लोकसभा चुनाव में टोंक सवाई माधोपुर से सचिन पायलट हो सकते हैं कांग्रेस प्रत्याशी

क्षेत्र के कांग्रेस समन्वयक महेश शर्मा ने पत्रकारों को दी।

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

Tonk News। लोकसभा चुनाव की तैयारियां भाजपा व कांग्रेस ने राजस्थान में शुरू कर दी है। टोंक से इस बीच बड़ी खबर यह निकल कर सामने आ रही है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधायक सचिन पायलट टोंक-सवाईमाधापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं।

यह बात गुरुवार को लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस समन्वयक महेश शर्मा ने पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि टोंक विधायक सचिन पायलट को लोग चाहते हैं कि वे उनके बीच रहे और उन्होंने लोकसभा सीट पर टिकट दिया जाए।

लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रदेश में बड़ी जीत दर्ज

महेश शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा अपने दावे ठोक रही है कि प्रदेश की सभी 25 सीट जीतेगी, लेकिन यह उसका सपना है।

जिला कांग्रेस कमेटी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महेश शर्मा

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भी बड़ी जीत दर्ज की है। ऐसे में इस बार लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस प्रदेश में बड़ी जीत दर्ज करेगी।

वसुंधरा का हुआ सत्यनाश

महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा के राम मंदिर के सवाल पर जवाब दिया कि हम भी सनातनी है, लेकिन कभी इसे राजनीति के बीच नहीं लाए।

अब भाजपा ने भगवान राम का गलत तरीके से सहारा लिया है तो उसका परिणाम वे भुगतेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर तो वसुंधरा सरकार ने जयपुर में तोड़े थे।

तभी भगवान राम ने उनका सत्यनाश कर दिया। आज भाजपा से उनका राजनीतिक कॅरियर खत्म हो गया। उन्हें निर्दलीयों के साथ बैठाया गया है।

ये रहें बैठक में 

बैठक को जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, पूर्व विधायक रामनारायण मीणा, कमल बैरवा,दिनेश चौरासिया, सुनील बंसल,सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, कैलाशी देवी मीणा, के. सी. घुमरिया, शिवजीराम मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष टोंक इरशाद बेग, जयनारायण पीपलू, महादेव मीणा देवली, कमरूद्दीन उनियारा,

गोगाराम मालपुरा, जिलाध्यक्ष युवक कांग्रेस हंसराज गुंजल, माया सुवालका, नईमुद्दीन अपोलो, धर्मेन्द्र सालोदिया, सलीम नकवी, पं. शैलेन्द्र शर्मा आदि ने सम्बोधित करते हुए ।लोकसभा चुनाव में एकजुटता के साथ कार्य कर कांग्रेस को जिताने का आव्हान किया।

प्रवक्ता जर्रार खांन ने बताया कि इस अवसर पर उप-सभापति बजरंग लाल वर्मा, सतवीर गुर्जर,हनुमान यादव, मणीन्द्र बैरवा, रामलाल गुर्जर, चन्द्रप्रकाश मेहता, सलीमुद्दीन खान, हंसराज गाता, किशन फगोडिय़ा, एड. मूलचंद बैरवा, महेन्द्र कुमार बैरवा, सुरेन्द्र सिंह राणावत, पार्षद फिरोज नागौरी, शब्बीर अहमद, मो. कमर,

शिवपाल खण्डवा, मो. शकील राशन वाले, कमलेश चावला, रमेश गुर्जर, रामलाल संडीला, हेमराज गुर्जर, अशोक महावर, सीताराम शर्मा अलियाबाद, डॉ. गोपाल मीणा, सत्यनारायण तिवारी,

सुभाष मिश्रा, मोतीलाल, पंकज यादव, जावेद चिश्ती, मदन लाल, भवानी मीणा, बद्रीलाल मीणा, मासूम अली, शोकत हुसैन, राधेश्याम मीणा, अहसान बाबा, फरीद टोपी वाले, अकबर गुलजार, अरशद चिश्ती एवं जयनारायण मीणा आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/