Author: Dr. CHETAN THATHERA

  • पटरी के बीच जा लेटा, ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई,फिर भी बच गया

    पटरी के बीच जा लेटा, ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई,फिर भी बच गया

    Bundi News ।  एक कहावत है जाखों राखे साइंया मार सके ना कोई मतलब अगर भगवान के यहां से अभी अपनी जिन्दगी की सांसें बाकी है तो आत्महत्या की कोशिश करने पर भी इंसान बच जाता है ।

    ऐसी ही घटना हुई बूंदी जिले के लाखेरी कस्बेे के रेलवे स्टेशन पर आज एक व्यक्ति गृहक्लेश के चलते रेलवे पटरियों के बीच लेट गया। पूरी ट्रेन गुजर जाने के बाद भी बच गया। घटना जान कर लोग आश्चर्य चकित है

    आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक दशरथ सिंह के अनुसार रेलवे स्टेशन पर सैलून की दुकान लगाने वाला शरीफ मोहम्मद गृहक्लेश के चलते सुबह 6.30 बजे रेलवे पटरियों के बीच लेट गया।

    उसी समय उस पर से पूरी ट्रेन गुजर गई। इंजन के केटल गार्ड से उसके सिर में मामूली चोटें आई। उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। कोटा में भी जिसने यह हादसे को सुना दंग रह गया ।

  • कोरोना वायरस – रंगोली बनी आर्कषण का केन्द्र,पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस रैली

    कोरोना वायरस – रंगोली बनी आर्कषण का केन्द्र,पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस रैली

    Bhilwara news ।कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा चल रहे दस दिवसीय जन जागरण अभियान के तहत रविवार को जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर शहर के मध्य सूचना केन्द्र चैराहे पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आकर्षक रंगोली सजाई गई।  जिसमें मास्क लगायें, दो गज की दूरी बनायें, कोरोना से बचायें, सतर्क रहें, सावधान रहें जैसे स्लोगनों का समावेश किया गया।

    रविवार को कोरोना बचाव के लिये लोगों में जन जागरण की दृष्टि से शहर के मध्य मुख्य बाजार में पुलिस एवं ट्राफिक पुलिस के जवानों ने मोटर साईकिल रैली निकाली ।  जो शहर के विभिन्न मुख्य मुख्य बाजारों से होकर गुजरी और उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रम से बचाव को लेकर सावधानियां बरतने का आमजन से आव्हान एवं अपील की।

    लोगों ने सराहा, उपखंड स्तर पर हुआ आयोजन

    शहर मुख्यालय पर आयोजित इस रंगोली को रविवार होने के बावजूद दर्शकों ने बडे चाव से देखा एवं एक दूसरे को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सचेत करते एवं बतियाते लोगों को देखा गया।

    इसी प्रकार रविवार को जिले के उपखण्ड क्षेत्रों में भी रंगोली के आयोजन हुए एवं राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित कोरोना बचाव से संबंधित पोस्टरों, पेम्पलेटों का ग्रामीण इलाकों के दूर दराज क्षेत्रों में भी विभिन्न प्रकार के रंगीन पोस्टर, पेम्पलेट, प्रचार सामग्री ग्राम पंचायत तक पहुंची है एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जारी है।

    कल मास्क लगाकर लेंगे सेल्फी, मगंल को माॅस्क वितरण

    जिला कलक्टर  राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्रि-दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को मास्क लगाकर सेल्फी को ’’ मैं सतर्क हूं ’’ हेश टेग के साथ सोशल मीडिया पर डाला जायेगा।  उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरोना से बचाव की शपथ के साथ ही जन सहयोग से मास्क वितरण किये जायेंगे।

  • 10 वी बोर्ड परीक्षाएं कल से परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम

    10 वी बोर्ड परीक्षाएं कल से परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम

    Bhilwara news । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में सोमवार को आयोजित होने वाली दसवीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की कोरोना महामारी से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम केंद्राधीक्षक महेश कुमार व्यास के निर्देशानुसार किए जा रहे हैं।

    रविवार को  विद्यालय प्रांगण में व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील कुमार खोईवाल तथा स्काउट प्रभारी प्रेम शंकर जोशी के नेतृत्व में 2 गज की दूरी पर चैकड़ी व क्राॅस के चिन्ह  आयल पेंट द्वारा स्काउट उदय बंजारा, किशन बेरवा, पवन बावरी ने बनाए।

    परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को पहले विद्यालय प्रांगण में 2 गज की दूरी पर खड़ा किया जाएगा, उनके हाथों को सैनिटाइज किया जाएगा, तथा प्रत्येक बालक की स्क्रीनिंग करने के बाद परीक्षा कक्ष में भेजा जाएगा।

  • शादी से फैला कोरोना मामला-अब हलवाई, फोटोग्राफर के खिलाफ हो सकती कार्यवाही

    शादी से फैला कोरोना मामला-अब हलवाई, फोटोग्राफर के खिलाफ हो सकती कार्यवाही

    Bhilwara news । शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में स्थित भदादा मौहल्ले मे बर्तन व्यापारी घीसू लाल राठी के बेटे की शादी समारोह के बाद फैले कोरोना संक्रमण मामले मे पुलिस द्वारा अब शादी समारोह मे खाना बनाने वाले हलवाई , फोटोग्राफर, वीडियो ग्राफर तथा समारोह स्थल संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही करने के मूड मे है ।

    क्या था मामला

    बर्तन व्यापारी घीसू लाल राठी के बेटे की शादी 13 जून को शहर की महेश वाटिका मे थी और वधू( दूल्हन) पक्ष जिले के करेडा से आए थे । राठी ने इस शादी मे सरकार के आदेशो 50 जनो के शामिल का उल्लंघन करते हुए 250 से 300 मेहमानो को शादी मे बुलाया और खाने सहित सभी आयोजन किए थे ।16 जून को दूल्हे के दादा व धीसू लाल के पिता मनोहर लाल की तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले गए जहा उनका कोरोना सैंपल लिया जो 19 जून को पाॅजिटिव आया इसके बाए एक के बाद एक इस परिवार से दूल्हे सहित 16, जने पाॅजिटिव आ गए तथा मनोहर लाल राठी को दो दिन पूर्व मौत भी हो गई ।

    कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने उठाया यह कदम

    इस घटना का मीडिया द्वारा लगातार खबरे प्रसारित होने पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने राठी के खिलाफ सुभाष नगर थाने मे धारा 186, 269,270,271 व 51 के तहत मुकदमा दर्ज कराया और कल राठी पर दोषी मानते हुए 626600 रूपये का जुर्माना भी लगाया है ।

    अब कौन-कौन निशाने पर

    पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले मे शादी मे खाना बनाने वाला हलवाई तथा वीडियो ग्राफर व फोटोग्राफर और समारोह के लिऐ वाटिका के संचालक को भी दोषी मानते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है ।

    इनकी जुबानी

    राठी परिवार से तथा हलवाई आदि सभी अभी क्वारंटाइन है वहां से छुट्टी होने के बाद इनसे पूछताछ की जाएगी और उसी के आधार पर हलवाई, फोटोग्राफर व वीडियो ग्राफर व वाटिका संचालक से खिलाफ कार्रवाई होगी और चालान पेश होगा ।

    नवनीत व्यास
    थाना प्रभारी सुभाष नगर , भीलवाड़ा

  • कोरोना की चैन तोड़ने के लिए चिकित्सा एडवाइजरी की आमजन करें पालना, मानसिकता बदलने के साथ ही खान-पान में लाना होगा बदलाव – डाॅ गर्ग

    कोरोना की चैन तोड़ने के लिए चिकित्सा एडवाइजरी की आमजन करें पालना, मानसिकता बदलने के साथ ही खान-पान में लाना होगा बदलाव – डाॅ गर्ग

    Bharatpur news। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ सुभाष गर्ग ने कहा कि कोरोना से अभी लम्बी लडाई जारी रहेगी इसके लिए हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार रहना होगा।

    डाॅ गर्ग रविवार को सेवर पंचायत समिति परिसर में आयोजित अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण के प्रारम्भिक दौर में ही बेहतर कार्ययोजना तैयार कर ग्रामीण स्तर तक संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जो माॅडल बनाया जिसकी सराहना राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान माॅडल के रूप में राज्य की पहचान कायम की।

    उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, दानदाताओं एवं भामाशाहों सहित आमजन का पूरा सहयोग टीम भावना के रूप में इस कोरोना महामारी की लडाई में मिला है।

    उन्होंने कहा कि इस लडाई को और बेहतर बनाने के लिए एवं कोरोना को हराने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाकर चिकित्सा विभाग द्वारा जारी चिकित्सा एडवाइजरी की शत प्रतिशत पालना की आदत आमजन में डालने के लिए एवं इसको जीवनशैली के रूप में अपनाने के लिए पे्ररित किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों का अह्वान किया कि वे आमजन में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों में लापरवाही बरतने पर समझाईश के माध्यम से पालना के लिए प्रेरित करें।

    उन्होंने कहा कि मौसम के बदलाव के कारण कोरोना संक्रमण के प्रभाव में वृद्धि हो सकती है इसको नियंत्रण करने के लिए आमजन घबराने के बजाय चिकित्सा एडवाइजरी की कठोरता से पालना करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रोें में भी बढ रहा है इसके लिए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जन तक पहुंचानी होगी।

    कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा आमजन एवं गरीबों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किये गये हैं, राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल एवं विद्युत की सप्लाई निर्बाध एवं नियमित रूप से की जाये। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत स्थानीय मांग के अनुरूप कार्य शामिल कर अधिक से अधिक प्रवासी एवं श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करायें। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों खासकर सरपंचों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र के समस्त कृषकों को फसल बीमा से लाभान्वित कराने के लिए समय पर किश्त जमा करायें।

    उन्होंने राज्य सरकार द्वारा टिड्डियों से बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिले में ऐसे प्रयास करें जिससे टिड्डियों से फसल को कम से कम नुकसान हो।

    जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि कोरोना की इस लडाई में राजकीय अधिकारियों, कार्मिकों के साथ निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठिानों, स्वयंसेवी संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं, व्यापारी संगठनों, भामाशाहों, दानदाताओं सहित आमजन ने पूरा सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरी तरह से यह ध्येय रहा है कि कोरोना महामारी की इस लडाई में जन जागरूकता से बढ़कर कोई हथियार कारगर नहीं है इसके लिए हमने शुरू से ही शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन जागरूकता लाने के लिए प्रयास किये हैं, लेकिन राज्य सरकार द्वारा 21 जून से 30 जून तक चलाये जा रहे विशेष कोविड-19 जागरूकता अभियान के दौरान सभी क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्यक्रमों का आयोजन के साथ ही होर्डिंग, पोस्टर, बैनर एवं मुख्यमंत्री की अपील का वितरण किया गया है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता लाने के लिए जागरूकता रथ के माध्यम से भी प्रचार किया जा रहा है।

    बैठक को लुपिन के अधिशाषी अधिकारी सीताराम गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 जागरूकता अभियान को आगे भी नियमित रूप से जारी रखकर इसे जनआंदोलन की मुहिम बनायें तथा इस अभियान को तब तक जारी रखें जब तक बचाव के उपाय प्रत्येक व्यक्ति की जीवनशैली में शामिल न हों। उन्होेंने मनरेगा योजना के तहत सामुदायिक कार्याें के अतिरिक्त व्यक्तिगत कार्याें पर विशेष जोर दें जिससे रोजगार के साथ ही कृषक भी लाभान्वित हो सकें।

    बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर डाॅ राजेश गोयल, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर संजय गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मूल सिंह राणा ने भी अपने विचार रखें।
    बैठक में सेवर विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र सिंह इन्दौलिया, अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी रामवीर सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी, क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

    मंत्री ने की जनसुनवाई

    बैठक के पश्चात राज्य मंत्री डाॅ गर्ग ने ग्रामीण क्षेत्रों से आये परिवादियों की वेदना सुनकर मौके पर ही निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये।

    कोविड-19 जागरूकता रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 जागरूकता लाने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा तैयार किये गये रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

  • देवली प्रेस क्लब के अमितेश भारद्वाज बनें अध्यक्ष

    देवली प्रेस क्लब के अमितेश भारद्वाज बनें अध्यक्ष

    Tonk news । देवली प्रेस क्लब के गठन को लेकर रविवार को बीसलपुर सर्किट हाउस में देवली के पत्रकारों द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित पत्रकार सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रेस क्लब के गठन करने का निर्णय लिया।

    प्रेस क्लब के गठन के बाद सर्वसम्मति से सभी पत्रकार सदस्यों ने देवली प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से अमितेश भारद्वाज का नाम प्रस्तावित किया जिस पर सभी ने सर्वसम्मति से ही प्रस्ताव को स्वीकार किया। सर्वसम्मति से देवली प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद पर अमितेश भारद्वाज को निर्वाचित किए जाने के बाद सभी सदस्यों ने माला पहनाकर व मुंह मीठा करवा कर भारद्वाज को बधाई व शुभकामनाएं दी।

    बैठक में अजय आर्य, कृष्ण गोपाल शर्मा, लोकेंद्र सिंह चौधरी, प्रेमचंद जैन, नोरत मल नामा, लोकेश लक्षकार, कमलेश वैष्णव, चेतन वैष्णव, चेतन शर्मा, दिनेश बाबर, बृजेश भारद्वाज मौजूद रहे।

  • बस्सी के जंगलों में बघेरा आने से गांव में भय का माहौल

    बस्सी के जंगलों में बघेरा आने से गांव में भय का माहौल

    Tonk news । निवाई उपखण्ड के ग्राम बस्सी में बीते कुछ दिनों से बघेरा आ जाने से ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया हैं । वन विभाग के लापरवाह कर्मचारियों को सूचना देने के बाद भी इस संबंध में कोई कार्यवाही नही करने से विभाग के विरूद्ध ग्रामीणों में रोष पनप रहा हैं।

    ग्राम के भंवानी शंकर पोशवाल ने बताया कि ग्राम बस्सी में बीते एक सप्ताह से गांव के जंगल में पद चिन्हों के आधार पर बधेरा आने की सूचना से वन विभाग के स्थानीय कार्मिको को अवगत करवा दिया था ।

    अब तक जंगली जानवर ने दो तीन जानवरों का शिकार भी कर चुका हैं। जिसकी जानकारी भी वन विभाग के कार्मिकों को हैं लेकिन विभागीय कार्मिकों शायद इस बात का इंतजार है कि कोई देर रात बरात के समय अपने खेतों में जाने वाले व्यक्तियो की जनहानि होगी तब सुध ले।

    पोसवाल ने निवाई रैंज कार्यालय जाकर इस बाबत इतला देने चाही लेकिन कार्यालय में ना रैंजर मिला ना ही कोई अन्य कार्मिक।
    जब इस संबंध में ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्मिकों रमेश ताखर को इस बाबत जानकारी दी तो कार्मिक द्वारा कहा गया कि बधेरा आ गया है तो मै क्या करू । रात को फोन किया तो ठीक नही होगा ।

    बोल दे रैंजर को  जब इस संबंध में रैंजर दिनेश कुमार दोतानियां से बात करना चाहा तो इन्होने फोन उठाना ही मुनासिब नही समझा ।
    इधर गांव में अब तक जंगली जानवर ने दो तीन जानवरों को अपना शिकार बना लिया हैं तथा ग्रामीण सारी सारी रात जगकर अपनी जान की परवाह किये बगेर अपने कीमती पशुधन की रखवाली करने लगे हैं। लेकिन वन प्रशासन इस और बेखबर हैं।

  • रोडेवज मे यात्रा पर मिलेगा कैशबैक,1 दिन मे 1 लाख ने की यात्रा

    रोडेवज मे यात्रा पर मिलेगा कैशबैक,1 दिन मे 1 लाख ने की यात्रा

    Jaipur News । राजस्थान रोडवेज द्वारा 3 जून से सेवाएं शुरू करने के साथ ही लोगो में रोडवेज की बसों के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है। कल तक एक लाख से ज़्यादा लोगों ने एक दिन में रोडवेज में यात्रा की जो कोरोना काल में अधिकतम हैं ।

    राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि कल तक ( 27जून ) को एक लाख से ज़्यादा लोगों ने एक दिन में रोडवेज में यात्रा की जो कोरोना काल में अधिकतम हैं ,रोडवेज ने 794 बसों से 1900 ट्रीप व 3.31 लाख किलोमीटर संचालित कर लोगों को सेवाएँ दी । 24 दिनों में राजस्थान रोडवेज द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में बस सेवायें संचालन करने के साथ ही 11.70 लाख यात्रियों को अपनी मंजिल पर पहुचाने का कार्य किया है। इसमें सबसे राहत की बात यह यात्री भार 60 प्रतिशत एवं ऑनलाईन आरक्षण 35 प्रतिशत रहा ।

    अब रोडवेज मे यात्रा पर 5 फीसदी केशबैक भी

    आमजन संक्रमण मुक्त सफर के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों को प्राथमिकता दे तथा ऑनलाईन बुकिंग के लिये रोडवेज की वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in से बुकिंग कराने पर 5 प्रतिशत कैशबेक भी मिलेगा, जो बाद में टिकिट बुकिंग के समय काम में लिया जा सकेगा।

    कल से 200 से अधिक मार्गों पर चलेगी रोडवेज बसे कहां-कहां

    कल से लोगो की मांग के आधार पर पूरे राजस्थान राजस्थान रोडवेज द्वारा 200 से ज्यादा मार्गो पर 430
    से ज्यादा परिचक्र और संचालित किये जावेगें तथा अन्तर्राज्यीय मार्गो पर गुजरात में भीलवाडा -सूरत वाया बडौंदा, भीलवाडा-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद,
    जैसलमेर-अहमदाबाद, सिरोही-अहमदाबाद तथा हरियाणा में जयपुर-हिसार, अजमेर-गुडगांव, अजमेर-भिवानी मार्गो पर अन्तर्राज्यीय एक्सप्रेस बसें सेवाएं संचालित होगी तथा जयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा संचालित की जावेगी।

    जयपुर मे अब यह बस सुविधा भी

    जयपुर से संचालित होने वाली सांयकालीन व रात्रिकालीन बस सेवाएं केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिन्धी कैम्प, जयपुर से भी संचालित की जावेंगी। सिन्धी कैम्प से रवाना होकर पूर्व में बनाये गये बस स्टेण्ड चौमू पुलिया, ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, नारायण सिंह सर्किल, 200 फिट बाईपास अजमेर रोड से भी सवारियां लेंगी।

  • भीलवाड़ा मे एक ही परिवार के 4 जने सहित 5 पाॅजिटिव आए

    भीलवाड़ा मे एक ही परिवार के 4 जने सहित 5 पाॅजिटिव आए

    भीलवाड़ा/ शहर व जिले मे कल एक दिन की राहत के बाद आज शाम को आई कोरोना रिपोर्ट मे जिले के रायपुर से एक ही परिवार के 4 जनों सहित 5 जने पाॅजिटिव आए है।

    आरआरटी प्रभारी व डिप्टी सीएमएचओ डाॅ धनश्याम चावला ने दैनिक रिर्पोटर डाॅट काॅम को बातचीत मे बताया की जिले के रायपुर मे नेहरू बस स्टेंड के समीप रहने वाले तथा मुबंई मे ऑटो मोबाइल्स का काम करने वाले व्यापारी अपनी पत्नी व दो बच्चो सहित मुबंई से आए जिनके सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे थे।

    जिनकी अभी आई रिपोर्ट मे 4 जने पाॅजिटिव आए है तो वही एक रायपुर के ही पीथा का खेडा का व्यक्ति(52) बैंगलौर से लौटा था जिसकी रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई है ।

  • भाजपा का विशेष बूथ अभियान परवान पर, मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियो का प्रचार

    भाजपा का विशेष बूथ अभियान परवान पर, मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियो का प्रचार

    Bharatpur news / राजेन्द्र शर्मा जती । भारतीय जनता पार्टी जिला भरतपुर द्वारा आज विशेष बूथ सम्पर्क अभियान के तहत जिलाध्यक्ष डा. शैलेश सिंह के नेतृत्व में जन कल्याण को समर्पित मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल के अन्तर्गत भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष गुलराज गोपाल खण्डेलवाल, काका रघुराज सिंह एवं एडवोकेट निरंजन सिंह लवानियां को उपलब्धि पुस्तिका भेंट की गई।

    इस अवसर पर डा. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुये कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 अनुच्छेद 35ए, नागरिकता संशोधन अधिनियम, तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण एवं केन्द्र सरकार ने देश के करेाड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत उनके खातों में प्रतिवर्ष छह हजार रूपये की राशि भेजी।

    कोविड महामारी के बीच मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रूपये का राहत पैकेज घोषित किया, तीन करोड़ गरीब परिवार के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं व दिव्यांगजनों को एक हजार रूपये की राशि देने के साथ-साथ मनरेगा मजदूरों की मजूदरी भी बढ़ाई गई। प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की जिससे देश के आर्थिक ढांचे को मजबूती मिलेगी।

    इसी के अन्तर्गत आत्मनिर्भरता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये स्वदेशी को बढ़ावा देने तथा उसका प्रचार-प्रसार करने और उपयोग करने का संकल्प लिया। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के पचास करोड लोगों को पांच लाख रूपये तक का मुफ्त इलाज देने की योजना है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गिरधारी गुप्ता, जिला महामंत्री भगवानदास शर्मा, बृजेश अग्रवाल, जिला मंत्री प्रेमपाल चाहर एवं अरविन्दपाल सिंह, मुकेश सिंघल, कपिल फौजदार पार्षद उपस्थित रहे।

  • डीआईजी घूस कांड- डीआईजी गौड के सरकारी वाहन का रिकार्ड व संतरियों का ड्यूटी रजिस्टर जब्त, जांच दूसरे दिन भी जारी

    डीआईजी घूस कांड- डीआईजी गौड के सरकारी वाहन का रिकार्ड व संतरियों का ड्यूटी रजिस्टर जब्त, जांच दूसरे दिन भी जारी

    Bharatpur news / राजेंद्र शर्मा  जती। भरतपुर रेंज के एपीओ डीआईजी लक्ष्मण गौड के कथित रिश्तेदार ट्यूर एंड ट्रैवल्स कंपनी  के मालिक प्रमोद शर्मा द्वारा थानेदारो से घेस लेने के मामले मे एसीबी जयपुर की टीम ने आज दूसरे दिन भी जांच जारी रखता हुए आईजी के सरकारी वाहन व आईजी के तथा एसपी निवास पर तैनात संतरियों के रिकार्ड को जब्त किया तथा थानो के रिकार्ड खंगालने का काम जारी है ।

    भरतपुर रेंज के डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के रिश्तेदार द्बारा 05 लाख रुपये उद्योग नगर थाना अधिकारी चन्द्र प्रकाश से मांगने के मामले में जयपुर एसीबी के अतिरिक्त एएसपी पृथ्वीराज मीणा के नेतृत्व में टीम दो दिनों से भरतपुर में डेरा डाले हुए है। कल एसीबी के एडिशनल एसपी मीणा ने उद्योग नगर थाना इंचार्ज चन्द्र प्रकाश से पूछताछ की थी और थाने के सभी रिकॉर्ड को भी खंगाला था।

    सभी संतरी संदेह के दायरे मे

    आज एसीबी की टीम ने एसपी से लेकर आईजी निवास में तैनात सभी संतरियों की लिस्ट निकलवाई। एसीबी के राडार पर सभी संतरी है । अब इनके रिकार्ड की जांच होगी।

    डीआईजी के सरकारी वाहन मे घूमता था दलाल शर्मा

    एसीबी ने आज डीआईजी की सरकारी गाड़ी के रिकॉर्ड्स भी चेक किये जा रहे है। जिससे पता लग सके कि डीआईजी की गाड़ी कहाँ कहाँ गई है। क्योंकि इस मामले में सामने आया था कि डीआईजी का कथित रिश्तेदार दलाल प्रमोद शर्मा डीआईजी की गाड़ी लेकर घूमता था। अब आईजी निवास में तैनात सभी संतरियो से पूछताछ की जाएगी।

    एसीबी के एडिशनल एसपी पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि कल उद्योग नगर थानाधिकारी के बयान दर्ज किए। और इस मामले से सम्बंधित सभी रिकॉर्ड्स को इकट्ठा किया गया है आज आईजी निवास पर संतरी तैनात है उनका ड्यूटी रजिस्टर जब्त किया गया है। इसके अलावा इस मामले से संबंधित सभी रिकॉर्ड को इकट्ठा किया जा रहा है जिसके बाद कल सभी से पूछताछ की जाएगी।

  • भीलवाड़ा में शादी मे फैला कोरोना मामला-राठी परिवार पर प्रशासन ने ठोका जुर्माना

    भीलवाड़ा में शादी मे फैला कोरोना मामला-राठी परिवार पर प्रशासन ने ठोका जुर्माना

    Bhilwara news । शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में स्थित भदादा मौहल्ले मे बर्तन व्यापारी घीसू लाल राठी के बेटे की शादी समारोह के बाद कोरोना संक्रमण फैलने से एक जनो की मौत और 15, जनो संक्रमित होने के मामले मे जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ने राठी पर जुर्माना लगाने के आदेश जारी कर तहसीलदार को 3 दिन मे वसूलने के आदेश दिए है ।

    जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट द्वारा जारी आदेश के तहत राठी परिवार के कारण कोरोना संक्रमण फैला है और इससे एक जने की मौत हुई तथा 15 जने पाॅजिटिव है और 58 जने फेसेलिटी क्वारंटाइन है ।

    इनकी सैंपल जाःच परिवहन एबुंलेस पर कुल 6 लाख 26हजार 600 रुपये खर्च हुए है । यह राशि तहसीलदार भीलवाड़ा 3 दिन वसूल कर मुख्यमंत्री राहत कोष जिला कलेक्टर भीलवाड़ा मे जमा कराएं ।

  • भीलवाड़ा मे 245 कोरोना संक्रमित मे से 209 ने दी कोरोना को मात

    भीलवाड़ा मे 245 कोरोना संक्रमित मे से 209 ने दी कोरोना को मात

    Bhilwara news । जिले सहित शहर मे जिस तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है उसी तेजी से चिकित्सो की टीम का उपचार से संक्रमित रोगी ठीक।हो रहे है । भीलवाड़ा मे अब तक 245 कोरोना संक्रमित रोगी आए उनमे से आज थक 209 रोगी कोरोना को मात देकर घर लौट गए है । इस आकंडे मे आज शाम को घर लौटने वाले 27 रोगी भी शामिल है ।

    महात्मा गांधी अस्पताल के पीएमओ डाॅ अरूण गौड ने बताया की आज शाम को 27 और कोरोना पोजिटिव रोगियो ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो घर लौटे है । 20 मार्च से आज तक साढे तीन माह मे कुल 245 संक्रमित रोगी आए उनमे से 8 जनो की मौत हुई है मरने वालों में 2 मध्य प्रदेश के है तथा 6 जिले के है ।

    मौत का कारण कोरोना के साथ अन्य बीमारियां भी रही है । आज तक 245 संक्रमित रोगियो मे से 209 रोगी कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो घर लौटे चूके है और अब मात्र 28 रोगी ही बचे है। डाॅ गौड के अनुसार संक्रमित रोगियो के ठीक होने की दर 80 फीसदी से अधिक है। संक्रमण मुक्त होने वालो को डाॅ राजन नंदा प्राचार्य मेडिकल कालेज भीलवाड़ा तथा पीएमओ डाॅ अरूण गौड सहित अन्य डाॅक्टर व स्टाफ ने फूल देकर विदा किया ।

  • तहसीलदार को एसीबी ने बड़ी नकदी सहित पकडा

    तहसीलदार को एसीबी ने बड़ी नकदी सहित पकडा

    Udaipur news । भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अभी दोपहर मे भटेवर चौराहा से तहसीलदार को बडी राशि के साथ पकडा है । सूत्रो के अनुसार बडी सादडी के तहसीलदार लक्ष्मी नारायण सिंह राठौड़ तहसीलदार के खिलाफ ब्यूरो को शिकायते मिल रही थी और  जब से ही उन पर एसीबी की नजर थी ।

    आज सूचना मिली की तहसीलदार लक्ष्मी नारायण सिंह राठौड़ नकदी लेकर जा रहे है इस टर ब्यूरो की टीम ने व्यूह रचना कर भटेवर चंराहै पर अपने वाहन से जाते हूए को रोककर गाडी की तलाशी ली ।

    उसमे करीब 1.17.लाख नकदी मिली इस बारे मे जब उनसे ब्यूरो टीम ने पूछताछ की तो वह जबाव नही दे पाए इस पर ब्यूरो टीम उनसे पूछताछ के लिए ब्यूरो ले गई है । खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी ।

  • इस स्टोर्स को प्रशासन ने किया बंद,सामान लेन वाले ग्राहक करा ले कोरोना जांच

    इस स्टोर्स को प्रशासन ने किया बंद,सामान लेन वाले ग्राहक करा ले कोरोना जांच

    Kota news । शहर मे एक स्टोर्स के कर्मचारी के कोरोना संक्रमित आने के बाद स्टोर्स को सीज कर दिया हैऔर चिकित्सा विभाग ने शहरवासियो फे अपील की है की जिसने भी इस स्टोर्स से खरीददारी की भै वह कल अपना कोरोना टेस्ट करा लें ।

    शहर के एरोड्रम सर्किल पर ओरियन्टल बैंक के पास स्थित ईस्टर्न ट्रेडिंग कंपनी मे कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित आने पर स्टोर्स को बंद कर दिया है और चिकित्सा विभाग ना एक आम सेचनै अपील जारी की है की 3-4 दिन मेइस स्टोर्स मे जो भी आया हो और इस पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क मे जो भी आया हो वह कल(28 जून) एरोड्रम सर्कल पर सीएमएचओ कार्यालय से टीम आएगी सवेरे 9 बजे फे दोपहर 12 बजे थक अपना कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दे दें