Tonk News। टोंक। जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ( Dr. Omprakash Bairwa ) गुरुवार को तहसील टोडारायसिंह की ग्राम पंचायत बरवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं को भामाशाह ओमप्रकाश जैन की ओर से आयोजित जर्सी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य को विवेकशील और बेहतर इंसान बनाती है। शिक्षित व्यक्ति परिवार, समाज एवं राष्ट्र को उन्नति के मार्ग पर ले जाता है। जिला कलेक्टर ने कहा कि उन्होंने अपनी राजकीय सेवा एक शिक्षक के रूप में शुरू की थी। शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर देश का भविष्य तैयार करते है।
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या एक नोटबुक में लिखने के लिए प्रेरित तथा अध्ययन को अधिकाधिक समय देने पर जोर दिया।
इस अवसर पर भामाशाह ओमप्रकाश जैन ने कहा कि शिक्षा जीवन में बुराई से अच्छाई की ओर ले जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल बैरवा ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई मंे विशेष ध्यान दें।
किसी भी व्यक्ति, समाज एवं देश का विकास शिक्षा से ही संभव है। इस दौरान विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, सरपंच बाबू लाल मीणा एवं प्रधानाध्यापक बजरंग लाल मीणा सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
जर्सी वितरण के पश्चात जिला कलेक्टर ने ओमप्रकाश बैरवा ने ग्रामीणों की व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन में डाली गई पाइप लाइन को सही करवाने, ग्राम बरवास से लक्ष्मीपुरा व ढीबरु बांध पर जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण में सहयोग करने वाले ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिलाने के प्रार्थना पत्र दिए। जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।