नवाजुद्दीन सिद्द्की अपने गांव सफ़ीपुर पट्टी में नीम के पांच हजार पौधे लगाने के लक्ष्य का शुभारंभ

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्द्की (Nawazuddin Siddiqui) के द्वारा रविवार दोपहर मुज़फ्फरनगर (muzaffarnagar) में बुढ़ाना स्थित अपने गांव सफीपुर पट्टी (Safipur Patti)  में अपने खेतों के चारों और नीम (neem tree) के पांच हजार पौधे लगाने के लक्ष्य का शुभारंभ कर दिया है ।

नवाजुद्दीन सिद्द्की (Nawazuddin Siddiqui) के द्वारा मिशन आक्सीजन अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण ही बेहतर विकल्प है । मिशन आक्सीजन अभियान (mission oxygen Abhiyan) में जहां केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों को शुद्ध पर्यावरण (clean environment) को लेकर जागरूक कर वृक्षारोपण करा रहे है ।

नवाजुद्दीन सिद्द्की ने वृक्षारोपण करने की सराहना पूरे जनपद में की जा रही है । नवाजद्दीन सिद्द्की अपने खेत पर आम किसान की तरह नजर आ रहे थे । सर पर सफ़ेद पगड़ी बांधे नवाजुद्दीन ने मिट्टी खोदकर पहले नीम का पौधा लगाया और फिर पानी दिया ।

नवाजुद्दीन सिद्द्की ने बोले

नवाजुद्दीन सिद्द्की खेत में बनी कुटिया में बैठ जहां उन्होंने अपने कुछ परिचितों से चर्चा की और साथ ही मीडिया रिपोर्टर्स से बातचीत करते हुए बोले नवाजद्दीन सिद्द्की देखिये मुंबई और मुज़फ्फरनगर में बहुत अंतर है । मुंबई मेरी कर्मभूमि है तो मुज़फ्फरनगर मेरी जन्मभूमि है ।

मुंबई में अधिकतर समय में फिल्मों में व्यस्त रहता हूं और जब भी मौका मिलता है तो मैं मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना में अपने गांव लौट आता हूं, रिफ्रेश होने के लिए, क्योंकि मेरे गांव और मेरे खेतों में बहुत सी यादें हैं । यंहा से एनर्जी लेकर जाता हूं और फिर से अपने काम पर लग जाता हूं ।

नवाजुद्दीन सिद्द्की का पांच हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

 

नवाजुद्दीन सिद्द्की ने कहा दो वर्ष पहले मैं और मेरे छोटे भाई फैजुद्दीन ने सोचा था कि, हम मिलकर अपने खेतों पर नीम के पेड़ लगाएंगे. बीच में शूटिंग के लिए बाहर चला गया था ।

पर्यावरण को बचाने के लिए देश का हर व्यक्ति चाहे वो अभिनेता हो या नेता सभी आज पर्यावरण की महत्व को समझते हैं और समय समय पर वृक्षारोपण भी करते रहते हैं । इसलिए मैंने भी आज बुढ़ाना स्थित अपने गांव सफीपुर पट्टी में अपने खेतों के चारों और नीम के पांच हजार पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा है । जिसकी आज शुरुआत हो गयी है ।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.