घर जाने के लिए उत्साहित हैं करीना कपूर खान, शेयर की पाउट सेल्फी

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान जब से सोशल मीडिया पर आई हैं, वह न केवल प्रशंसकों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं, बल्कि वह काफी सक्रिय भी हैं। करीना कपूर अपनी प्रेग्नेंसी के बीच अपनी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ की शूटिंग कर रही थी। अब उन्होंने हाल में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और वह जल्द ही मुंबई वापस आ रही है। करीना कपूर पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में आमिर खान के साथ ‘लाल सिंह चढ्डा’ की शूटिंग कर रही थी। इस दौरान करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ पटौदी पैलेस में रही थी।

गुड़गांव के पटौदी गांव में सैफ अली खान का पुस्तैनी पैलेस हैं।
हाल में पांच महीने की प्रेग्नेंसी का जश्न मनाते हुए करीना कपूर ने इंस्टाग्राम अपनी सेल्फी शेयर की थी। अब करीना कपूर खान ने घर जाने की खुशी में बुधवार को अपने प्रशंसकों के साथ एक शानदार पाउट सेल्फी शेयर की है। करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी पाउट सेल्फी शेयर कर लिखा-‘घर जाने के लिए उत्साहित।’ साथ ही करीना ने दिल वाली दो इमोजी भी शेयर की है।

करीना के इस पोस्ट पर उनकी बड़ी बहन अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपनी प्रतिक्रया दी है और लिखा-‘जल्द वापस आओ…मैंने तम्हें बहुत मिस किया है।’ करीना अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री करीना कपूर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह फैंस के साथ तस्वीर और वीडियो शेयर करती रहती हैं। करीना कपूर ने परिवार के साथ मुंबई में 21 सितंबर को अपना 40वां जन्मदिन मनाया था।

करीना की फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी। फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा’ की शूटिंग पूरी होने के बाद करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ तस्वीर साझा कर लिखा था-‘और हर सफर का एक अंत होता ही है। आज मैंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी कर ली है। मुश्किल वक्त। महामारी, मेरी प्रेग्नेंसी, नर्वसनेस लेकिन किसी भी चीज ने हमारे उस जुनून को रोक नहीं पाया जो हमने सेफ्टी के साथ-साथ शूट किया।’ फिल्म ‘लाल सिंह चढ्डा के अलावा करीना कपूर खान फिल्ममेकर करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आएंगी।  

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम