मुंबई/ कोरोनावायरस संक्रमण में पूरे देश में एक बार फिर कहर बरपा ना शुरू करते हुए चरम पर है कोरोना के कहर से फिल्म इंडस्ट्रीज भी स्तुति नहीं है लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के मुख्य अभिनेता अभिनेत्री सहित और भी कलाकार पॉजिटिव आने से की खबर है ।
कुछ ही दिनों पहले फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग शुरु की गई थी। फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर मुख्य किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं राज मेहता। खबरो के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक समेत चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही टीम के कुछ सदस्यो के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है।
फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर और राज मेहता कोविड- 19 की चपेट में आ गए हैं। जबकि कियारा से जुड़ी फिलहाल कोई खबर नहीं आई है। फिल्म की शूटिंग अब रोक दी गई है। फिल्म की शूटिंग पर जाने से पहले ही पूरी टीम ने कोरोना टेस्ट करवाया था।