भीलवाड़ा/ भारतीय कंपनी सचिव संस्थान भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा स्थानीय पिएफ़सी गार्डन होटल मे एसएमई और स्टार्टअप कांन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसमे भीलवाड़ा, चित्तोड़, जयपुर , कोटा, दिल्ली और अन्य शहरों से बड़ी संख्या मे प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया।
संस्थान के चेयरमेन सीएस अजय नौलखा ने बताया की प्रथम बार आयोजित की गयी इस कांन्क्लेव मे मुख्य अतिथि के रूप मे रीजनल कॉउन्सिल मेंबर सीएस राहुल शर्मा के साथ स्पीकर के रूप मे जयपुर से CA रवि मामोदिया ज़ी, दिल्ली से NSE के चीफ मैनेजर राकेश खुराना , NSDL से रीजनल हेड मनीष शर्मा , और BOB फाइनेंसियल से अवदेश शर्मा ने विभिन्न विषयो पर सेशन लिए।
कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती वंदना से की गयी, इसके बाद ICSI मोटो सांग गया गया, इसके बाद आए हुए सभी अतिथियों का पौधा देकर सम्मान किया गया।
चैप्टर चेयरमैन सीएस अजय नौलखा ने सभी अतिथियो, स्पीकर्स और प्रोफेशनल्स का स्वागत करते हुए संस्थान के बारे में बताया और आज के समय में स्टार्टअप और sme सेक्टर के मौजूद ऑपर्च्युनिटीज के बारे में जानकारी दी।
मुख्य अतिथि सीएस राहुल शर्मा ने बताया की आज हर तरफ कुछ नया करने का जज्बा है इसीलिए स्टार्टअप तेजी से लॉन्च हो रहे है। उन्होंने प्रोफेशनल्स को महानगरो से स्टार्टअप और नये नये व्यापार को समझकर छोटे शहरों मे इम्प्लीमेंट करने पर फोकस करते हुए छोटे शहरों मे स्टार्टअप क्षेत्र मे बड़ी संभावनाओ के बारे मे बताया।
सीए रवि मामोदिया ने स्टार्टअप और बिजनेस सक्सेशन प्लानिंग विषय पर कानूनी बारिकियो के साथ प्रोसीजरल मुद्दों पर बताते हुए हर संस्थान मे सक्सेशन प्लानिंग की जरुरत बताई।
NSE के चीफ मैनेजर राकेश खुराना ने छोटे व्यापार को कैसे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के लिए आगे ले जाया जाए और किन किन बातो का ध्यान रखा जाये उसकी बारिकियो के बारे मे चर्चा की।
NSDL के रिजनल हेड मनीष शर्मा ने प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के लिए हाल ही मे आये नये डी मेट कानून और अन्य लिस्टिंग के लिए जरूरी क़ानूनो के बारे मे जानकारी दी।
BOB फाइनेंसियल के अवधेश शर्मा ने क्रेडिट हिस्ट्री के महत्त्व को बताते हुए BoB के द्वारा कंपनी सीक्रेटरीज के लिए लॉन्च किये गए ICSI क्रेडिट कार्ड के बारे मे विस्तार से बताया की हर सदस्य बिना चार्ज के इस सुविधा का लाभ ले साते है।मंच संचालन और अंत मे सभी का आभार सीएस सारा जैन ने किया।
कार्यक्रम के बाद शाम को म्यूजिकल ग्रुप सजल राठी और ग्रुप के साथ कल्चरल इवनिंग मे सभी सदस्यो ने गाने, और डांस के साथ भोजन का आनंद लिया।
कार्यक्रम मे जयपुर से पास्ट चेयरमैन सीएस अभिषेक गोस्वाम, विनीत शर्मा ,कोटा चेयरमैन सीएस प्रेरणा जैन, भीलवाड़ा वाईस चेयरमैन सीएस हितेश काकानी, सेक्रेटरी सीएस आदिति बाबेल, ट्रेज़रर सीएस प्रियंका बंसल, कमिटी सदस्य सीएस रुचिन नाहर, पुष्पेंद्र जी, लोकेश, पूर्व चेयरमैन सीएस संजय सोमानी, राहुल वर्मा, वरिष्ठ सदस्य नितिन मेहता, CMA चेयरमैन बी डी अग्रवाल के साथ ही बड़ी संख्या मे अलग अलग शहरों से प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के प्रयोजक NSE, NSDL, BOBFinancial के साथ सह प्रयोजक SARAL XBRL रहे, जिनका चेयरमैन ने धन्यवाद किया।