Author: Dr. CHETAN THATHERA

  • भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने पर एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबलो को निलंबित किया

    भरतपुर पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने पर एक हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबलो को निलंबित किया

    Bharatpur News /राजेंद्र जती ।भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल के जेल वार्ड से रात्रि को तीन आरोपी जंगला तोड़कर भाग निकले । इस मामले में मथुरा गेट थाना पर मामला दर्ज किया गया है ।

    एसपी हैदर अली जैदी ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर एक हैड कॉन्स्टेबल कुंवर सिंह एवं चार कांस्टेबलों को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि 13 जून को गढ़ी बाजना थाने के धारा 308 के आरोपी कमल उर्फ कल्ला को एवं 14 जून को रूपबास थाने के मुलजिम थानेश्वर धारा 376 एवं भुसावर थाने के मुलजिम कपिल धारा 376 धारा पोस्को एक्ट के इन आरोपियों को जेल से बीमार होने पर आरबीएम हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था।

    जहां यह हॉस्पिटल के जेल वार्ड में भर्ती थे लेकिन रात्रि को हथकड़ी खोलकर वार्ड का जंगला तोड़कर भाग निकले । इसकी जानकारी सुबह 4:00 बजे मिली। जानकारी मिलने के बाद मथुरा गेट थाना अधिकारी राजेंद्र शर्मा सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा और हालात की जानकारी ली।

    इस मामले में मथुरा गेट थाना पर इन आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है और इन तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाकर भेजी गई है। एसपी जैदी ने बताया कि इस मामले में अस्पताल जेल वार्ड के स्टाफ की लापरवाही होने पर एक हेड कांस्टेबल कुंवर सिंह सहित चार अन्य कांस्टेबलों को निलंबित किया गया है।

  • जहाजपुर:मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैये के चलते चरणबद्ध आंदोलन, कार्य बहिष्कार

    जहाजपुर:मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैये के चलते चरणबद्ध आंदोलन, कार्य बहिष्कार

    जहाजपुर (आज़ाद नेब) पंचायत समिति एवं जिला परिषद द्वारा अविधिक रुप से एवं विभागीय निर्देशों के विपरित कनिष्ठ सहायकों से कराये जा रहे कार्यों के बहिष्कार एवं मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैये के चलते चरणबद्ध आंदोलन
    की सूचना देते हुए विकास अधिकारी संजय मोदी को ज्ञापन सौंपा।
    ज्ञापन मे बताया गया कि पंचायतीराज संस्थाओं में ग्राम पंचायत से जिला परिषद तक पदस्थापित मंत्रालयिक संवर्ग जो कार्मिकों की संख्या 12500 के लिहाज से इन संस्थाओं का सबसे बड़ा कार्मिक समूह है तथा इनके हितों के विरुद्ध ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग एवं वित्त विभाग की पक्षपातपूर्ण नीतियों की तरफ संगठन द्वारा विभाग का ध्यान आकर्षित कराया जाता रहा है।
    विगत तीन वर्षों से विभाग द्वारा जानबूझकर इस संवर्ग की किसी समस्या का निवारण नहीं किये जाने से पंचायती राज संस्थाओं के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी व्यथित है। उनकी कैडर रिव्यू , गृह जिला स्थानान्तरण , तर्कसंगत जॉब चार्ट एवं अन्य मांगों को लम्बे समय से अनसुनी की जा रही है। कनिष्ठ लिपिक 2013 के शेष पदों पर भर्ती की कार्यवाही भी विभाग के नकारात्मक रुख के कारण संपादित नहीं हो पा रही है। मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण संगठन द्वारा चरणबद्ध रुप में दिनांक आठ जून से आंदोलन किये जाने का निर्णय लिया गया है।
    पंचायतीराज संस्थाओं में पंचायत समिति एवं जिला परिषद स्तर पर कनिष्ठ सहायकों को मनरेगा योजना में प्रतिनियुक्ति पर होते हुए भी अन्य योजनाओं के कार्य अविधिक रुप से लिये जा रहे है। कनिष्ठ सहायकों को विभाग के निर्देशों के विपरित उनकी मूल पंचायतों से अधिक पंचायतों का चार्ज दिया जाकर, उन्हे अनावश्यक प्रताड़ित किया जाता रहा है, साथ ही दूसरे समकक्ष कर्मचारी की आई.डी. से कार्य करने हेतु विवश किया जाता है, जबकि यह एक प्रकार से साईबर क्राईम है। आंदोलन के तहत प्रथम चरण में पंचायत समिति एवं जिला परिषदों द्वारा अविधिक एवं विभागीय निर्देशों के विपरित कनिष्ठ सहायकों से कराये जा रहे।
    *इन कार्यों का बहिष्कार किया जायेगा*
    कनिष्ठ सहायकों को महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रतिनियुक्ति पर लगाया हुआ है। ग्राम पंचायतों में कनिष्ठ सहायकों को किसी योजना का कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाता है।
    जबकि अन्य योजनाओं के कार्यों के पेटे कार्यवाहीयों में सहभागी बनाया जाता है । जब कनिष्ठ सहायकों को महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रतिनियुक्ति पर लगाया हुआ है , उनको वेतन महात्मा गांधी नरेगा योजना से आहरित हो रहा है तो विधिक रुप से उनसे अन्य कार्य नहीं करवाये जा सकते । अतः महात्मा गांधी नरेगा योजना में प्रतिनियुक्त कनिष्ठ सहायकों द्वारा इस योजना के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का अन्य विभागीय / अन्य योजनाओं का कार्य नहीं किया जायेगा अर्थात महात्मा गांधी नरेगा योजना के अतिरिक्त समस्त योजनाओं के कार्यों का बहिष्कार किया जायेगा ।
    विभाग द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किये गये है कि एक कनिष्ठ सहायक को एक से अधिक ग्राम पंचायत का चार्ज नहीं दिया जा सकता। कनिष्ठ सहायको को विभागीय निर्देशों के विपरित एक से अधिक पंचायतों का चार्ज दिया जा रहा है। वर्तमान में एक ग्राम पंचायत के फील्ड के कार्यो में भी उसको अपने वेतन से व्यय किया जा रहा है। अन्य पंचायतों में लगाने से वह अपना पूरा वेतन राजकार्य को संपादित करने में ही विविध व्ययों पेटे खर्च नहीं कर सकता। एव अतिरिक्त प्रभार भत्ता स्वीकृत नहीं किये जाने तक दूसरी ग्राम पंचायत का कार्यभार का बहिष्कार किया जायेगा।
    ई – पंचायत के तहत कनिष्ठ सहायक की एस.एस.ओ. आई.डी. वेबपोर्टल पर लिंक नहीं हुई है, न ही उसे पृथकतः कोई कार्यभार आंवटित किया हुआ है। वर्तमान में उसे दूसरे कर्मचारी की एस.एस.ओ. आई.डी. पर उसका पासवर्ड लेकर कार्य करने हेतु दबाव बनाया जा रहा है। उक्त आई.डी./पासवर्ड से विविध भुगतानों की प्राधिकारिता संबंधित कार्मिक के पास है। उक्त आई.डी. / पासवर्ड का उपयोग दूसरे व्यक्ति के द्वारा किया जाना साईबर क्राईम की श्रेणी में आता है। अतः कोई भी कनिष्ठ सहायक किसी अन्य कर्मचारी की आई.डी. / पासवर्ड से किसी भी प्रकार का ऑनलाईन कार्य नहीं करेगा।
    कनिष्ठ सहायकों का कार्यव्यवस्था के नाम पर पदस्थापन बार – बार चैन्ज किया जाता रहा है। एवं मिनिमम ठहराव सुनिश्चित किये बिना के पश्चात कार्यव्यवस्था के नाम पर मुख्यालय परिवर्तित करने / स्थानान्तरण पर पदस्थापित करने संबंधी जारी होने वाले आदेशों का विरोध कर, पालना का बहिष्कार किया जायेगा।
    मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा मनरेगा योजना के कार्यो एवं कोविड -19 जैसी वैश्विक महामारी के तहत समस्त कार्य यथावत अपनी पूर्ण उर्जा से संपादित किये जायेगे परन्तु संगठन के आह्वान पर जिले / ब्लॉक के मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा उक्तानुसार अविधिक एवं विभागीय निर्देशों के विपरित गतिविधियों का बहिष्कार किया जायेगा।

    पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी महासंघ की ओर से ज्ञापन देने में वरिष्ठ सहायक मोहम्मद इरशाद कनिष्ठ सहायक रामराज गुर्जर संरीता मीणा, कविता, शांति लाल मीणा मौजूद रहे।

  • जिन क्षेत्रो मे बजरी पकड़ी गई वहां पर पदस्थापित अधिकारियों के खिलाफ हो कार्यवाही: शिवजीराम मीणा

    जिन क्षेत्रो मे बजरी पकड़ी गई वहां पर पदस्थापित अधिकारियों के खिलाफ हो कार्यवाही: शिवजीराम मीणा

    Jahazpur news (आज़ाद नेब) भाजपा शक्करगढ मण्डल की बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष शैतान सिंह मीणा ने की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शिवजी राम मीणा थे।

    बैठक मे प्रशासन द्वारा विधायक गोपीचंद मीणा के फार्म हाउस पर की गई कार्यवाही उपखण्ड अधिकारी के ड्राइवर कुलदीप शर्मा की मौत की निष्पक्ष जांच व प्रशासन द्वारा किसानो के खाली ट्रैक्टरो को पकडकर किसानो को परेशान किया जा रहा है तथा जिन क्षेत्रो मे बजरी पकड़ी गई वहा पर पदस्थापित अधिकारियो के खिलाफ क्या कार्यवाही की गई तथा उपखण्ड अधिकारी को हटाने हेतु विभिन्न बिन्दुओ पर विचार विमर्श कर आन्दोलन की रूपरेखा तय की गई।

    इस मौके पर पूर्व विधायक शिवजीराम मीणा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ को एकजुट होकर लड़ाई लडनी होगी। इस मौके पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष लाला राम गुर्जर, सत्यनारायण शर्मा, वेदप्रकाश खटीक, रामकुमार मीणा, खेमराज मीणा, भगवान मीणा, सुभाष खेराडा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

  • खैराड़ क्षेत्रिय मीणा समाज का 20वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न,12 जोड़े बने हमसफ़र

    खैराड़ क्षेत्रिय मीणा समाज का 20वां सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न,12 जोड़े बने हमसफ़र

    Jahazpur News (आज़ाद नेब)। मीणा समाज छात्रावास जहाजपुर में 20वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इसमें 12 जोड़े हमसफ़र बने।

    इस वर्ष के मीणा विवाह सम्मेलन हेतु फरवरी, मार्च 2020 में व्यस्क बालक बालिकाओं का विवाह हेतु पंजीयन हो चुका था उनका विवाह प्रशासन को सूचना देकर भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा लोकडाउन में जारी निर्देशों के अनुसार,सोसल डिस्टेंस रखते हुए, मास्क लगाकर,वर पक्ष एवं वधु पक्ष के 3-3 सदस्यों के साथ एक स्थान पर विश्राम,तीन जगह अलग-अलग स्थानों पर दिवा लग्न में फेरे करवाये गये।

    विवाह सम्मेलन में आशिर्वाद देने के लिए शिवजी राम पूर्व प्रधान, राम कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष,राम प्रसाद, अध्यक्ष मीणा समाज, कालूराम अध्यक्ष मीणा समाज विवाह सम्मेलन, लादू लाल, पूर्व कस्टम एवं अध्यक्ष मत्स्य मंदिर समिति धौड़, किशन लाल मीणा पूर्व अध्यक्ष मीणा समाज, गेगा राम पूर्व चेयरमैन, छोटू लाल पूर्व अध्यक्ष विवाह सम्मेलन, कैप्टन सेवा राम कोषाध्यक्ष, रंग लाल उपाध्यक्ष विवाह सम्मेलन, जगदीश फौजी, प्रेम चन्द, बन्ना लाल, रणजीत, अणदी लाल, शैतान सिंह, रामेश्वर लाल, हरि सिंह जी लक्ष्मी पुरा, रामकरण, जगदीश, कजोड़मल, मोहन लाल सेहलादांता, राजेन्द्र, राम राज, जय लाल बोरानी, भंवर लाल, रामकुमार, ओम प्रकाश, घाटी का बाड़ा, भंवर लाल, घनश्याम, भरथरी लाल पांचा का बाड़ा एवं मीणा समाज के प्रमुख महानुभाव पहुंचे।

  • लक्ष्मण मंदिर बाजार में डीपी में लगी आग बड़ा हादसा टला

    लक्ष्मण मंदिर बाजार में डीपी में लगी आग बड़ा हादसा टला

    Bharatpur News ।शहर के लक्ष्मण मंदिर बाजार में मंगलवार दोपहर को बिजली की डीपी में अचानक आग लग जाने अफरा तफरी मच गई,लेकिन दुकानदारों ने अपनी सूझबूझ से समय रहते अग्निशमन यंत्र डिस्ट्रीक्युसन सिलेंडर से आग पर काबू पा लिया और बढ़ा हादसा होने से बच गया।

    स्थानीय कपड़ा व्यापारी अशोक ताम्बी ने बताया कि विजय हनुमानजी मंदिर के बगल में कपड़े के शोरूम जस्ट ब्रांड के पास ही बिजली विभाग की एक डीपी लगी हुई है जिसमें आस पड़ोस के कई दूकानों के बिजली। कनेक्शन की सर्विस लाइन जा रही है आज अचानक दोपहर को इसमें शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।

    आग की लपटें और धुंआ उठता देख भारी संख्या में लोग जमा हो गए और बिजली विभाग,नगर निगम दमकल विभाग और पुलिस को घटना की सूचना दी।दमकल आने से पहले ही दुकानदार ने फायर डिस्ट्रीक्युसन से आग बुझाकर उस पर काबू पा लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।

  • भीलवाड़ा शहर में दो और पाॅजिटिव आए ,आज कुल 3 जने निकले पाॅजिटिव

    भीलवाड़ा शहर में दो और पाॅजिटिव आए ,आज कुल 3 जने निकले पाॅजिटिव

    Bhilwara news । शहर और जिले मे कोरोना पोजिटिव रोगियो के रूक-रूक कर आने का सिलसिला जारी है । अभी एक महिला सहित अःओ जने पाॅजिटिव आए है उनमे शहर से दो जने है ।

    आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया भीलवाड़ा शहर से आर सी व्यास कालोनी के सेक्टर 10डी 4 मे एक युवक (38)जो अहमदाबाद से आया तथा पटेल नगर विस्तार 3/72 से एक युवक(18) जो मुंबई से आया और जिले के सहाडा से एक वृद्धा (75) अपने पोते के साथ सूरत से आई थी रह सभी 14 जून को आए थे और इनके सेपंल लिए जिनकी रिपोर्ट आज पाॅजिटिव आई है ।

    अब भीलवाड़ा मे कोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर 196 हो गई है इनमे से 155 ठीक होकर घर लौट चुके है

  • भीलवाड़ा कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने  वी सी मे दी सी एम गहलोत को जागरूकता अभियान की जानकारी

    भीलवाड़ा कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने वी सी मे दी सी एम गहलोत को जागरूकता अभियान की जानकारी

    Bhilwara news। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों में कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति, रोकथाम व नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मन्त्री रघु शर्मा, मुख्य सचिव, गृह विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उनके साथ मौजूद थे।

    जिला कलक्टर  राजेन्द्र भट्ट ने जिला मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ते हुए जिले की स्थिति से मुख्यमंत्री को विस्तार से अवगत कराया। मुख्यमन्त्री ने 21 जून से प्रारम्भ हो रहे 10 दिन के जागरूकता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसे सफल बनाने का आह्वान किया।

    सीएमएचओ डॉ मुश्ताक खान ने जिले में संक्रमितो की संख्या, जांच, इलाज और अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक श्री हरेंद्र महावर, जिला परिषद सीईओ गोपाल राम बिरदा, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, एडीएम सिटी श एनके राजोरा, एमजी अस्पताल अधीक्षक डॉ अरुण गौड़ कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहे।

  • कोरोना का कहर पत्रकार की मौत

    कोरोना का कहर पत्रकार की मौत

    Karauli News । कोरोना वायरस ने देश और प्रदेश मे कोहराम मचा रखा है । आज पत्रकार जगत के लिए बहुत दुखद खबर है की कोरोना वायरस से एक जुझारू पत्रकार की मौत हो गई है ।
    करौली जिले के हिण्डौन के वरिष्ठ पत्रकार रमेश अग्रवाल की कोरोना से आज मौत हो गई है ।

    बताया जाता है की हिण्डौन में दैनिक न्यूज़पेपर दैनिक निर्भीक राजस्थान के है संपादक थे । अग्रवाल को 14 जून को फोर्टिस अस्पताल जयपुर में भर्ती कराया था जहा आज अस्पताल में दम दिया । सूचना के बाद पत्रकार जगत में शोक की लहर । इस घटना हिण्डौन शहर में सूचना के बाद मचा हड़कम्प मच गया है ।

  • भीलवाड़ा मे मानरेगा बांधों व नहरों के लिए बनी संजीवनी बनी

    भीलवाड़ा मे मानरेगा बांधों व नहरों के लिए बनी संजीवनी बनी

    Bhilwara news । जिले मे मानरेगा बांधो और नहरो के लिए मानो संजीवनी बनी हुई है । सामान्यत बांध जल संरक्षण करने में सबसे महत्तपुर्ण संरचना है । जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार किये गये विभिन्न बांधो की मरम्मत व बांधों पर वृक्षारोपण का कार्य महात्मा गांधी नरेगा योजना से किया जा रहा है ।

    जिले में महत्तवपूर्ण बांध जिनमें मेजा बांध ,गोवटा बांध ,ओराई बांध ,लड़की बांध पर कार्यकारी संस्था जल संसाधन विभाग के माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बांधो की मरम्मत ,सुद्ढीकरण ,वृक्षारोपण कार्यो के साथ साथ बांधों की नहरों का निर्माण ,मरम्मत व सिल्ट क्लीयरेन्स के कार्य करवाये जा रहे है ।

    जिला परिषद के सीईओ ( मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालाराम बिरडा ने यह जानकारी देते हुए बताया की दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की महात्मा गांधी नरेगा योजना से बांधों की मरम्मत व नहरों के साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्मित तालाबों से भी नहरों निकालने का कार्य किया जा रहा है ।

    सीईओ बिरडा ने बताया की राजस्थान राज्य में सिंचाई के लिए अगर देखा जाये तो भीलवाड़ा जिला तालााबों से सर्वाधिक सिंचाई के लिए जाना जाता है । जिलें की हर पंचायत में लगभग छोटे व बडे तालाब उपलब्ध है जो न केवल जल संग्रहण संरचना के रूप में उपयोग लिए जा रहे है अपितु तालाबों से नहरे निकाल कर आस पास के खेतों के लिए सिंचाई कार्य को भी किया जा रहा है। तालाबों से नहरों व धोरों के निर्माण का कार्य कार्यकारी ऐजेन्सी ग्राम पंचायत द्वारा करवाये जा रहे है ।

    पंचायत समिति आसीन्द की ग्राम पंचायत कटार में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत बाकडिया तालाब की नहर व पुलिया निर्माण कार्य किया गया । बाकडिया तालाब से 300 फीट की लम्बाई तक इस नहर का निर्माण कार्य किया गया है । इस नहर के निर्माण से बाकडिया तालाब से नीचे की और लगभग 2 किलोमीटर में खेतो में सिंचाई हो रही है ।

    इस नहरे के निर्माण से 50से 60 किसान परिवार लाभान्वित हुए है । विभिन्न वर्गो के किसानों के खेतों में इस नहर के पानी से सिंचाई हो रही है। नहर से लाभान्वित होने वाले किसान मांगी लाल बलाई का कहना है कि नहर निर्माण से उनकी दोनो फसलों में रबी व खरीफ में सिंचाई हो पा रही है। कार्तिक ,माघषीर्ष व फाल्गुन माह में नहरों के द्वारा 4 से 5 बार खेत में पिलाई हो जाती है। जिससे रबी व खरीफ दोनों ही फसलों में इजाफा हुआ हे। बारीष की देरी के समय ये नहरें सुखती फसलों के लिए संजीवनी बूटी की तरह फसलों को नई जान डाल देती है ।

    पंचायत समिति आसीन्द की ग्राम पंचायत दांतडा में जेठु नाथ के खेत से छोगा जाट के खेत तक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत धोरा निर्माण कार्य किया गया है । किसान जेठु नाथ के अनुसार पूर्व में धोरा कच्चा होने से बिच में टूट जाता था जिससे पानी व्यर्थ होता था और खेत रीते ही रह जाते थे योजनान्तर्गत किये गये।

    नहर निर्माण कार्य से टूट फूट नही होती पानी खेतो तक पंहूच रहा है । इस नहर डेढ किलोमिटर क्षेत्र मे बनाई गई है जिससे आस पास के 30 हैक्टयर में सिंचाई हो रही है तथा आस पास के खेतो मे नवम्बर से फरवरी तक 2 से 3 बार पिलाई हो रही है।

  • भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति को दिया ज्ञापन

    भीलवाड़ा नगर परिषद सभापति को दिया ज्ञापन

    Bhilwara news । शहर के भवानी नगर मे समस्या को लेकर सभापति को ज्ञापन दिया गया । भवानी नगर बोहरों के कब्रिस्तान के पास पंचमुखी मेन रोड पर नाले की की गंदगी से रोड पर पानी भरा रहने से आने जाने वालों को काफी परेशानी होती है कब्रिस्तान के बहार कचरा सफाई की मांग की सभापति  से जल्द से जल्द सफाई कराने की मांग की इसमें समाज सेवी हमीद रंगरेज,रउफ़ नागौरी, आमीन पठान,अकरम कुरैशी,गौस मोहम्मद, बबलू रंगरेज, निगरान शेख, बबलू शाह अनवर अंसारी अन्नू ,आदि वार्ड वासी मौजूद थे

  • भारत-चीन मे विवाद गहराया,एलएसी पर झडप शुरू

    भारत-चीन मे विवाद गहराया,एलएसी पर झडप शुरू

    नई दिल्ली। एलएसी पर भारत चीन के बीच झड़प एक अफसर और 2 सैनिक शहीद गलवान घाटी में हुई झड़प अपुष्ट सूत्रों के अनुसार भारत ने चीन पर जबावी हमला कर दिया है।

  • राजस्थान मे जुलाई के आखरी सप्ताह बाद हो सकते पंचायतों व जिला परिषदों के चुनाव

    राजस्थान मे जुलाई के आखरी सप्ताह बाद हो सकते पंचायतों व जिला परिषदों के चुनाव

    Jaipur News। राजस्थान मे 26 जिलों की शेष रही 3878 ग्राम पंचायतों (गांवो की फरकार चुनने) के लिए चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है । अपुष्ट सूत्रो के अनुसार चुनाव संभवतया जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकते हैं । प्रदेश मे कुल 11,141 ग्राम पंचायतों में से 3878 ग्राम पंचायतों के चुनाव होना बाकी है ।

    प्रदेश मे 10 जून को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन हो चुका है । पहले अंतिम प्रकाशन की तिथि 23 मार्च थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कामकाज प्रभावित होने से इनका अंतिम प्रकाशन नहीं हुआ था।

    इन जिलो मे होंगे चुनाव

    अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बांरा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, चूरू, दौसा, धौलपुर, हनुमानगढ़, जोधपुर, करौली, नागौर, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, पाली, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर जिलों में पंचायतीराज संस्थाओं में शेष पंचायतों के चुनाव होने हैं.

    जिला प्रमुख भी चुने जाऐंगे

    शेष बची ग्राम पंचायतों के साथ ही ग्राम पंचायत चुनाव- 2020 के चौथे चरण के तहत पंचायत समितियों और जिला परिषद के चुनाव भी संपन्न करवाए जा सकते है

  • भीलवाड़ा मे कोरोना पाॅजिटिव का आकंडा दोहरे शतक की और

    भीलवाड़ा मे कोरोना पाॅजिटिव का आकंडा दोहरे शतक की और

    Bhilwara news । जिले मे कोरोना पोजिटिव रोगियो का आकंडा दोहरा शतक लगाने की और अग्रसर है । देर रात को एक और युवक पोजिटिव आया है । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया माण्डलगढ उपखंड के खाचरोल निवासी युवक (35 ) जो पूर्व में टीवी का इलाज ले रहा था ।

    14 जून को उल्टी में खून की शिकायत को लेकर एमजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था और 14 जून को ही सैंपल लिया जो देर रात पोजिटिव आया है। पॉजिटिव आने पर कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया इस तरह अब भीलवाड़ा मेकोरोना पोजिटिव रोगियो की संख्या बढकर कुल 193 पहुंच गई है इनमे से 155 ठीक होकर घर लौट चुके है ।

  • भीलवाड़ा मे 2 बजरी माफिया गिरफ्तार

    भीलवाड़ा मे 2 बजरी माफिया गिरफ्तार

    Bhilwara news ।  बजरी माफियाओ के खिलाफ प्रशासन द्वारा शुरू की की गई कार्यवाही के कार माफियो की मानो कमर टूट गई है तथा पुलिस ने पहली बार धरपकड करते हुए बजरी माफिया गिरफ्तार किया है ।

    बडलियास थाना पुलिस ने बनास नदी से बजरी अवैध खनन कर स्टॉक जमा करने के मामले में आकोला निवासी बनवारी लाल भाट,भेरू लाल भाट को गिरफ्तार किया हैं।खनिज विभाग के फोरमेन दिनेश बोहरा ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बनास नदी से 200 टन अवैध बजरी का खनन करने का मामला पुलिस में दर्ज कराया था।

  • पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग

    पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग

    Bhilwara News। जिले के जहाजपुर में पत्रकारों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने एवं बजरी माफिया द्वारा खटवाड़ा गांव में घर में घुसकर पत्रकार के साथ मारपीट करने के विरोध में प्रेस क्लब भीलवाड़ा ने जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है।

    प्रेस क्लब महासचिव राजेश मेठानी ने बताया कि अध्यक्ष सुखपाल जाट के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में बताया गया 21 मई को जहाजपुर के पत्रकार दिनेश कुमार पत्रिया व देवेन्द्र सिंह राणावत स्वास्ति धाम में बने क्वारेन्टीन सेन्टर में मिली शिकायतों पर जब वो अवलोकन करने पहुंचे तो उन्हें पुरानी तारीखों के बिस्किट मिले व साथ ही प्लास्टिक का उपयोग खानपान में होने पर उन्होंने वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से इस बाबत बातचीत की।

    इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने उन पर शराब पीकर आने व सेन्टर की वस्तुओं को छूने व गाली-गलौच करने का आरोप लगाया जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। अगले ही दिन एक चिकित्सक ने दोनों पत्रकारों के खिलाफ जहाजपुर थाने में मामला दर्ज करा दिया। अध्यक्ष जाट व वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी ने पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर को वस्तुस्थिति अवगत कराया और कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष कराई जाए। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।

    साथ ही प्रेस क्लब ने खटवाड़ा में पत्रकार कैलाश सुखवाल पर बजरी माफिया द्वारा डराने धमकाने तथा मोबाइल छीनने की घटना की भी जांच की मांग की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, सचिव राहुल कौशिक, वरिष्ठ पत्रकार सुशील चोहान, मुरली मनोहर सेन, गोविन्द पायक आदि मौजूद थे।