कोरोना वायरस – रंगोली बनी आर्कषण का केन्द्र,पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस रैली

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news ।कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा चल रहे दस दिवसीय जन जागरण अभियान के तहत रविवार को जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर शहर के मध्य सूचना केन्द्र चैराहे पर कोरोना वायरस से बचाव को लेकर आकर्षक रंगोली सजाई गई।  जिसमें मास्क लगायें, दो गज की दूरी बनायें, कोरोना से बचायें, सतर्क रहें, सावधान रहें जैसे स्लोगनों का समावेश किया गया।

रविवार को कोरोना बचाव के लिये लोगों में जन जागरण की दृष्टि से शहर के मध्य मुख्य बाजार में पुलिस एवं ट्राफिक पुलिस के जवानों ने मोटर साईकिल रैली निकाली ।  जो शहर के विभिन्न मुख्य मुख्य बाजारों से होकर गुजरी और उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रम से बचाव को लेकर सावधानियां बरतने का आमजन से आव्हान एवं अपील की।

लोगों ने सराहा, उपखंड स्तर पर हुआ आयोजन

शहर मुख्यालय पर आयोजित इस रंगोली को रविवार होने के बावजूद दर्शकों ने बडे चाव से देखा एवं एक दूसरे को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सचेत करते एवं बतियाते लोगों को देखा गया।

इसी प्रकार रविवार को जिले के उपखण्ड क्षेत्रों में भी रंगोली के आयोजन हुए एवं राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित कोरोना बचाव से संबंधित पोस्टरों, पेम्पलेटों का ग्रामीण इलाकों के दूर दराज क्षेत्रों में भी विभिन्न प्रकार के रंगीन पोस्टर, पेम्पलेट, प्रचार सामग्री ग्राम पंचायत तक पहुंची है एवं इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जारी है।

कल मास्क लगाकर लेंगे सेल्फी, मगंल को माॅस्क वितरण

जिला कलक्टर  राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्रि-दिवसीय कार्यक्रम के तहत सोमवार को मास्क लगाकर सेल्फी को ’’ मैं सतर्क हूं ’’ हेश टेग के साथ सोशल मीडिया पर डाला जायेगा।  उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरोना से बचाव की शपथ के साथ ही जन सहयोग से मास्क वितरण किये जायेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम