Author: Dr. CHETAN THATHERA

  • एसीबी  की टीमें  पहुंची भरतपुर डीआईजी सहित कई जनों से होगी पूछताछ , खंगाला जाएगा रिकार्ड

    एसीबी  की टीमें  पहुंची भरतपुर डीआईजी सहित कई जनों से होगी पूछताछ , खंगाला जाएगा रिकार्ड

    Bharatpur news / राजेंद्र शर्मा  जती। भरतपुर रेंज के डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के नाम से 5 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में दलाल ट्यूर एंड ट्रावेल्स कंपनी के मालिक प्रमोद शर्मा की गिरफ्तार के बाद आज तीसरे दिन जयपुर एसीबी की टीम भरतपुर पहुंची है जहां वह शिकायत कर्ता उधोग नगर थाना प्रभारी चन्द्र प्रकाश तथा संदेह के दायरे मेआए डीआईजी लक्ष्मण गौड , संतरी सहित अन्य संपर्क सूत्रो से पूछताछ करेगी ।

    एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पृथ्वीराज के नेतृत्व मे टीम आज भरतपुर के उद्योग नगर थाना पहुँची। और उद्योग नगर थानाधिकारी से पूरे मामले को लेकर पूछताछ की और उनके बयान भी दर्ज किए गए। एसीबी की टीम भरतपुर से जुड़े हर तार को खंगालेगी। क्योंकि इस मामले में कई सारे लोगो के नाम सामने आ रहे है।


    एसीबी के एडिशनल एसपी पृथ्वी राज ने बताया कि फिलहाल उद्योग नगर थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश से अनुसंधान किया जा रहा है इसके अलावा थाने के सभी रिकॉर्ड्स को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा डीआईजी लक्ष्मण गौड़ और उनके संतरी से पूछताछ की जाएगी और भरतपुर से जो भी तार जुड़े है उसे एसीबी की टीम हार नजरिए से खंगालेगी देखेगी

    इनकी जुबानी

    विगत कुछ दिनों पहले उद्योग नगर थाना इंचार्ज से प्रमोद शर्मा नाम के व्यक्ति ने 05 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद उद्योग नगर थाना इंचार्ज की शिकायत पर प्रमोद शर्मा को एसीबी ने जयपुर में 5 लाख रूपये सहित गिरफ्तार कर लिया था।

    पूछताछ में सामने आया कि प्रमोद अपने आप को भरतपुर रेंज के डीआईजी का रिश्तेदार बताता है। और इस मामले में डीआईजी का भी मिला होना सामने आया था। जिसके बाद कल देर रात को डीआईजी लक्ष्मण गौड़ को एपीओ कर दिया गया। और अब उनसे जयपुर की एसीबी टीम पूछताछ करेगी। इसके अलावा इस मामले में कई और नाम सामने आए है। उन सभी लोगो पर एसीबी ने अपना शिकंजा कस लिया है। और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

    पृथ्वी राज, एडिशनल एसपी, एसीबी जयपुर

  • सरकारी स्कूल की शिक्षिका निकली पाॅजिटिव, स्कूल मे मचा हडकंप

    सरकारी स्कूल की शिक्षिका निकली पाॅजिटिव, स्कूल मे मचा हडकंप

    Kota news । सरकारी स्कूलो के खुलते ही कोरोना वायरस ने अब स्कूल मे भी कोरोना वायरस की दस्तक  शुरू  । अभी स्कूल खुले हुए 3 दिन ही हुए हैं की एक शिक्षिका पाॅजिटिव आ गई है ।शिक्षिका के पाॅजिटिव आते ही जहां एक और स्कूल मे हडकंप मच गया है वही।दूसरी और शिक्षा विभाग व प्रशासन मे भी खलबली मच गई है ।

    जिले के मोड़क थाना क्षेत्र के तेलियाखेड़ी गांव में स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूली की शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव आई है ।

    शिक्षिका कोटा की रहने वाली है और शिक्षिका का पति कोटा चौपाटी में जूस सेंटर चलाता है। पहले पति कोरोना पॉजिटिव आया उसके बाद चिकित्सा विभाग ने आम सूचना जारी कर सभी ग्राहकों से कोरोना की जांच कराने का अपील की इसी क्रम में परिवार का भी टेस्ट हुआ जिसमें पत्नी जो शिक्षिका है पॉजिटिव निकली। शिक्षिका 24 जून को स्कूल आई थी।

    सूचना के बाद स्कूल स्टाप में हड़कंप मच गया। शिक्षा विभाग ने स्कूल के सभी कर्मचारियों को निर्देश जारी किए की 3 दिन में कोरोना टेस्ट कराने और रिपोर्ट विभाग को देने का निर्देश दिया, उधर चिकित्सा विभाग की टीम ने स्कूल पहुचकर सभी कर्मचारियों की स्क्रिनिंग की। ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रईस खान ने बताया कि आज सम्पूर्ण स्कूल भवन को सेनेटाइज किया व आस पास रहने वालो लोगो की जांच की गई है ।

    विदित है की जूस वाले के यहां जूस पीनै वालो ने प्रशासन की सूचना पर जाकर करोना सैंपल दिए उनमे से 7 ग्राहक पाॅजिटिव आ चुके है ।

  • भीलवाड़ा मे शादी समारोह से फैला कोरोना दूल्हे के दादा की मौत , 16 पाॅजिटिव

    भीलवाड़ा मे शादी समारोह से फैला कोरोना दूल्हे के दादा की मौत , 16 पाॅजिटिव

    Bhilwara News । शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में स्थित भदादा मोहल्ले में बर्तन व्यापारी राठी परिवार मे हुई शादी के बाद फैले कोरोना वायरस ने शादी की खुशियो को मातम मे बदल दिया जब देर रात दूल्हे के दादा ने दम तोड दिया । अब तक भीलवाड़ा मे कोरोना से इसे मिलाकर 8 जने काल के मुँह में जा चुके है थो 245 पाॅजिटिव आ चुके है ।

    महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ के अनुसार भदादा मौहल्ले में रहने वाले मनोहर लाल (75) पुत्र नाथूलाल राठी के घर में 13 जून को पौते की शादी थी। शादी के बाद परिवार के साथ ही शादी समारोह में शरीक होने आये लोगों में से कुछ में कोरोना संक्रमण फैल गया था।

    मनोहर लाल सहित कुल 16 लोग पॉजिटिव आ चुके थे और इन सभी का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा था। मनोहर लाल को 19 जून को भर्ती करवाया गया था। जिसने शुक्रवार।देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सा टीम ने मेडिकल गाइड लाइन के अनुसार आज उनका अंतिम  संस्कार किया गया ।

    राठी परिवार का शादी के बाद यह पहला पाॅजिटिव केस था

    विदित है की राठी परिवार मे 13 जून को शादी के बाद मनोहर लाल की थबीयत बिगडने पर 19 जून को अस्पताल मे भर्ती करा कोरोना की कराई जांच मे यह पाॅजिटिव आया था और इनके बाद इस परिवार मे पाॅजिटिव आने की लाइन लग गई 16 जने पाॅजिटिव आ चुके है और अभी जांचे आनी बाकी है । कल ही मनोहर लाल की पत्नी (72)और पौता(16) कोरोना संक्रमित आये थे।

  • दो ट्रको में भिडंत लगी आग ,3 जिंदा जलें

    दो ट्रको में भिडंत लगी आग ,3 जिंदा जलें

    Bikaner news ।राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर आज सवेरे गजनेर और कोलायत के बीच हुए भीषण हादसे मे दो ट्रो की भिडंत के बाद लगी आग से 3 जने जिंदा जल गए ।

    बताया जाता है की जैसलमेर हाइवे पर आज सुबह गजनेर से कोलायत के बीच गोलरी फांटे के पास तेज गति से विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ओर बीकानेर से कोलायत जा रहे टर्बो में जबरदस्त भीडत में आग लग गई।

    जिसमें ट्रको में फंसे 3 जनों की जलने से मौत हों गई। मौके पर पहुंची पुलिस और गांव वालो तथा फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । इस घटना से राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया और वाहनो की लंबी कतारे लग गई।

  • कांग्रेस विधायक ने डीआईजी गौड पर लगाए गंभीर आरोप, गिरफ्तारी की मांग, घूसकांड से सियासी तूफान

    कांग्रेस विधायक ने डीआईजी गौड पर लगाए गंभीर आरोप, गिरफ्तारी की मांग, घूसकांड से सियासी तूफान

    Jaipur news । प्रदेश मे भरतपुर डीआईजी के नाम से थानेदारो से वसूली करने वाले घूसकांड ने प्रदेश मे सत्ता पक्ष कांग्रेस के एक विधायक ने डीआईजी के खिलाफ बगावत करते हुए सियासी भेचाल ला दिया है तो वही पुलिस महकमे भी इस कांड को लेकर त चक्रवाती तूफान आया हुआ है । सरकार ने डीआईजी लक्ष्मण गौड को हालाकी एपीओ कर दिया है लेकिन कांग्रेस विधारक अब गौड की गिरफ्तार की मांग पर अड गए है तो वही भरतपुर रेंज के सभी थानेदारो की सूची बना उनको संदेह के दायरे मे लेते हुए पूछताछ की जाएगी ।

    विदित है की ट्यूर एंड ट्रावेल्स के मालिक प्रमोद शर्मा को थीन दिन पूर्व एसीबी ने जयपुर में एक मिठाई की दूकान के यहां से भरतपुर के उधोग थाना प्रभारी चन्द्र प्रकाश से 10 लाख रूपये गौड के नाम पर प्रमोद शर्मा ने मागे थे और सीआई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शर्मा को 5 लाख की नकदी सहित गिरफ्तार किया था।

    शर्मा अभी न्यायिक अभिरक्षा में है ।दूसरी और धौलपुर की बाडी विधानसभा से कांग्रेस के तेज तर्रार विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के डीआईजी लक्ष्मण गोड को गिरफ्तार कलने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है । विधायक की इस मांग से पुलिस महकमे में सनसनी फैली गई है ।

    बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का कहना है कि डीआईजी लक्ष्मण गोड जिले के थानों में पुलिस कर्मियों को लगाकर अवैध बजरी की निकासी कराते थे। जब उनके दलाल प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है, तो डीआईजी गोड को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने पूरे संभाग के पुलिस सिस्टम को खराब कर दिया। उन्होंने हर थाने में अपने गुर्गे पाल रखे थे।

    एसीबी ने तो केवल दलाल की गिरफ्तारी की है जबकि दलाल से पहले डीआईजी की गिरफ्तारी होनी चाहिए। विधायक मलिंगा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी डीआईजी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करने के साथ पूरे मामले की सघन जांच की मांग की है। उनका कहना है कि बजरी के चक्कर में ही पुलिस की गोली से जिले के बसई डांग क्षेत्र में किशोर की मौत हो गई।

    इस मामले में भी डीआईजी की संलिप्तता थी। इसलिए जिले में अवैध बजरी का बड़ा कारोबार चल रहा है। यह कारोबार करीब एक अरब रुपए प्रति वर्ष का है, जिसमें जिले के थानेदारों का पैसा इकट्ठा होकर डीआईजी तक पहुंचता था।

    उन्होंने कहा कि डीआईजी गोड की गिरफ्तारी के साथ जिले में थानों में तैनात पुलिस अधिकारियों की भी पूरी जांच होनी चाहिए, कौन सा अधिकारी कितना रुपया प्रतिमाह डीआईजी को देता था। इससे जिले की पुलिस में खलबली मची हुई है।

  • जूस सेंटर पर जूस पीना पडा महंगा 10 जने पाॅजिटिव हुए

    जूस सेंटर पर जूस पीना पडा महंगा 10 जने पाॅजिटिव हुए

    Kota news/ मनोज जैन ।  कोरोना का कोहराम पूरे देश और प्रदेश मे जारी है जनता की सुविधा के लिए अनलाॅकडाउन करने के बाद आमजन ने यह मान लिया की अब कोरोना का कहर नही है इसका नतीजा यह है की कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसी का ताजा उदाहरग कोटा शहर मे देखने को मिला जहां एक जूस सेंटर के खुलने के बाद लोगों के जूस पीने से वहां के कर्मचारी सहित 10 जने पाॅजिटिव आ गए है ।

    शिक्षा नगरी कोटा के छावनी फाजार मे चौपाटी पर स्थित अग्रवाल जूस सेंटर पर जूस पीने के बाद उनमे से एक जने की हल्की सी तबीयत खराब होने पर जांच कराई और कोरोना सैंपल लिया तो वह पाॅजिटिव आया तब तत्काल छानबीन कर उसके साथ वालो के सैंपल लिए तो सभी 9 जने पाॅजिटिव आए इन सभी ने अग्रवाल जूस सेंटर पर जूस पीया था । इसी जूस सेटंर का एक कर्मचारी की आज भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है ।

  • पीड़िता ने जताई पति के साथ रहने की इच्छा, सखी वन स्टॉप में कॉन्सलिंग के बाद पति को सौपा

    पीड़िता ने जताई पति के साथ रहने की इच्छा, सखी वन स्टॉप में कॉन्सलिंग के बाद पति को सौपा

    Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी)। मेहंदवास थाना पुलिस द्वारा दस्तयाब कर लाई एक युवती को सखी वन स्टॉप को सौपने के बाद युवती की इच्छानुसार पति के सुपुर्द किया है। सेंटर काउंसलर ज़ीनत जहां ने जानकारी देते हुए बताया कि मेहंदवास थाना पुलिस ने गुमशदगी की रिपार्ट अनुसार एक युवती को बरामद किया था।

    बरामदगी के बाद युवती को टोंक जनाना अस्पताल में संचालित सखी वन स्टॉप लाया गया। पूछताछ में युवती ने एक युवक के साथ कोर्ट मैरिज करना स्वीकार किया। सेंटर की काउंसलर टीम जीनत जहाँ,गुरमीत कौर व अनिला उस्मानी द्वारा काउंसिलिंग की गई।

    इसके बाद युवती ने अपने पति के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की। सभी आवश्यक खाना पूर्ति के बाद उसके पति के साथ भेज दिया गया।

    जनाना अस्पताल में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सखी वन स्टॉप संचालित है। जो महिला उत्पीड़न के खिलाफ कार्य करता है। यहाँ आने वाली पीड़िताओं को चिकित्सा सुविधा, परामर्श सुविधा, पुलिस, विधिक सहायता व अस्थाई आश्रय दिया जाता है।

  • भाजपा की वर्चुअल रैली शनिवार,भीलवाड़ा मे 805 स्थान पर 117 होल्डिंग

    भाजपा की वर्चुअल रैली शनिवार,भीलवाड़ा मे 805 स्थान पर 117 होल्डिंग

    Bhilwara news । सड़क परिवहन  और राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की 27 जून को होने वाली वर्चुअल रैली में भीलवाड़ा जिले के 5 लाख कार्यकर्ता लाइव जुड़ने का लक्ष्य हेतु सांसद विधायक सहित भाजपा जिला संगठन की तैयारियां जोर-जोर से चल रही है

    जिले भर में वर्चुअल रैली हेतु 805 स्थान चयनित, 117 स्थानों पर होल्डिंग लगेंगे  केंद्रीय मंत्री  नितिन गडकरी  एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश  पूनिया अजमेर संभाग सहित पूरे राजस्थान के कार्यकर्ताओं व आमजन को राजस्थान जन संवाद वर्चुअल रैली द्वारा 27 जून सायं 4 बजे संबोधित करेंगे अजमेर संभाग की अब तक की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली होगी

    इसकी तैयारियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली सांसद सुभाष बहेडिया सहित भीलवाड़ा जिले के सभी विधायक कैलाश मेघवाल विट्ठल शंकर अवस्थी गोपी मीणा गोपाल खंडेलवाल जबर सिंह सांखला पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर विधायक प्रत्याशी रूप लाल जाट नगर परिषद सभापति मंजू चेचाणी निवर्तमान जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा  निवर्तमान जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड  पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल सभी प्रधान चेयरमैन सहित सभी जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकर्ता जोर शोर से वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर जुटे हुए हैं अधिक से अधिक व्यक्ति वर्चुअल रैली में जुटे इस हेतु लगातार संपर्क कर रहे हैं

    भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि   27 जून को साय 4 बजे होने वाली केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली में जिले भर के 5 लाख लोगों के जुड़ने का लक्ष्य रखा है इस हेतू भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार भीलवाड़ा जिले के 805 स्थान चिन्हित किए जा रहे है प्रचार-प्रसार के लिए 117 स्थानों पर वर्चुअल रैली की जानकारी के होल्डिंग लगाए जा रहे हैं

    जिला उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक वर्चुअल रैली के डॉक्टर राजा साद वैष्णव  ने 27 जून को होने वाली वर्चुअल रैली की तैयारियों को लेकर भीलवाड़ा जिले की सभी विधानसभा के  मंडलो शक्ति केन्द्र बूथ मे संपर्क प्रारंभ कर दिया है जिला मुख्यालय पर भाजपा जिला कार्यालय में  अत्याधुनिक तकनीक  द्वारा  प्रोजेक्टर एवं एलईडी के माध्यम से  वर्चुअल रैली में  सम्मिलित होंगे ,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की वर्चुअल रैली में लाइव जुड़ने हेतु भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है

  • राजस्थान विधानसभा में 4 समितियों का गठन, भीलवाड़ा के विधायकों को नही मिला स्थान

    राजस्थान विधानसभा में 4 समितियों का गठन, भीलवाड़ा के विधायकों को नही मिला स्थान

    Jaipur news  राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने राजस्थान विधानसभा की जन लेखा समिति, प्राक्कलन समिति ‘क’ व ‘ख’ और राजकीय उपक्रम समिति का गठन किया है। इन समितियों का कार्यकाल 31 मार्च 2021 तक होगा।

    अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 183 (1) के तहत श्री गुलाबचंद कटारिया को जन लेखा समिति का सभापति,  राजेंद्र पारीक को प्राक्कलन समिति ‘क’,  दयाराम परमार को प्राक्कलन समिति ‘ख’ और  हेमाराम चौधरी को राजकीय उपक्रम समिति का सभापति नियुक्त किया है।

    राजस्थान विधानसभा के सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर द्वारा जारी इस आशय की अधिसूचना के अनुसार जन लेखा समिति में श्री गुलाबचंद कटारिया, श्री परसराम मोदरिया, श्री विनोद कुमार, श्री गुरमीत सिंह कुन्नर,
    श्री मेवाराम जैन, श्रीमती जाहिदा खान, श्री मुरारी लाल, श्री कालीचरण सराफ , श्री वासुदेव देवनानी, श्री मदन दिलावर, श्री निर्मल कुमावत, श्री संयम लोढा़, श्री महादेव सिंह और श्री गोपाल लाल मीना को सदस्य बनाया गया है

    इसी प्रकार प्राक्कलन समिति ‘क’
    में श्री राजेंद्र पारीक, श्री भरोसी लाल, श्री बिधूरी राजेंद्र सिंह, श्री हरीश चंद्र मीना, श्री पानाचंद मेघवाल, श्री जोहरी लाल मीना, श्री जोगेश्वर गर्ग, श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल, श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़, श्री अभिनेश महर्षि, श्री चंद्रभान सिंह आक्या, श्री राजेंद्र सिंह गुढा़, श्री राजकुमार गौड़ और श्री रामकेश को शामिल किया गया है।

    प्राक्कलन समिति ‘ख’ में
    श्री दयाराम परमार, श्री खुशवीर सिंह, श्री गजेंद्र सिंह शक्तावत, श्री गोविंद राम ,श्री ज्ञानचंद पारख, श्री नरपत सिंह राजवी , श्री पदमा राम , श्री पुष्पेंद्र सिंह, श्री प्रताप सिंह ,श्री बलजीत यादव, श्री बाबूलाल ,श्री लाखन सिंह , श्री सतीश पूनिया और श्रीमती सफिया जुबेर को सदस्य बनाया गया है।

    राजकीय उपक्रम समिति में श्री हेमाराम चौधरी श्री मदन प्रजापत, श्री जगदीश चंद्र , श्री रुपाराम , श्री वीरेंदर सिंह, श्रीमती निर्मला सहरिया, श्री राजेंद्र राठौड़, श्रीमती किरण महेश्वरी, श्री रामलाल शर्मा ,श्री विट्ठल शंकर अवस्थी ,श्री रामप्रताप कासनिया, श्री कांति प्रसाद और श्री लक्ष्मण मीणा को सदस्य बनाया गया है।

  • टोंक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 200, कुल सेम्पल 10859

    टोंक में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 200, कुल सेम्पल 10859

    Tonk News । जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि जिले मे अब तक 10859 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए हैै। जिनमें 200 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव है। 121 सेम्पल का परिणाम प्रतिक्षा में है। उन्हांेने बताया कि कोरोना पॉजीटिव से नेगेटिव होकर स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या 174 है। अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए मरीज 22 एवं कोरोना पॉजीटिव एक्टिव केस 3 है। एक की मृत्यु हो चुकी है।

    जिला कलेक्टर ने बताया कि 13वें सर्वे राउण्ड के तहत सर्वे टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में 2 लाख 85 हजार 606 घरों के 17 लाख 3 हजार 568 व्यक्तियों का सर्वे किया जा चुका है। इनमें आइएलआइ के केस 1 हजार 254 है। इसी प्रकार बफर जोन में 2 लाख 13 हजार 177 घरों के 12 लाख 33 हजार 166 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है। इनमंे आइएलआइ के 307 केस है।

    उन्होने बताया कि आईएलआई मरीजों की क्लोज मोनिटरिंग की जा रही है। अगर किसी व्यक्ति में लक्षण दिखाई देते है तो चिकित्सक टीम भेज कर स्क्रीनिंग व सेम्पलिंग की कार्यवाही की जाती है। वर्तमान में 607 लोग होम आईसोलेशन में है। कुल 51 हजार 666 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए थे। जिनमंे से 51 हजार 59 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन की 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है।

  • टोंक नगर परिषद ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की

    टोंक नगर परिषद ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की

    Tonk News । नगर परिषद टोंक द्वारा परिषद क्षेत्र के बिखापुरा में निर्मित क्वाटर्स के पास कुछ लोगो द्वारा परिषद की भूमि पर तारबन्दी कर अवैध अतिक्रमण कर रखा था। साथ ही क्वाटर्स को अपने कब्जे में लेकर क्वाटर्स में सामान व चारा भर रखा था। जिसे परिषद के अतिक्रमण प्रभारी विशाल चौधरी ने अपनी टीम के साथ मौके पर से अवैध अतिक्रमण को हटवाया एवं क्वाटर्स को अपने अधीन लिया।

  • इस ऑफिस में आना  हैं तो लेकर आना होगा  सेनेटाइजर ,किसी से मिलना हैं तो बहार बुला लो

    इस ऑफिस में आना हैं तो लेकर आना होगा सेनेटाइजर ,किसी से मिलना हैं तो बहार बुला लो

    Bhilwara News। भीलवाडा जिला मुख्यालय पर स्थित एक सरकारी ऑफिस में आज एक ऐसा आदेश चस्पा किया की ऑफिस मे आने वाले के पास सेनेटाइजर होना चाहिए । ऑफिस मे किसी से मिलना है तो बाहर बुलाए जी हां । यह जिले का पहला सरकारी ऑफिस है जहा ऐसी व्यवस्था की गई है ।

    शहर मे राजकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे स्थित समग्र शिक्षा अभियान(समसा) ऑफिस के बाहर दो नोटिस चस्पा किए गए हैं जिसमे से एक नोटिस पर यह लिखा है की कोई भी ऑफिस मे आता है उसके पास।सेनेटाइजर होना चाहिए, अगर किसी से मिलना है तो सबंधित को बाहर बुला ले अनावश्यक ऑफिस के अन्दर न आए , दूसरे नोटिस मे लिखा है बिना आज्ञा अंदर प्रवेश वर्जित है सबंधित को काम से बाहर बुलाएं । इन दोनो चस्पा नोटिस पर नोटिस देने वाले अधिकारी का नीचे कही उल्लेख नही है ।

    इनकी जुबानी

    मैं तो 25 मार्च से ही कलेट्रेट मे कोरोना ड्यूटी में लगा हूं मुझे इस सबंधं मे कोई जानकारी नही है ।
    प्रहलाद पारीक
    एडीसीपी समसा भीलवाड़ा

    कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से व्यवस्था हेतु नोटिस चस्पा किए है
    योगेश पारीक
    एपीसी समसा भीलवाड़ा

    जब मे अपने सिविल कार्य से ऑफिस के अंदर गया तो वहा संविदा पर कार्यरत युवती जया ने मुझे कहा की आप अंदर कैसे आ गए बाहर नोटिस पढा नही क्या आपको फोन करके बुलाया क्या , आपके पास सेनेटाइजर है आप बाहर जाइए
    सुनील शर्मा
    ठेकेदार समसा

  • भीलवाड़ा मे शादी से फूटा कोरोना बम का कहर जारी दादी-पोता और आए पाॅजिटिव

    भीलवाड़ा मे शादी से फूटा कोरोना बम का कहर जारी दादी-पोता और आए पाॅजिटिव

     

    Bhilwara news । शहर मे भीलवाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित भदादा मौहल्ले मे बर्तन व्यापारी घीसू लाल राठी के रहां 13 जून को हुई बेटे की शादी समारोह के बाद उनके शादी समारोह मे शामिल हुए लोगो मे से पाॅजिटिव आने का सिलसिला जारी है ।

    आज दादी और पोता और पाॅजिटिव आए है । आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की शहर राठी के यहा शादी के 16 जून से इनके परिवार और रिश्तेदारों के पाॅजिटिव आने का दौर चल रहा है आज दादी और पोता(16) की सैंपल रिपोर्ट पोजिटिव आई है ।

    आब तक राठी परिवार से दूल्हा सहित कुल 16 जने पाॅजिटिव आ चुके है । अभी भी क्वारंटाइन है उनकी रिपोर्टे आनी बाकी है

  • पलाई-पत्रकार के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज

    पलाई-पत्रकार के साथ मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज

    पलाई/ उनियारा (माजिद मोहम्मद) पलाई क्षेत्र के हुकमपुरा निवासी एक जने ने समाचार संकलन के लिए अपने घर से कार्यालय पर जाते समय एक जने पर मारपीट करने का मामला उनियारा थाने में दर्ज करवाया है l हुकुमपुरा निवासी मदनलाल पुत्र राधेश्याम माली ने उनियारा पुलिस थाने में इस आशय का मामला दर्ज करवाया कि वह अपने गांव हुकमपुरा से पलाई अपने कार्यालय पर जा रहा था l रास्ते में रंजिश को लेकर आरोपित शंकर पुत्र बजरंग लाल माली निवासी हुकमपुरा ने रास्ते में रोककर उसके साथ सरिए से मारपीट की ,जिससे उसके हाथ एवं कमर में चोट आई l अपने घर का उनियारा के सामुदायिक चिकित्सालय मैं उपचार करवाकर मेडिकल करवाया गया l पुलिस मामले की जांच शुरू कर रही है l

  • नाबालिग को किया परिजनो के सुपुर्द, सखी वन स्टॉप में दिया गया उचित परामर्श

    नाबालिग को किया परिजनो के सुपुर्द, सखी वन स्टॉप में दिया गया उचित परामर्श

    Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। बीती रात एक नाबालिग को सखी वन स्टॉप द्वारा बाल कल्याण समिति की देखरेख में परिजनों के सुपुर्द किया है। परिजनों की सुपुर्दगी से पहले नाबालिग को सखी वन स्टॉप की काउंसलर ज़ीनत ने नाबालिग को उचित परामर्श दिया।

    गौरतलब है कि जनाना अस्पताल में महिला अधिकारिता विभाग के निर्देशालय में सखी वन स्टॉप संचालित है। जो महिला उत्पीड़न के खिलाफ कार्य करता है। यहाँ आने वाली पीड़िताओं को चिकित्सा सुविधा, परामर्श सुविधा, पुलिस, विधिक सहायता व अस्थाई आश्रय दिया जाता है।