भीलवाड़ा मे शादी समारोह से फैला कोरोना दूल्हे के दादा की मौत , 16 पाॅजिटिव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara News । शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में स्थित भदादा मोहल्ले में बर्तन व्यापारी राठी परिवार मे हुई शादी के बाद फैले कोरोना वायरस ने शादी की खुशियो को मातम मे बदल दिया जब देर रात दूल्हे के दादा ने दम तोड दिया । अब तक भीलवाड़ा मे कोरोना से इसे मिलाकर 8 जने काल के मुँह में जा चुके है थो 245 पाॅजिटिव आ चुके है ।

महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. अरुण गौड़ के अनुसार भदादा मौहल्ले में रहने वाले मनोहर लाल (75) पुत्र नाथूलाल राठी के घर में 13 जून को पौते की शादी थी। शादी के बाद परिवार के साथ ही शादी समारोह में शरीक होने आये लोगों में से कुछ में कोरोना संक्रमण फैल गया था।

मनोहर लाल सहित कुल 16 लोग पॉजिटिव आ चुके थे और इन सभी का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा था। मनोहर लाल को 19 जून को भर्ती करवाया गया था। जिसने शुक्रवार।देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चिकित्सा टीम ने मेडिकल गाइड लाइन के अनुसार आज उनका अंतिम  संस्कार किया गया ।

राठी परिवार का शादी के बाद यह पहला पाॅजिटिव केस था

विदित है की राठी परिवार मे 13 जून को शादी के बाद मनोहर लाल की थबीयत बिगडने पर 19 जून को अस्पताल मे भर्ती करा कोरोना की कराई जांच मे यह पाॅजिटिव आया था और इनके बाद इस परिवार मे पाॅजिटिव आने की लाइन लग गई 16 जने पाॅजिटिव आ चुके है और अभी जांचे आनी बाकी है । कल ही मनोहर लाल की पत्नी (72)और पौता(16) कोरोना संक्रमित आये थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम