लंबे समय से कोरोना महामारी के बाद आपको एंटरटेनमेंट देने के उद्देश्य से “Fukkar Waali Night Hai” Song दर्शकों के बीच आ चुका है. सॉन्ग में Dushyant Pratap Singh, Anuj Gupta और Tanya S. Desai मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. इस गाने को डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह और अनुज गुप्ता ने अपनी मधुर आवाज दी है.
गाने का म्यूजिक Indrani Bhattacharjee द्वारा दिया गया है जबकि लिरिक्स Buddha ने लिखे हैं.
बात अगर गाने की करें तो पार्टी सॉन्ग होने के कारण दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह है. मीडिया से बातचीत में दुष्यंत प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही वे अपनी आगामी दो फिल्मों को लेकर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि दुष्यंत प्रताप सिंह Film The Hundred Bucks का सफल निर्देशन कर चुके हैं अगले महीने उनकी फिल्म “शतरंज” दर्शकों के बीच होगी.