भीलवाड़ा/ गणतंत्र दिवस पर आज नगर परिषद भीलवाड़ा मे एक सद्भावना क्रिकेट मैच में का आयोजन किया गया।।इस क्रिकेट प्रतियोगिता मेऑफिसर्स इलेवन विजयी रही है।
ऑफिसर्स इलेवन के कप्तान हरनारायण माली ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद चित्रकूट धाम में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसका फाइनल ऑफिसर्स इलेवन एवं सेनेटरी स्टाफ इलेवन के मध्य खेला गया, सेनेटरी स्टाफ ने पहले खेलते हुए ।
छह ओवर में 85 रन बनाए और पूरी टीम ऑल आउट हो गई। 86 रन का चेस लेकर ऑफिसर्स इलेवन मैदान मे उतरी और 5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन बना फाइनल मैच 7 विकेट से जीता ।
टीम की जीत में मुख्य योगदान हर्षित सोलंकी और सूर्य दीप सिंह चौहान का रहा, टीम में हरनारायण माली कप्तान, विजय लोढा, सूर्यदीप सिंह, हर्षित सोलंकी, रामराज मीणा ,रोहित चौबेसा , मनीष सांगेला ,राकेश बैरवा, छोटू राम मीणा ,नवीन बोहरा प्रवीण मीणा ,शामिल रहे। टीम को पुरस्कार सभापति राकेश पाठक एवं आयुक्त हेमाराम चौधरी ने प्रदान किये।
पुरस्कार वितरण समारोह में सभापति पाठक ने कहा कि क्रिकेट मैच से स्टाफ में आपसी समझ और शारीरिक , मानसिक विकास में बढ़ोतरी होती है परिषद द्वारा प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर भविष्य में भी इसी तरह की आयोजन किए जाएंगे