Bhilwara News /नवगठित शाहपुरा विधायक लालाराम बेरवा ने रायला के कैंप में बनेड़ा उपखंड अधिकारी सुश्री नेहा छीपा से बनेड़ा उपखंड में चल रहे अवैध कोयला भट्टियों को हटाने के मामले में नोक झोंक होने के बाद बनेड़ा उपखंड अधिकारी नेहा छिपा ने आज बनेड़ा तहसील के विभिन्न गांव के भीतर चल रही।
अवैध कोयला भट्टियों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। जिसमें 280 भट्टियां हटाई गई। बनेड़ा क्षेत्र के खातन खेड़ी, मेंघरास, उपरेड़ा गाँव में अवैध कोयला भट्ठों पर कार्रवाई शुरू हुई थी। अवैध रूप से संचालित कोयला भट्ठों पर प्रशानिक अधिकारी व पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में यह कार्यवाही को पूरा किया गया है।
उपखंड अधिकारी नेहा छीपा तहसीलदार गोपाल जीनगर बनेड़ा थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह विकास अधिकारी हेमाराम बालोटिया गिरदावर पटवारी वह आला अधिकारी मौजूद थें।