टोडारायसिंह थाना के बालूराम शर्मा से बीमा राशि दोगुनी का झांसा देकर 1 करोड़ 31 लाख रु 4 राशि ठगी प्रकरण
टोंक(फिरोज़ उस्मानी )। बालूराम शर्मा ऑन लाइन ठगी प्रकरण में टोंक पुलिस ने रिमांड पर चल रहे छह आरोपितों से 34 लाख 45 हज़ार रुपए की जब्ती की है। इसमें 23 लाख 30 हज़ार रुपये नगद बरामद कर 11 लाख 15 रुपये की राशि के बैंक खातों में सीज कराई है। ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश दाघिच ने बताया कि 15 जून को टोडा रायसिंह थाना निवासी बालूराम शर्मा ने बीमा राशि दोगुनी करने के नाम पर 1 करोड़ 31 लाख रुपये राशि की ऑन लाइन ठगी का मामला दर्ज कराया था।
https://youtu.be/KHzVloN252c
इसमे टोंक पुलिस ने दिल्ली व यूपी से छह विकास कपूर उर्फ विशाल गोयल उर्फ सोहेल आलम, सागर यादव , अमित ,अतुल कुमार, जिवेश कुमार व ललित कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने जुर्म स्वीकारा था।
आरोपितों को न्यायालय में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि में पुलिस ने आरोपितों से 34 लाख 45 हज़ार रुपए की जब्ती की है। इसमें 23 लाख 30 हज़ार रुपये नगद बरामद कर 11 लाख 15 रुपये की राशि के बैंक खातों में सीज कराई है। साथ ही मोबाइल, फ़र्ज़ी आधारकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खातों की चेकबुक, पासबुक व रबर की मोहरे बरामद की है।