Tonk News।टोंक महोत्सव ( Tonk Mahotsav ) इस बार अंजुमन सोसायटी खानदाने अमिरिया और टोंक महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से 20 से 24 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। 4 दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बैठक ली।
टोंक महोत्सव समिति एवं अंजुमन सोसायटी की ओर से इस महोत्सव को संयुक्त रूप से मनाये जाने को लेकर दोनों समितियों के पदाधिकारियों ने सहमति व्यक्त की।
महोत्सव के आयोजन के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। सभी लोगों को इन कार्यक्रमों में शामिल करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने की रूपरेखा तय की गई।
एडीएम ने बताया कि टोंक महोत्सव के तहत रन फॉर टांेक, भव्य शोभायात्रा, कवि सम्मेलन, मुशायरा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं, रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव के दौरान विविध क्षेत्रों में कार्य करने वाली 11 प्रतिभाओं और विभूतियों को टोंक रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा।
बैठक में एपीआरआई के निदेशक मुजीब अता आजाद, अंजुमन सोसायटी के अध्यक्ष यूनुस खान, नवाबजादा हामिद अली खान, साहिबजादा अब्दुल मुनीम खान, हनुमान सिंह सोलंकी, दिनेश चौरासिया, शिक्षाविद् गोवर्धन हिरोनी, बाबूलाल शर्मा, व्यापार महासंघ के मनीष बंसल, रेखा जाजू, कवि प्रदीप पंवार, शायर डॉ. जिया टोंक आदि मौजूद रहे।