भीलवाड़ा में कांग्रेस के दिग्गज जाट और गुर्जर धराशाही, जिले मे सभी 7 सीटो पर खिला कमल,कांग्रेस का सूपडा सा
भीलवाड़ा/ विधानसभा चुनाव 2023 कि आज हुई मतगणना में भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों में से 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा का कमल खिला और एक पर भाजपा के ही बागी प्रत्याशी ने बाजी मारी है ।
इसे यूं कहे तो अतिशयोक्ति नहीं होगी कि भीलवाड़ा में सभी 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो गया है। जिले में चली मोदी और कमल की लहर में कांग्रेस के दिग्गज नेता रामलाल जाट और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर धराशायी हो गए हैं और भीलवाड़ा शहर की सीट भाजपा के वर्तमान विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी तीसरे नंबर पर रहे हैं ।
यहां से भाजपा के बागी निर्दलीय अशोक कोठारी ने कांग्रेस प्रत्याशी ओम नारायणीवाल को 11000 से अधिक मतो से हराया। यहा पर पिछले चुनाव के बाद अब कांग्रेस दूसरे नंबर पर आई है ।
विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी तथा सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. जी. वाणी मोहन, चंद्रप्रकाश वर्मा, दीपांकर चौधरी, अभिजीत बरूआ, लता शरणागत, श्री संतोष दास, रमेश कल्शाड तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए संपन्न हुए मतदान की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने 6 सीटों पर तथा 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने विजय प्राप्त की।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने बताया कि तिलकनगर स्थित राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय में सोमवार को प्रातः 8 बजे निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी तथा कडी सुरक्षा एवं चाकचौबन्द व्यवस्थाओं के साथ मतगणना की गई।
अंतिम परिणाम
भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र
भीलवाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी श्री अशोक कुमार कोठारी विजयी रहे। कोठारी को 70 हजार 95 मत प्राप्त हुए। आईएनसी के ओम प्रकाश नराणीवाल को 59 हजार 317 मत तथा बीजेपी के प्रत्याशी विठ्ठल शंकर अवस्थी को 55 हजार 625 मत मिले।
निर्दलीय कोठारी 10778 मतो से जीते
शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र
शाहपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लालाराम बैरवा विजयी रहे, जिन्हें 1 लाख 135 मत मिले। आईएनसी के नरेन्द्र कुमार रेगर को 40 हजार 837 मत मिले तथा निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश चन्द्र मेघवाल को 34 हजार 783 मत मिले।
भाजपा के लालाराम बैरवा 59298 मतो से जीते
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र
सहाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी लादूलाल पितलिया 1 लाख 17 हजार 203 मत प्राप्त कर विजयी रहे। आईएनसी के प्रत्याशी राजेन्द्र त्रिवेदी को 54 हजार 684 मत मिले।
भाजपा के लादूलाल पितलिया 62519 मतो से जीते
आसींद विधानसभा क्षेत्र
आसींद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला 74 हजार 586 मत प्राप्त कर विजयी रहे। आईएनसी के प्रत्याशी हगामीलाल मेवाड़ा को 73 हजार 60 मत तथा आरएलटीपी के धनराज गुर्जर को 56 हजार 904 मत मिले।
भाजपा के जब्बर सिंह सांखला 1508 मतो से जीते 2018 मे सांखला 156 मतो से जीते थे।
माण्डल विधानसभा क्षेत्र
माण्डल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी उदयलाल भडाणा 1 लाख 26 हजार 291 मत प्राप्त कर विजयी रहे। आईएनसी के रामलाल जाट को 90 हजार 413 मत मिले।
भाजपा के उदयलाल भडाणा 35878 मतो से जीते यहां कांग्रेस के राजस्व मंत्री रामलाल जाट की करारी हार हुई
जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र
जहाजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गोपीचन्द मीणा 96 हजार 933 मत प्राप्त कर विजयी रहे। आईएनसी के धीरज गुर्जर को 96 हजार 353 मत मिले।भाजपा के गोपीलाल मीणा 580 मतो से जीते
माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र
माण्डलगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी गोपाल लाल शर्मा 93 हजार 119 मत प्राप्त कर विजयी रहे। आईएनसी के विवेक धाकड़ को 84 हजार 925 मत प्राप्त हुए।
भाजपा की गोपाल लाल शर्मा 8194 वोटो से जीते
मतगणना के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट, सीईओ जिला परिषद मोहनलाल खटनावलिया, एडीएम सिटी श्रीमती वंदना खोरवाल, यूआईटी सचिव अभिषेक खन्ना, यूआईटी ओएसडी ताहिर खान सहित जिले के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।