टोंक । टोंक अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चौधरी ने अवैध खनन ( illegal mining ), परिवहन और भण्डारण के विरुद्ध खनिज, राजस्व, पुलिस, परिवहन और वन विभाग के अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिए। अवैध खनन की रोकथाम को लेकर गुरुवार को आयोजित बैठक में एडीएम ने अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ कारगर कार्यवाही करने पर जोर दिया।
एडीएम ने कहा कि अवैध खनन गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही कर रोक लगाएं। उन्होंने उपखंड अधिकारी को कहा कि संबंधित विभाग संयुक्त रूप से अवैध गतिविधियों के स्त्रोत व स्थान को चिन्हित करें। अवैध खनन गतिविधियों वाले प्रभावित स्थानों को चिन्हित कर ऐसे खनन संबंधी क्षेत्रों में मशीनरी की जब्ती सहित कठोर कार्यवाही करें।
उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि अवैध परिवहन में लिप्त वाहन चालकों के वाहन के रजिस्ट्रेशन एवं ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करें, साथ ही अधिकतम जुर्माना लगाया जाएं। बिना नंबर वाले वाहनों को एरिया वाइज सीमित कर चिन्हित किया जाएं। जेसीबी, डंपर, लोडर के मालिकों की सूची तैयार की जाकर उनको अवैध खनन नहीं करने के लिए पाबंद किया जाएं।
एडीएम ने वन विभाग के सहायक वन संरक्षक को वन क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों पर लगाम लगाए जाने के निर्देश दिए। जिन क्षेत्रों में अवैध खनन की शिकायत मिले वहा विशेष चौकसी बरती जाए। बैठक में एएसपी गीता चौधरी, एसडीएम टोंक राहुल सैनी, एसडीएम पीपलू कपिल शर्मा, एसडीएम देवली दुर्गा प्रसाद मीणा, सहायक खनिज अभियंता, सहायक वन संरक्षक समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।