दिल्ली/ छाया शर्मा। कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्ण का फोटो जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, वैसे ही कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस से तत्काल प्रभाव से निष्कासित होने का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हालांकि, इस लेटर को लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर इस लेटर को कई लोगों की ओर से शेयर किया जा रहा है।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर जाने जाते हैं, हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की है।
इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं। हालांकि, पीएम मोदी और आचार्य प्रमोद कृष्णम की यह मुलाकात एक निमंत्रण को लेकर हुई थी।
इस मुलाकात में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को कल्कि धाम उत्सव में आने का निमंत्रण दिया था।
वहीं, पीएम मोदी ने भी आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया था।
ये है मामला..
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात कर दिया निमंत्रण…
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को कल्कि मन्दिर के लिए निमंत्रण देते हुए मुलाकात की थी।
पीएम मोदी ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम का आभार जताते हुए कहा कि आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।
इस मुलाकात की तस्वीर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी को कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण भी दिया है।
वहीं, पीएम मोदी की ओर से निमंत्रण स्वीकार करने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी का आभार भी जताया है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर लिखा- 19 फरवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र “भाव” को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार एवं साधुवाद।….
वहीं, पीएम मोदी ने इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए एक्स पर लिखा-“आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद कृष्णम”…
गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम अपने बेबाक बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, इतना ही नहीं इनके बयान पार्टी लाइन से हटकर होते हैं।
आचार्य प्रमोद कृष्णम कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर ही सवाल उठाते हुए नजर आए हैं।
हाल में राम मंदिर के उदघाटन के निमंत्रण को पार्टी की ओर से ठुकराने पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया सामने आई थी।
इस दौरान भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पार्टी पर सवाल उठाए थे।