांसद जौनापुरिया ने चिकित्सकों के पैर छूकर का जताया आभार, राशन सामग्री का वितरण किया

    Deoli News : टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने शहर के कई मोहल्लों में घूम कर जरूरतमंद परिवारों को सूखी राशन सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संकट के दौरान सजगता के साथ रहने की बातें भी बताई।

    उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विपत्ति के इस समय में हम सभी को आपस में मिलकर इस महामारी का सामना करना है। जोनापुरिया ने करीब 300 परिवारों को सूखे राशन के किट वितरित किए। पूर्व महामंत्री घनश्याम गौतम ने बताया कि इससे पहले जोनापुरिया ने राजकीय चिकित्सालय में पहुंचकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में अपनी जान जोखिम में डाल रहे चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मी, स्टाफ, नर्सेज के चरण स्पर्श कर नतमस्तक होकर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान जोनापुरिया के साथ जिला अध्यक्ष राजेंद्र पराणा, महामंत्री नरेश बंसल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत, पालिका अध्यक्ष रेखा जैन, उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, शिवजी राम प्रतिहार, संजय जैन, राकेश ओसवाल संजय सिंघल, मुकेश सिंघल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

     

     

  • Jaipur / कोरोना वायरस- एसएमएस मेडिकल कालेज केंटीन का नौकर पोजिटिव , केंटीन सीज मचा हडकंप

    Jaipur / कोरोना वायरस- एसएमएस मेडिकल कालेज केंटीन का नौकर पोजिटिव , केंटीन सीज मचा हडकंप

    Jaipur news । कोरोना वायरस(COVID-19) ने पूरे प्रदेश मे पिछले एक सप्ताह मे जबदस्त कोहराम मचा दिया है और राजस्थान की राजधानी जयपुर अब कोरोना का हाॅट स्पाट बन गया है । राजधानी जयपुर से अब तकसकी सबसे चौंकाने वाली खबर यह है की मेडिकल कालेज की कैंटिन का संचालक निकला कोरोना पोजिटिव । प्रशासन ने कैंटिन सीज इस घटना से हडंकप मच गया है ।

    सूत्रो के अनुसार  प्रदेश के फबसे बडा सरकारी  सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के कैंटीन संचालकसको कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद कैंटिन को सीज कर दिया गया है । मेडिकल कॉलेज कैंटीन से सभी डॉक्टर और स्टूडेंट्स ले रहे खाने पीने का सामान वहीं बैठकर कुछ करते थे नाश्ता, प्रिंसिपल से लेकर स्टाफ तक भी करता था कैंटीन का चाय नाश्ता । अब सब मे हडकंप मच गया है ।

    प्रशासन हाई अलर्ट मोड मे आ गया हैकोरोना वायरस ने पूरे प्रदेश मे पिछले एक सप्ताह मे जबदस्त कोहराम मचा दिया है और राजस्थान की राजधानी जयपुर अब कोरोना का हाॅट स्पाट बन गया है । राजधानी जयपुर से अब तक की सबसे चौंकाने वाली खबर यह है की मेडिकल कालेज की कैंटिन का नौकर निकला कोरोना पोजिटिव । प्रशासन ने कैंटिन सीज इस घटना से हडंकप मच गया है । सूत्रो के अनुसार प्रदेश के फबसे बडा सरकारी SMS मेडिकल कॉलेज के कैंटीन मे बर्तन साफ करने वाला सफाई करने वाले नौकर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद कैंटिन को सीज कर दिया गया है । मेडिकल कॉलेज कैंटीन से सभी डॉक्टर और स्टूडेंट्स ले रहे खाने पीने का सामान,वहीं बैठकर कुछ करते थे नाश्ता,प्रिंसिपल से लेकर स्टाफ तक भी करता था कैंटीन का चाय नाश्ता । अब सब मे हडकंप मच गया है । प्रशासन हाई अलर्ट मोड मे आ गया है केटींन के सभी स्टाफ संचालक सहात अन्य सभी की स्कैनिंग की जा रही है ।

  • कोरोना वायरस-क्वारंटीन मजदूर ने की आत्महत्या

    कोरोना वायरस-क्वारंटीन मजदूर ने की आत्महत्या

    Udaipur news । कोरोना वायरस को लेकर आमजन इतना खौफजदा है इसका प्रत्यक्ष मामला आज झीलो की नगरी मे घटित हुआ जब क्वारेन्टीन में रह रहे मजदूर युवक ने खुदकुशी कर ली ।

    सूत्रो के अनुसार यह युवक यूपी का रहने वाला है । डबोक इलाके में स्थित गीताजंली इंस्टीट्यूट मे बने क्वारंटीन वार्ड मे 187 मजदूरों को कर रखा था क्वारनटाइन । घटना की सूचना मिलते ही डबोक पुलिस मौके पर पहुची ।

  • Bhilwara/ कोरोना वायरस- भीलवाड़ा मे लगा ब्रेक इसी सप्ताह 5 और पोजिटिव रोगी कोरोना फ्री होकर घर लौटेंगे

    Bhilwara/ कोरोना वायरस- भीलवाड़ा मे लगा ब्रेक इसी सप्ताह 5 और पोजिटिव रोगी कोरोना फ्री होकर घर लौटेंगे

    Bhilwara news ।  कोरोना वायरस को लेकर भीलवाड़ा मे पिछले 7 दिनो से एक पोजिटिव रोगी को छोडकर सुखद खबर है और अब भीलवाड़ा धीरे-धीरे सुधार की और बढ रहा है । चिकित्सा विभाग की टीम व प्रशासन तथा आमजन के सहयोग से कोरोना वायरस के भीलवाड़ा मे फैलने पर ब्रेक लगा है । महात्मा गांधी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड मे भर्ती 5 और पोजिटिव रोगी कोरोना फ्री होकर इसी आने वाले सप्ताह मे अपना घर लौट जाऐंगे ।

    भीलवाड़ा की वर्तमान स्थिति
    कुल पोजिटिव-27
    एम जी मे भर्ती पोजिटिव- 10

    एम जी मे भर्ती पोजिटिव-(10 मे से 5 की दो बार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तीसरी जांच गई हुई है इसी सप्ताह रिपोर्ट आ जाऐगी) 5 जनो की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो फिर पोजिटिव रोगी बचेंगे – 5

    तीन बार नेगेटिव छुट्टी-11
    जयपुर मे भर्ती- 4 ( सभी दो बार नेगेटिव)
    कोरोना से मौत – 2

  • सरकारी व निजी स्कूलों के विधार्थियों को मिल सकती राहत पढे पूरी खबर

    सरकारी व निजी स्कूलों के विधार्थियों को मिल सकती राहत पढे पूरी खबर

    Bikaner news। कोरोना वायरस के कोहराम के बीच प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलो के विधार्थियों को सरकार की और से राहत और सौगात मिल सकथी है । सूत्रो के अनुसार पूरे देश मे लाॅकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक स्कूलो मे अवकाश है इससे पढाई नही होने के साथ ही कोर्स भी पूरा नही हो सकता साथ ही नया शैक्षणिक सत्र भी समय पर हो ऐसे कई बिन्दुओ को ध्यान मे रखते हुए तथा सीबीएससी द्वारा लिया गया निर्णय की कक्षा 1 से 8 तथा कक्षा 9 व कक्षा 11 के विधार्थियों को अगली कक्षाओ मे प्रवेश दिया जाएगा तथा 10 व 12 वी बोर्ड की परीक्षाएं होगी ।

    इसी तर्ज पर राजस्थान सरकार भी माध्यमिक/ प्रारंभिक मे कक्षा 1 से 8 वी तक तथा कक्षा 9 व 11 के विधार्थियों को नये सत्र से अगलो कक्षाओ मे प्रवेश देने पर विचार कर रही है तथा 10 वी और12 वी बोर्ड की परीक्षाएं होगी इसके लिए विधार्थियों तैयार रहे । सूत्रो ने बताया की सरकार द्वारा यह निर्णय लाॅकडाउन की समयावधि 14 के बाद लिया जा सकता है ।