
मुंबई/ बॉलीवुड और टी वी इंडस्ट्रीज में आज दूसरी बुरी खबर आई है जब चर्चित टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका लोकप्रिय किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक ( 67) का निधन हो गया ।
वह गले के कैंसर से पीड़ित थे और पिछले साल उनका इसी सिलसिले में ऑपरेशन भी हुआ था। लेकिन वह कैंसर से उबर नहीं पाए और चंद घंटे पहले उनका निधन हो गया। वो मुम्बई के मालाड इलाके में रहते थे।
इससे पहले आज टी वी धारावाहिक जोधा अकबर मे सलीमा बेगम का किरदार निभाने वाली मनीषा यादव(29) का ब्रेन कैंसर से निधन हो गया था ।