पुलिस जुटी युवक की शिनाख्त में नहीं मिल रही सफलता
मालपुरा। टोंक जिले के डिग्गी थाना क्षेत्र अंतर्गत जयपुर-भीलवाड़ा राजमार्ग 12 पर जयपुर रोड़, प्रतापपुरा मोड़ के पास सड़क से 200 मीटर अंदर एक खेत में आज सवेरे पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुँचे डिग्गी थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद ने युवक के शव की फोटो ग्राफी करवा शव को कब्जे में ले डिग्गी उप स्वास्थ्य केन्र्द में शिनाख्त के लिए रखवाया।युवक नीला ट्रैकसूट व लाल रंग का बनियान पहने हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि टोंक के बीठोला गाँव से एक बालक का अपहरण कर बून्दी के पास नेनवा तहसील के खाचरियावास गाँव में एक कुए के पास मिलने पर परिजनों की ओर से मामला दर्ज करवाने के बावजूद आज भी अपहरण व बालक की मौत का कोई सुराग नहीं मिला है ।
वहीं मालपुरा उपखण्ड के प्रतापपुरा के पास आज एक और युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई हैं।शव मिलने के 3 घण्टे बाद भी उसकी कोई पहचान नहीं होने से शव को डिग्गी अस्पताल में रखवाया है।