Author: Dr. CHETAN THATHERA

  • सचिन पायलट को पीसीसी चीफ से मिल सकती है मुक्ति , मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

    सचिन पायलट को पीसीसी चीफ से मिल सकती है मुक्ति , मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

    Jaipur News । राज्यसभा के चुनाव के अब कांग्रेस मे बडा उलट-फेर होने के पूरे आसार है कल दिल्ली मे होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक मे राजस्थान के उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट की प्रदेश से छुट्टी हो सकती है और बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है । सूत्रो के अनुसार कल दिल्ली मे सोनिया गांधी की अगुवाई मे होने वाली वर्किंग कमेटी की बैठक मे कई मुद्दो पर चर्चा होगी लेकिन राजस्थान मे कांग्रेस सरकार और सगंठन के बीच चल रही नुरा कुश्ती को लेकर विशेष मंथन होगा । सूत्रो के मुताबिक कल की बैठक मे नये राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का फैसला होगा और इस बार सत्ता और सगंठन मे ताल मेल बना रहे इसको मध्य नज़र रखते हुए नये कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मनोनयन मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की राय को प्राथमिकता दी जाएगी और मन मुताबिक़ तथा गहलोत की पसंद को ध्यान मे रखा जाएगा ।आलाकमान गहलोत से राज्यसभा चुनावो मे मिली जीत से भी काफी खुश है । लेकिन जो घटना क्रम हुआ है उसके अलग मायने भी हो सकते है

    सचिन ने पीसीसी चीफ पर बनाया रिकार्ड

    सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पर लगातार 6 साल 5 माह रहते हुए अब तक लगातार सबसे अधिक पीसीसी चीफ रहने का रिकार्ड बनारा है । सचिन पायलट को आलाकमान राजस्थान से मुक्त कर केन्द्र सगठंन मे बडी जिम्मेदारी दे सकता है ।सूत्रो के अनुसार सचिन को केन्द्रीय सगंठन मे राष्ट्रीय महासचिव या राष्ट्रीय उपाध्यक्ष या राजस्थान की जिम्मेदारी मिलेगी । सचिन को केन्द्रीय आलाकमान से सलाह दी जा रही है की उनका राजनितिक जीवन लंबा है वह धैर्य और सयंम रखे ।

    सचिन पायलट ने केन्द्रीय आलाकमान से सकेत मिलने के बाद आज अपने ट्विटर एकाउंट से प्रोफाइल पिक्चर भी बदल कार ड्राइविंग सीट बैठकर जाते हुए पिक्चर लगा दी है ।इसके कई मायने सामने आ रहे है ।

    https://twitter.com/SachinPilot?s=20

    अब होगी राजनैतिक नियुक्तियां

    कल होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद राजस्थान मे राजनैतिक नियुक्तियां हो सकती है । इस बैठक मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजनैतिक नियुक्तियों केलिए फ्री हैंड मिल सकतीं है या नही इसका फैसला कल की मीटिंग के बाद ही होगा ।

  • निवाई का कोरोना यौद्धा मनीष कुमार चंचल दे रहा है एम्स जोधपुर में सेवा

    निवाई का कोरोना यौद्धा मनीष कुमार चंचल दे रहा है एम्स जोधपुर में सेवा

    Tonk news । वैश्विकी महामारी कोराना वायरस संक्रमण को रोकथाम को लेकर जोधपुर में जारी जंग में टोंक जिले के निवाई का गुदडी का लाल मनीष कुमार चंचल भी अपनी जान की परवाह किये बगैर दिन रात क्वारेंटाईन,आइसोलेशन एवं आईसीयू वार्ड में भर्ती संक्रमित कोरोना रोगियों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए दिन रात एक किये हुए है। ताकि रोगी स्वस्थ एवं निरोगी हो सके ।

    ऐसे कोरोना यौद्धा में शुमार किये जाने वाले मनीष कुमार चंचल पुत्र चंचल कुमार जोधपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान मे नर्सिग ऑफिसर के पद विगत एक सप्ताह से नियमित सेवाऐं दे रहे है। जहां मनीष कुमार चंचल कोरोना संक्रमण की जांच करने के बाद आईसोलेशन वार्ड में भर्ती संक्रमित रोगियों को दवा देने सहित आईसीयू वार्ड में भर्ती रोगियों की तीमारदारी में लगा है।

    नर्सिग ऑफिसर मनीष कुमार चंचल के स्वास्थ्य को लेकर माता -पिता, भाई एवं उसकी धर्म पत्नी कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चिंतित है। मनीष माता पिता एवं परिजनों की कुशलक्षेम जानने के बाद अपनी 6 माह की बेटी हैं जिसे वह प्रतिदिन समय समय विडियों कॉलिंग के जरिये उसे खेलता देखकर खुश रहता है। निवाई आने पर वह कहता है मै पूरी तरह से सुरक्षित हू तथा कोरोना से जंग जीत कर आउंगा ।

  • भीलवाड़ा गांधी अस्पताल का एक और डाॅक्टर निकला पाॅजिटिव,मकान मालिक का परिवार क्वारंटाइन

    भीलवाड़ा गांधी अस्पताल का एक और डाॅक्टर निकला पाॅजिटिव,मकान मालिक का परिवार क्वारंटाइन

    Bhilwara news । शहर मे अब एक बार फिर से कोरोना का कोहराम तेजी से शुरू हो गया है । आज जिले के सबसे बडे महात्मा गांधी अस्पताल के एक और डाॅक्टर पाॅजिटिव निकले । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की शहर मे जिले के सबसे बडे सरकारी महात्मा गांधी अस्पताल के डाॅकटर कान,नाक गला विशेषज्ञ जो dic (डीआईसी) सेंटर में लंबे समय से सैंपलिंग का कार्य कर रहे थे।

    आज अपने आर के कालोनी स्थित किराये के घर जाने के लिए अपनी जांच करवाई जिसमे पॉजिटिव पाए गए है जिंनके कोई लक्षण नही है। इनको आज ही आइसोलेशन में भर्ती किया गया है ।

    डाॅ चावला ने बताया की जिस मकान मे यह डाॅक्टर किराये टर रहते है उस मकान मालिक के 4 सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है । इससे पूर्व एक गांधीअस्पताल के एक डाॅक्टर पहले ही पाॅजिटिव आ चुके है ।।

  • भरतपुर कलक्टर  कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरुकता रैली को हर झण्डी दिखाकर रवाना किया

    भरतपुर कलक्टर कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरुकता रैली को हर झण्डी दिखाकर रवाना किया

     Bharatpur News/ राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर में राज्य सरकार के निर्देश पर चलाये जा रहे कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए 21 से 30 जून तक चलाए जा रहे।  विशेष जागरूकता अभियान के दूसरे दिन सोमवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने मिनी सचिवालय के मुख्य द्वारा से जिला प्रशासन एवं लूपिन फाउण्डेशन के संयुक्त तत्तावधान में आयोजित जागरुकता रैली को हर झण्डी दिखाकर रवाना किया।

    इस बड़ी रैली में भारी संख्या में मौजूद लोग कोरोना बचाव के स्टिकर तख्ती बेनर व अन्य प्रचार सामग्री लेकर चल रहे थे। इस रैली में मुख्य आकर्षण का केंद्र कलाकार थे जोविशेष परिधान में नाचते गाते कोरोना बचाव का सन्देश दे रहे थे। यह रैली कलेक्ट्रेट से शरू होकर बिजलीघर मथुरा गेट होकर शहर के मुख्य बाजारों से होकर लक्ष्मण मंदिर होकर कुम्हेर गेट पहुंची।

    इस  अवसर पर लूपिन  के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजेश गोयल, उपखण्ड अधिकारी संजय गोयल सहित अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य जन एवं आमजन उपस्थित थे।

  • कोरोना वायरस दूसरे और बेहद घातक चरण में 10 गुना खतरनाक – WHO

    कोरोना वायरस दूसरे और बेहद घातक चरण में 10 गुना खतरनाक – WHO

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कोहराम अब और तेजी से तबाही की और अग्रसर हो रहा है इसमे कोई अतिशयोक्ति नहीं की यह तबाही मचा सकता है। डब्ल्यू एच ओ (WHO ) ने एक बार फिर से चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वायरस पहले से भी ज्यादा खतरनाक स्टेज में जा चुका है और अबकी बार हालात पहले दौर से भी ज्यादा गंभीर होंगे।

    विदित है की वैज्ञानिक पहले से ही वायरस के दूसरे चरणकी बात करते आए हैं। और हाल ही में ये देखा गया कि वायरस के स्पाइक्स कई गुना तक बढ़े हैं, जिसकी वजह से वो लगभग 10 गुना खतरनाक हो चुका है। म्यूटेशन से गुजरकर खतरनाक हो चुका वायरस अब आसानी से बड़ी आबादी को प्रभावित कर सकता है, जो लॉकडाउन में ढील के कारण घरों से बाहर है। भारत मे तो सबकुछ खुल चुका है ।

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस का कहना है की हम नए और खतरनाक चरण में पहुंच चुके हैं। जिनेवा में वर्चुअल प्रेस वार्ता लेते हुए उन्होंने ये चेतावनी दी। वैसे पहले से ही वायरस के दूसरे चरण की बात की जाती रही है।

    इसकी वजह है वायरस का आने का पैटर्न। एक्सपर्ट ये कह रहे हैं कि स्पेनिश फ्लू की तरह कोरोना वायरस भी एक के बाद एक चरणों में आएगा।

  • राजस्थान मे प्रशासनिक सर्जरी इसी माह

    राजस्थान मे प्रशासनिक सर्जरी इसी माह

    Jaipur News । प्रदेश मे इस माह के अंत तक बडी प्रशासनिक सर्जरी होने की पूरी संभावनाए है । राजस्थान सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है । राजस्थान मे राज्यसभा चुनावो के बाद अब सरकार प्रदेश मे आईएएस , आईपीएस और आरएएस अधिकारियो के तबादले की सुगबुगाहट शुरू हो गई है ।

    तबादला सूची करीब -करीब तैयार है इसमे अगर हुआ तो मामूली फेरबदल हो सकता है ।सूत्रो के अनुसार बाडमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, टोंक ,जयपुर सहित कुछ और जिलो के कलेक्टर बदल सकते है तो कुछ आईएएस अधिकारियो के विभाग भी बदलेगे । इसी तरह कई जिलो के आईपीएस भी बदलेगे । भीलवाड़ा मे जहाजपुर , भीलवाड़ा,टोंक  सहित कुछ एसडीएम का तबादला हो सकता है ।

     

  • राजस्थान में मानसून 24 से इन 5 जिलो में हो सकती भारी बारिश

    राजस्थान में मानसून 24 से इन 5 जिलो में हो सकती भारी बारिश

    Bhilwara News। प्रदेश में झुलसाने देने वाली गर्मी और उमस से आमजन का हाल बेहाल कर रखा है अब आमजन को ब्रेसबी से मानसून का इंतजार है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून 24 जून को दस्तक दे सकता है और रह झालावाड से पवेश करेगा तथा आगामी 24 जून को  झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और उदयपुर में भारी बारिश का अनुमान है। जयपुर से मानसून 25 तक पहुंच सकता है ।

  • पत्रकार ने की आत्महत्या

    पत्रकार ने की आत्महत्या

    Barmer News । देश मे कोरोना वायरस के चलते आत्महत्याएं करने की घटनाएं बढी है बालीवुड तक इससे अछूता नही रहा तो आज इस कडी मे देश का चौथा स्तंभ माना जाने वाला पत्रकार जगत भी शामिल हो गया है । आज राजस्थान मे एक पत्रकार ने भी आत्महत्या कर ली है । पुलिस सूत्रों के अनुसार बाडमेर जिले के सिवाना के दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार जोगसिह ने की आत्महत्या कर ली । घटना की सूचना मिलते ही सिवाना पुलिस मौके पर पहुंची है आत्महत्या के कारणों का नहीं चला पता । खबर लिखे जाने तक कार्य वाही जारी थी

  • हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में गुरुओं का वार्षिकोत्सव 22 जून से 25 जून तक

    हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में गुरुओं का वार्षिकोत्सव 22 जून से 25 जून तक

    Bhilwara News।  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा में परम पूजनीय श्री 108 बाबा हरिराम साहब जी का 73 वां वार्षिक वर्सी उत्सव 22 जून को एवं बाबा गंगाराम साहब जी की 24 वां वार्षिक वर्सी उत्सव 25 जून को मनाया जाएगा। संत मयाराम ने बताया कि महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में आराध्य गुरुओं का वार्षिकोत्सव का शुभारंभ 22 जून सोमवार को होगा।

    22 जून सोमवार को परम पूजनीय श्री 108 बाबा हरिराम साहब जी की एकम तिथि के उपलक्ष में हवन सुबह 8:00 बजे से और 10:00 बजे भगवान श्री श्रीचंद्र जी की वाणी का ग्रंथ श्रीचंद्र सिद्धांत सागर का अखंड पाठ साहिब प्रारंभ होगा। सत्संग प्रवचन होंगे। तारीख 23 जून मंगलवार बीज को सुबह 9:00 बजे से नितनेम सत्संग कीर्तन प्रवचन होंगे। सायं 5:30 बजे धर्म ध्वजा झंडा साहिब स्थापना होगी। तत्पश्चात सत्संग कीर्तन आरती होगी।

    24 जून बुधवार को सुबह 9:00 बजे नितनेम सत्संग कीर्तन एवं प्रवचन होंगे। श्री रामायण पाठ प्रारंभ होगा। तारीख 25 जून गुरुवार को परम पूजनीय श्री 108 बाबा गंगाराम साहब जी की चौथ पुण्यतिथि के उपलक्ष में सुबह 11:00 बजे अखंड पाठ साहिब का भोग व सत्संग कीर्तन प्रवचन होंगे। सायंकाल में सत्संग कीर्तन प्रवचन होंगे। रात्रि में वर्सी उत्सव का पल्लव अरदास होगी।

    महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि 30 जून तक मंदिर परिसर बंद है। आश्रम में रह रहे संतजन ट्रस्टी पंडित पुजारी स्टाफ मास्क सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ठाकुर जी की सेवा पूजन अर्चन नित्तनेम कर रहे हैं। सभी से मास्क सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजर का प्रयोग सहित सरकारी निर्देशों के पालन करने को कहा।

    इस वर्ष लंगर आम भंडारा नहीं किया जा रहा है। फेसबुक पर लाइव दर्शन कीर्तन प्रवचन होंगे । उन्होंने सभी से कोरोना महामारी के चलते आश्रम में नहीं आने एवं अपने अपने घरों में ही रहकर हरि संकीर्तन सेवा सिमरन कर जीवन सफल बनाने को कहा।

  • राजपुताना यूनानी मेडिकल काॅलेज ने मनाया योग दिवस

    राजपुताना यूनानी मेडिकल काॅलेज ने मनाया योग दिवस

    Jaipur News। खोह नागौरियान, जगतपुरा रोड स्थित राजपुताना यूनानी मेडिकल काॅलेज, हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में योग दिवस पर अधिकारी, कर्मचारी वर्ग ने योगासन कर स्वस्थ रहने का संदेष दिया तथा योग की विभिन्न क्रियाएं व्यवहारिक तौर पर अपना कर जन मानस को भी योग दिवस का संदेष दिया।

    संस्थान के सचिव जाकिर गुडएज के अनुसार इस मौके पर प्रषासनिक अधिकारी हाजी अनीस अहमद अल्वी, प्रिंसिपल प्रोफेसर अब्दुल शकूर, वाइस प्रिंसिपल डाॅ शफीक नकवी, डाॅ जीक्यू चिष्ती, डाॅ महमूद सलाम, डाॅ अबु जर जैदी नष्तर, डाॅ शाहिद सुहैल, डाॅ एसए आबिदी, शाहीन अल्वी, मतलूब अली आदि ने सोशियल डिसटेंस की पालना करते हुए योगासन किया।

  • भीलवाड़ा मे अब शादियां प्रशासन की देखरेख मे होगी, खबर का असर

    भीलवाड़ा मे अब शादियां प्रशासन की देखरेख मे होगी, खबर का असर

    Bhilwara news ।  शहर मे सरकार के आदेशो का उल्लंघन कर शादी मे बडी संख्या मे मेहमानो की मौजूदगी तथा शादी के बाद दूल्हे सहित परिवार के 6 जनो के पाॅजिटिव आने और खबरे प्रसारित होने के बाद प्रशासन हरकत मे आया और जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने एक आदेश जारी किया।

    इस खबर पर

    भीलवाड़ा मे शादी पडी महंगी दूल्हा उसके माता पिता सहित 6 जने पाॅजिटिव

    अब शादियां चिकित्सा विभाग, पुलिस उप अधीक्षक व एसडीएम की देखरेख मे होगी । विदित है की दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम ने आज इस सबंधं मे एक विस्तृत खबर प्रसारित की थी इसको लेकर जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने उक्त आदेश जारी किया

  • भीलवाड़ा शहर के भदादा मौहल्ले मे कर्फ्यू

    भीलवाड़ा शहर के भदादा मौहल्ले मे कर्फ्यू

    Bhilwara news। शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में स्थित भदादा मौहल्ले मे बर्तन व्यापारी के घर मे शादी समारोह के बाद दूल्हे सहित एक ही परिवार के 6 जनो के पाॅजिटिव आने के बाद प्रशासन ने उस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है।

    तो वही कल डॉ अमित यादव डॉ परवेज़ डॉ अंकिता दिनेश कुमावत के नेतृत्व मे आरआर टीम ने भदादा मोहल्ले में दौरा किया जिसमें पूरे मोहल्ले वालों से बात की गई और उनके शादी में शामिल होने वालों का पता किया गया और आज तक 125 सैंपल कराए गए।

    आज रविवार फिर आर आर टीम प्रभारी डॉ घनश्याम चावला डॉ के नेतृत्व मे विपिन डॉ सुमेर और डॉ मुजाहिद ने भदादा मोहल्ले में जाकर दौरा किया जिसमें पूरे मोहल्ले में कर्फ्यू लगा हुआ है और सेनेटाइजर किया गया।

  • हिन्दुस्तान जिंक के इंजीनियर ने की आत्महत्या

    हिन्दुस्तान जिंक के इंजीनियर ने की आत्महत्या

    Bhilwara news। जिले के गुलाबपुरा उपखंड के नगर मे स्थित हिन्दुस्तान जिंक कंपनी के इंजीनियर फांसी का फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार नगर के इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले महेंद्र कुमार सुमन पुत्र कल्याण कुमार सुमन उम्र (40) निवासी खंडोवा कोटा ने अपने किराए के घर पर फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

    जानकारी के मुताबिक इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले युवक हिंदुस्तान जिंक की एएसी कंपनी में बतौर इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहा था । सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस मौके पर पहुची व फंदे से उतरा कर शव को मोर्चरी में रखवाया। गुलाबपुरा पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है ।

  • कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग, सीएम को लिखा पत्र

    कब्रिस्तान के लिए जमीन की मांग, सीएम को लिखा पत्र

    Jaipur News। मुस्लिम शवों को दफनाने के लिए जमीन की आ रही तंगी को देखते हुए कब्रिस्तान के लिए भूमि की मांग उठने लगी है। मुस्लिम आबादी के समीप ही कब्रिस्तान के लिए भूमि आरक्षित किए जाने की समाज के लोगों की ओर से मांग की जा रही है। मौलाना अबुल कलाम आजाद फाउण्डेशन के चेयरमैन हबीब गारनेट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुस्लिम समाज के शवों को दफनाने के लिए भूमि आरक्षित करने की मांग की है।

    उन्होंने कहा कि मुस्लिम शवों को दफनाने के लिए महानगर जयपुर में प्रमुख दो कब्रिस्तान नाहरी का नाका व घाटगेट है, जहां कि जगह कम पड रही है। जिसे देखते हुए अन्य और कब्रिस्तान के लिए भूमि आरक्षित किए जाने की नितांत आवश्यकता है। अतः मुख्यमंत्री गहलोत उक्त मामले में अपने स्तर पर कार्रवाई कर मुस्लिम समाज की बसावट के नजदीक सरकारी भूमि तलाश करके कब्रिस्तान के लिए आरक्षित की जाए। इस संदर्भ में हबीब गारनेट ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। जिसमें गारनेट ने बताया है कि नाहरी का नाका कब्रिस्तान में अन्य शवों को दफनाने के लिए कोई जगह खाली नहीं बची है और यही हाल घाटगेट स्थित कब्रिस्तान का है।

    विश्व महामारी कोरोना के चलते इससे ग्रसित षवों के लिए इन्हीं कब्रिस्तानों में अलग जगह निष्चित कर उक्त षवों को दफनाया जा रहा है, जिसके चलते स्थान और सीमित हो गया है। लिहाजा सीएम गहलोत से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में अपने स्तर पर षीघ्र कार्रवाई कर शवों को दफनाने के लिए मुस्लिम मौहल्ले के समीप ही भूमि चिन्हित व आरक्षित कर उसका आवंटन करने में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करें।

  • BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने आग की लपटों के बीच किया योग

    BJP सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने आग की लपटों के बीच किया योग

    Tonk News । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर टोंक-सवाई माधोपुर से भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने अग्नि साधना करने के साथ ही मड बाथ, जिम में एक्सरसाइज और शंखनाद भी किया और इसके साथ ही सांसद ने कई योग क्रियाओं कर देश की जनता के नाम संदेश दिया कि जो फिट है, वही हिट है। साथ ही उन्होंने देश की भावी पीढ़ी को योग को अपनाने का संदेश दिया।

    सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया समाज सेवा और फिटनेस मंत्र को लेकर चर्चा में रहते हैं और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उन्होंने अग्नि साधना के साथ ही मड बाथ, जिम में एक्सरसाइज और शंखनाद किया। भीषण गर्मी में अपने चारों ओर अग्नि जलाकर अग्नि साधना करना भले ही ऋषि मुनियों और साधु-संतों की साधना का हिस्सा हो, लेकिन सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने योग दिवस पर कुछ ऐसा ही किया। 4 महीने में 25 किलो वजन कम कर उन्होंने संदेश दिया कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए फिट रहना बहुत जरूरी है।

    इसीलिए्र वह खुद सुबह 3 से 4 घंटे प्रतिदिन अपना समय योग, जिम और साधना में बिताते हैं। इसी का परिणाम यह है कि जौनापुरिया ने अपना 25 किलो वजन पिछले 4 महीनों में कम किया है। सुखबीर सिंह जौनापुरिया के दिन की शुरुआत अपने ही घर मे जिम से होती है।

    वे साइकिलिंग से लेकर योग साधना और व्यायाम पर अपना समय देते हैं। सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने योग दिवस पर युवाओं से आह्वान किया कि देश की भावी पीढ़ी के साथ हम सब को अपने लिए कम से कम 1 से दो घंटे का समय निकालना चाहिए, जिससे हम स्वस्थ रहें।