पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमे की निष्पक्ष जांच की मांग

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News। जिले के जहाजपुर में पत्रकारों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने एवं बजरी माफिया द्वारा खटवाड़ा गांव में घर में घुसकर पत्रकार के साथ मारपीट करने के विरोध में प्रेस क्लब भीलवाड़ा ने जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की है।

प्रेस क्लब महासचिव राजेश मेठानी ने बताया कि अध्यक्ष सुखपाल जाट के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में बताया गया 21 मई को जहाजपुर के पत्रकार दिनेश कुमार पत्रिया व देवेन्द्र सिंह राणावत स्वास्ति धाम में बने क्वारेन्टीन सेन्टर में मिली शिकायतों पर जब वो अवलोकन करने पहुंचे तो उन्हें पुरानी तारीखों के बिस्किट मिले व साथ ही प्लास्टिक का उपयोग खानपान में होने पर उन्होंने वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से इस बाबत बातचीत की।

इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने उन पर शराब पीकर आने व सेन्टर की वस्तुओं को छूने व गाली-गलौच करने का आरोप लगाया जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। अगले ही दिन एक चिकित्सक ने दोनों पत्रकारों के खिलाफ जहाजपुर थाने में मामला दर्ज करा दिया। अध्यक्ष जाट व वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी ने पुलिस अधीक्षक हरेन्द्र महावर को वस्तुस्थिति अवगत कराया और कहा कि मामले की जांच निष्पक्ष कराई जाए। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी।

साथ ही प्रेस क्लब ने खटवाड़ा में पत्रकार कैलाश सुखवाल पर बजरी माफिया द्वारा डराने धमकाने तथा मोबाइल छीनने की घटना की भी जांच की मांग की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, सचिव राहुल कौशिक, वरिष्ठ पत्रकार सुशील चोहान, मुरली मनोहर सेन, गोविन्द पायक आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम