Bhilwara News । हम गली गली अवध सजाऐंगे राम आऐंगे, ओ मोरया आछो बोल्यो रे. और तुम परमात्मा का स्पर्श हो राधे-राधे कृष्णरास गीतो पर मेघरास गांव के ग्रामीण तथा शिक्षक मंत्र मुग्घ झूम उठे पूरा वातावरण भक्ति के साथ-साथ राजस्थानी परंपरा से ओतप्रोत हो गया ।
अवसर था जिले के बनेडा उपखंड के मेघरास गांव मे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघरास मे वार्षिकोत्सव कर्तव्य निष्ठ -2023 कार्यक्रम का कार्यक्रम का शुभारंभ विधालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर और अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित से हुई।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने वर्तमान में देश ही नहीं दुनिया मे प्रसिद्ध अयोध्या के रामलला का भक्तिमय गीत हम गली गली अवध सजाएंगे राम आएंगे राम आएंगे पर आकर्षक प्रत्यय की प्रस्तुति की तो वहां मौजूद अतिथियों सहित ग्रामीण भाव विभोर हो गए और नृत्य कर रही छात्राओं पर पुष्प की वर्षा करने लगे ।
यही नहीं इस गीत पर एक बार फिर एक बार फिर की मांग करते हुए एक बार फिर इसी गीत पर नृत्य करवाया। भक्ति में वातावरण के बाद राजस्थानी परंपरा और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाला गीत ओ मोरिया आछो बोल्यो रे ढलती रात में….पर छात्राओं ने मोर मोरनी की वेशभूषा धारण कर मोर नृत्य किया तो तालियां बजने लगी ।
और जब कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने राधा कृष्ण का स्वरूप धारण कर वेशभूषा पहन कर तुम परमात्मा का स्पर्श हो राधे-राधे गीत पर जब कृष्णारास किया तो पूरा वातावरण कृष्णमय हो गया और अतिथि तथा पूरा स्कूल स्टाफ खड़े होकर राधा कृष्ण पर फूलों की वर्षा करने लगे और राधा कृष्ण के साथ ही नृत्य करने लगे ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर ने कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन दिया तथा विद्यालय में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच कैलाश चंद्र बलाई तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत के सरपंच सांवरमल सेन की जबकि कार्यक्रम के अति मुख्य अतिथि कैलाश चंद गुर्जर थे ।
विधालय की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिष्ठा ठाकुर प्राध्यापक रामदयाल शर्मा और सभी विधालय स्टाफ ने माल्यार्पण का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन दिनेश व्यास शास्त्री ने किया । कार्यक्रम मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले ,श्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र-छात्राओ और प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया