Tonk News । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में चल रहे तीन दिवसीय ‘‘लेडीज विंटर फेयर’’ में मंगलवार को जिला प्रमुख सरोज बंसल ने भाग लिया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल ने मेले में लगी स्टॉलों का अवलोकन कर महिला उधमियों का उत्साह वर्धन किया।
इस मौके पर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन समिति द्वारा जिला प्रमुख को दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया। जिला प्रमुख ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है, जो फाईटर प्लेन सहित ट्रेन चला रही है, सेना में भर्ती होकर नारी शक्ति को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
इस अवसर पर संघटन की महिला अध्यक्ष स्नेह बम, ऋचा सिंहल, अल्का भंडारी, रेखा जैन, अवंति जैन, साक्षी जैन, कुसुम विजय, ममता जैन, अर्चना सिंहल, श्वेता जैन, सीमा जैन देवली, लक्ष्मी जैन, पिंकी माहेश्वरी, खुशी जैन, अनिता मुंदड़ा, ममता अग्रवाल, रोशन जैन, सरिता बढ़ाया, सोनू कहाल्या, सुनीता, रुचि, प्रीति जैन, राजुल जैन, वंदना जैन,
चीना जैन, कमलेश अग्रवाल, कविता अग्रवाल, मधु गोयल, ममता अग्रवाल, ममता गर्ग, मंजू जैन, मीनाक्षी बम्ब, शुभ्रा विजय, मोनिका अजमेरा, निर्मला मेहता, रेखा गोयल, रीटा जैन, संगीता अग्रवाल, सरिता बड़ाया, सीमा जैन, सेलू जैन, सीता सिंहल, सोहिनी मूंदड़ा, सोनिया विजय, सुनीता बढ़ाया, उर्मिला जैन एवं उषा जैन आदि मौजूद रही।