टोंक। टोंक महोत्सव 2023 ( Tonk Mahotsav – 2023 ) में आज बेडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डबल्स मुकाबलों के कंपिटीशन को संजय चौधरी और मनीष सक्सेना ने संदीप सक्सेना और सुमित चौधरी को फाइनल में परास्त कर शटलर्स ऑफ द ईयर का खिताब जीता। विजेताओं को टोंक स्थापना दिवस रविवार को समापन समारोह में पुरुस्कृत किया जायेगा।
प्रतियोगिता का आरंभ सुबह आठ बजे टोंक महोत्सव समिति के अध्यक्ष सुजीत सिंहल और खानदान ए अमीरिया के मुमताज राही ने किया।
जिला बेडमिन्टन संघ के सचिव अनिल गुप्ता के निर्देशन में खेले गए मुकाबलों की अंपायरिंग कोच नासिर खान और अदनान खान ने की।
डॉ. राजेंद्र चौधरी, अजीत सिंह राजावत, मोहन मीना, जितेंद्र जैन, पुष्पेंद्र योगी, विशाल जैन, अनिरुद्ध, राहुल सिंहल, अनिल नागर, अभिमन्यु सिंहल, निशांत चौधरी, अदनान खान और विनोद कुमावत ने हिस्सा लिया।