एक बार फिर से क्योंकि सास भी कभी बहू थी…’ टीवी सीरियल धूम मचा को तैयार

Reporters Dainik Reporters
12 Min Read

टीवी की दुनिया का एक ऐसा एतिहासिक शो है,क्योंकि सास भी कभी बहू थी…’ (kyoki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)टीवी की दुनिया का एक ऐसा एतिहासिक शो (Historical show) है, जिसकी पॉपुलैरिटी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

टीवी पर सबसे लंबा चलने वाला ये पहला शो था. साल 2000 से 2008 तक इस शो ने टीवी की दुनिया में राज किया. एक ज्वॉइंट फैमिली (Joint family) के खूबसूरत रिश्तों पर आधारित इस शो की कहानी ने हर देशवासी के दिल में खास जगह बनाई. अब ये सीरियल एक बार फिर वापसी कर रहा है.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी…’ के सफर से दोबारा जुड़ने का मौका

यकीनन ये खबर सुनकर कई फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे होंगे, क्योंकि तुलसी विरानी एक बार फिर से आपकी जिंदगी में दस्तक देकर नई पीढ़ी से भी रूबरू होने वाली हैं.

एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल  (Social media handle) पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर (Promo video share) करके फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर (Good News Share) की है.

एकता ने प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा- इस प्रोमो की एक झलक देखकर ही सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं. आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे हर वो पल याद आ जाता है, जिसने इस शो को सबसे ज्यादा प्यार मिलने वाला शो बनाया. उसी प्यार के साथ जुड़िए इस सफर से दोबारा.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी…’ का रिपीट टेलीकास्ट कल यानि 16 फरवरी 2022 बुधवार से आप सभी स्टार प्लस चैनल पर देख सकेंगे. ये शो हर शाम 5 बजे टेलीकास्ट होगा.

इतने सालों बाद शो के प्रोमो को देखने के बाद एकता कपूर ने अपनी फीलिंग्स का इजहार तो कर दिया है. लेकिन अब उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलसी विरानी यानि स्मृति ईरानी और रोनित रॉय से भी पूछा है कि उन्हें शो का प्रोमो एक बार फिर देखने बाद कैसा फील हो रहा है.

एकता ने अपने कैप्शन में स्मति ईरानी और रोनित रॉय को टैग करके लिखा- इतने सालों के बाद ये प्रोमो देखकर आपको कैसा महसूस हुआ?

खुशी से झूम रहे फैंस शो के दोबारा आने की खबर सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- Wowwww, यादें ताजा हो गईं एकता. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये एक ऐसा सीरियल है, जिसे पूरा देश देखता था. एक और यूजर ने लिखा- प्लीज इसका पार्ट 2 शुरू करो.

टीवी इंडस्ट्री का आयकॉनिक चेहरा स्मृति ईरानी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का एक जाना-माना नाम रही हैं.

तुलसी के इनके किरदार ने दुनियाभर में नाम कमाया है. इस समय स्मृति ईरानी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में बतौर यूनियन टेक्सटाइल मिनिस्टर के रूप में कार्यरत हैं.

अपारा मेहता ने सीरियल में सविता मनसुख विरानी की भूमिका अदा की थी. मिहीर की मां का रोल इन्होंने ही निभाया था. छोटे पर्दे पर अपारा ने कई शोज किए, जिसमें ‘परिवार’ और ‘हमारी सास लीला’ शामिल रहे. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में यह कैमियो रोल अदा करती नजर आई थीं. आखिरी बार इन्हें ‘सरगम की साढ़े साती’ में केतकी की भूमिका में देखा गया था.

हितेन तेजवानी ने सीरियल में करण विरानी की भूमिका अदा की थी. इन्होंने शो में निगेटिव किरदार निभाया था. शो में इनकी नंदिनी से शादी हो जाती है जो अब इनकी रियल लाइफ वाइफ भी हैं. हितेन को आखिरी बार वेब सीरीज ‘तंडाव’ में अजय के रूप में देखा गया था.

अमर उपाध्याय ने शो में मिहीर विरानी का किरदार अदा किया था. एक्टर ने शो को बीच में ही अलविदा कह दिया था. अमर उस समय फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे.

फिल्मों में इनका काम बन नहीं पाया, इसलिए टीवी इंडस्ट्री की और रुख किया. ‘बिग बॉस 5’ में अमर बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. आजकल यह ‘मोल्लकी’ में लीड एक्टर के रूप में दिखाई दे रहे हैं.

जया भट्टाचार्या ने सीरियल में पायल मेहरा का निगेटिव रोल अदा किया था. सीरियल के प्लॉट के बारे में बात करें तो पायल की शादी मिहीर से होने वाली होती है, लेकिन वह तुलसी से शादी कर लेते हैं. सालों बाद पायल सीरियल में वैंप बनकर आती हैं जो विरानी परिवार से बदला लेती दिखाई देती हैं. जया को आखिरी बार ‘थपकी प्यार की’ में देखा गया था.

मंदिरा बेदी ने डॉ. मंदिरा कपाड़िया की भूमिका इस शो में निभाई थी. शो में मंदिरा शादीशुदा मिहीर को प्यार कर बैठती हैं और इनका एक बेटा भी हो जाता है. साल 2001 से 2003 तक मंदिरा इस सीरियल का हिस्सा रहीं. आखिरी बार मंदिरा बेदी को ‘सिक्स’ और ‘कुबूल है 2.0’ में देखा गया था.

जिसकी पॉपुलैरिटी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. टीवी पर सबसे लंबा चलने वाला ये पहला शो था. साल 2000 से 2008 तक इस शो ने टीवी की दुनिया में राज किया. एक ज्वॉइंट फैमिली के खूबसूरत रिश्तों पर आधारित इस शो की कहानी ने हर देशवासी के दिल में खास जगह बनाई. अब ये सीरियल एक बार फिर वापसी कर रहा है.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी…’ के सफर से दोबारा जुड़ने का मौका

यकीनन ये खबर सुनकर कई फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे होंगे, क्योंकि तुलसी विरानी एक बार फिर से आपकी जिंदगी में दस्तक देकर नई पीढ़ी से भी रूबरू होने वाली हैं.

एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शो का प्रोमो वीडियो शेयर करके फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. एकता ने प्रोमो के साथ कैप्शन में लिखा- इस प्रोमो की एक झलक देखकर ही सारी पुरानी यादें ताजा हो गईं. आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे हर वो पल याद आ जाता है, जिसने इस शो को सबसे ज्यादा प्यार मिलने वाला शो बनाया. उसी प्यार के साथ जुड़िए इस सफर से दोबारा.

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी…’ का रिपीट टेलीकास्ट  यानि 16 फरवरी 2022 बुधवार से आप सभी स्टार प्लस चैनल पर देख सकेंगे. ये शो हर शाम 5 बजे टेलीकास्ट होगा.

इतने सालों बाद शो के प्रोमो को देखने के बाद एकता कपूर ने अपनी फीलिंग्स का इजहार तो कर दिया है. लेकिन अब उन्होंने क्योंकि सास भी कभी बहू थी की तुलसी विरानी यानि स्मृति ईरानी और रोनित रॉय से भी पूछा है कि उन्हें शो का प्रोमो एक बार फिर देखने बाद कैसा फील हो रहा है. एकता ने अपने कैप्शन में स्मति ईरानी और रोनित रॉय को टैग करके लिखा- इतने सालों के बाद ये प्रोमो देखकर आपको कैसा महसूस हुआ?

खुशी से झूम रहे फैंस शो के दोबारा आने की खबर सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- Wowwww, यादें ताजा हो गईं एकता. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये एक ऐसा सीरियल है, जिसे पूरा देश देखता था. एक और यूजर ने लिखा- प्लीज इसका पार्ट 2 शुरू करो.

टीवी इंडस्ट्री का आयकॉनिक चेहरा स्मृति ईरानी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का एक जाना-माना नाम रही हैं. तुलसी के इनके किरदार ने दुनियाभर में नाम कमाया है. इस समय स्मृति ईरानी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में बतौर यूनियन टेक्सटाइल मिनिस्टर के रूप में कार्यरत हैं.

अपारा मेहता ने सीरियल में सविता मनसुख विरानी की भूमिका अदा की थी. मिहीर की मां का रोल इन्होंने ही निभाया था. छोटे पर्दे पर अपारा ने कई शोज किए, जिसमें ‘परिवार’ और ‘हमारी सास लीला’ शामिल रहे. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में यह कैमियो रोल अदा करती नजर आई थीं. आखिरी बार इन्हें ‘सरगम की साढ़े साती’ में केतकी की भूमिका में देखा गया था.

हितेन तेजवानी ने सीरियल में करण विरानी की भूमिका अदा की थी. इन्होंने शो में निगेटिव किरदार निभाया था. शो में इनकी नंदिनी से शादी हो जाती है जो अब इनकी रियल लाइफ वाइफ भी हैं. हितेन को आखिरी बार वेब सीरीज ‘तंडाव’ में अजय के रूप में देखा गया था.

अमर उपाध्याय ने शो में मिहीर विरानी का किरदार अदा किया था. एक्टर ने शो को बीच में ही अलविदा कह दिया था. अमर उस समय फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे. फिल्मों में इनका काम बन नहीं पाया, इसलिए टीवी इंडस्ट्री की और रुख किया. ‘बिग बॉस 5’ में अमर बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे. आजकल यह ‘मोल्लकी’ में लीड एक्टर के रूप में दिखाई दे रहे हैं.

जया भट्टाचार्या ने सीरियल में पायल मेहरा का निगेटिव रोल अदा किया था. सीरियल के प्लॉट के बारे में बात करें तो पायल की शादी मिहीर से होने वाली होती है, लेकिन वह तुलसी से शादी कर लेते हैं. सालों बाद पायल सीरियल में वैंप बनकर आती हैं जो विरानी परिवार से बदला लेती दिखाई देती हैं. जया को आखिरी बार ‘थपकी प्यार की’ में देखा गया था.

मंदिरा बेदी ने डॉ. मंदिरा कपाड़िया की भूमिका इस शो में निभाई थी. शो में मंदिरा शादीशुदा मिहीर को प्यार कर बैठती हैं और इनका एक बेटा भी हो जाता है. साल 2001 से 2003 तक मंदिरा इस सीरियल का हिस्सा रहीं. आखिरी बार मंदिरा बेदी को ‘सिक्स’ और ‘कुबूल है 2.0’ में देखा गया था.

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.