भीलवाड़ा। शहर में बसंत पंचमी और माघ मास के पावनद पर्व पर श्री कामधेनु सुरभि महायश्र का आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार हनुमान टेकरी, काठिया बाबा आश्रम, छोटी हरणी पर 14 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक कामधेनु सुरभि महायश्र का अनुठा आयोजना होगा।
हनुमान टेकरी के महंत श्री बनवारी शरण महाराज ने बताया कि भीलवाड़ा में पहली बार इस तरह का आयोजन होने जा रहा है जिसमें 14 फरवरी बसंत पंचमी के पावन पर्व पर हनुमान टेकरी से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो हजारां महिलाएं सिर पर कलश सजाए विभिन्न मार्गो से होती हुई।
टेकरी पर मण्डप प्रवेशी करेगी। इसी क्रम में 15 फरवरी को अग्नि स्थापना की जाएगी और 20 फरवरी 2024 को सुरभि महायज्ञ की पूर्णहुति एवं महाआरती व प्रसादी का कार्यक्रम होगा।
मंहत श्री बनवारी शरण ने बताया कि इस अवसर पर वृन्दावन (मथुरा) से श्री राधा रासेश्वरी रसलीला मंडल द्वारा संध्या को रासलीला का कार्यक्रम आयोजित होगा जो सात दिवस चलेगा। उन्होंने आगे बताया कि सुरभि महायज्ञ में श्रद्ेय श्री मुकेश अवस्थी महाराज द्वारा यज्ञ सम्पन्न कराया जाएगा।
मंहत बनवारी शरण महाराज ने भक्तो से आग्रह किया है कि वे इस पावन पर्व को और भी भव्य बनाने के लिए रोजाना अपनी भागीदारी निभाये और यज्ञ व रासलीला का लाभ प्राप्त करें।