10 वीं और 12 वीं परीक्षा की तिथि घोषित, जानें किस दिन से शुरू होंगी परीक्षाएं

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

 जयपुर/ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आरबीएसई (RBSE) ने कक्षा 10, और 12 बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के लिए राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2024 आगिमी 15 फरवरी से 10 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी ।

हालाकि बोर्ड ने अभी तक विस्तृत डेटशीट जारी नहीं की है। आरबीएसई बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से परीक्षा तिथियों की घोषणा की। बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2024 बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा के साथ ही अर्धवार्षिक परीक्षाओं की तिथियां भी जारी की हैं।

अर्धवार्षिक परीक्षाएं 11 दिसंबर से 23 दिसंबर तक दो पारियों में आयोजित की जाएंगी। बीएसईआर 2024 बोर्ड परीक्षा की पहली पारी जहां सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पारी दोपहर 12:45 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगी। पहली पारी की परीक्षा का पेपर सुबह 9 से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जबकि दूसरी पारी के पेपर दोपहर 12.45 से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

2024 की वार्षिक परीक्षाओं के लिए विस्तृत विषयवार कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट बोर्ड की वेबसाइट – rajeduboard.rajasthan.gov.in पर बाद में जारी की जाएगी। जबकि पाठ्यक्रम पहले ही पोर्टल पर प्रकाशित किया जा चुका है।

 विदित है कि पिछले साल कुल 10,66,300 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.49 फीसदी था। लड़कियों ने 91.31 फीसदी के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था। जबकी 89.78 फीसदी लड़के पास हुए थे। साल 2023 में विज्ञान स्ट्रीम में 95.65 फीसदी और कॉमर्स स्ट्रीम में 96.60 फीसदी छात्र पास हुए थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम