
सरोली मोड़
शिवशंकर माली
शिव पब्लिक स्कूल में 2018-19 की 5,10,12 कला व विज्ञान वर्ग की बोर्ड प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजन किया गया। प्रबन्ध निदेशक पवन माहेशवरी ने बताया कि 12 विज्ञान वर्ग में प्रियांशी चैधरी ने 93 प्रतिशत नेहा चैधरी ने P.C.M 95.33, गरिमा शर्मा ने 90.20, सुमन स्वर्णकार 89.20,नीतू सैनी ने 88.20,संजय माली 88.20,अरविन्द पारीक 87.40 तथा रश्मी मीणा 86.00 व कला वर्ग में नीतू चैधरी 86.80,कविता चैधरी 84.40 मनीषा गुर्जर 83.60 तथा 10वी बोर्ड में दूनी तहसील में सर्वाधिक अंक प्राप्तकर्ता गणेश कुमार सैनी 92.33 तथा अजय बराला 89.00 धीरज चैधरी 86.33 व आदित्य कुमार दाधीच 86.33 तथा 5वीं बोर्ड में 37 छात्र-छात्राओं के A+,A ग्रेड प्राप्त होने पर तथा 12 विज्ञान वर्ग में 95 तथा 12 कला वर्ग में 96 व 10वीं बोर्ड में 51 छात्र-छात्राओं के प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होने पर शाला परिवार द्वारा छात्र-छात्राओं,विषय विषेशज्ञो तथा अभिभावको का तिलक,माला,दूपट्टा,मैडल,ट्राॅफी द्वारा विषाल व भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया .
पूरे विद्यालय परिवार में मुंह मीठा कर तथा अतिशबाजी कर खुशियाँ मनाई गई। इस अवसर पर प्रतिभाओं ने अपनी सफलता का श्रेय निदेशक महोदय के मार्गदर्शन तथा प्रेरणादायी मोटिवेशन गुरूजनो का सहयोग तथा माता-पिता के आशीर्वाद को बताते हुए निरतंर स्वाध्याय को अपनी सफलता का राज बताया है।
सभी बोर्ड कक्षाओं व संकायो के छात्र-छात्राओं द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर अभिभावको के साथ-साथ निदेशक शिवजी लाल चैधरी प्रबन्ध निदेशक पवन माहेशवरी डाॅ.अल्का सक्सेना,डाॅ.शकुन्तला जैन ,प्रधानाचार्य बी.एल.राव,भंवर लाल गुर्जर,ऋषपाल गुर्जर,माधो लाल मेहरा,रमेश सोनी,कान्हाराम जाट,राकेश वर्मा ,सूरज वर्मा,विकास काबरा,सुरेन्द्र जांगिड़,मुकेश चैधरी,अनिल शर्मा,राजेन्द्र शर्मा,रमेश शेरवाल,अशोक जैन,राजेश सैनी,नौरत नामा,राजेश वर्मा,राजेश मेहरा,महावीर गुर्जर,जुनेरा हसनी,दीक्षा जैन,अनुराधा पारासर,हनुमान सिंह चैहान,विजय सिंह मीणा,पप्पू माली,अवधेश गौतम,अमित शर्मा,महेन्द्र मीणा,पूरे विद्यालय परिवार के साथ-साथ छात्र-छात्राओं अभिभावको व क्षैत्रवासियों में खुशी का माहौल है।