Tonk News। टोंक जिले में हो रही मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरों की धरपकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक टोंक आदर्श चौधरी के निर्देशन में व वृत्ताधिकारी पीपलू इन्दु लोदी के सुपरविजन में बरोनी पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपी को गिरफ्तार व तीन बाल अपचारी को निरूद्ध कर साढे ग्यारह लाख रू. से अधिक की 15 मोटरसाईकिलों को जप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में हैड कांनि. राजेश, कमलेश, हिम्मत सिंह, गजेन्द्र सिंह, कांनि. मुनिम, जीतराम, मोतीलाल, हैड कांनि. डीएसटी इकबाल, जीतराम, डीएसटी चालक शिवपाल, कांनि. सांवरमल, गंगालाल, मंजूर एवं राकेश ने मोटरसाईकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये।
आरोपी घनश्याम पुत्र सुवालाल गुर्जर (22) निवासी गोरधनपुरा पुलिस थाना बरोनी, अजीज लूहार पुत्र अब्दुल लुहार\ (18) साल निवासी चुली पुलिस थाना मेहन्दवास जिला टोंक को अथक प्रयास कर गिरफ्तार करने के अलावा तीन बाल अपचारियो को निरूद्व कर उनके कब्जे से थाना बरोनी एवं थाना कोतवाली के प्रकरण में चोरी हुई मोटरसाईकिलें बरामद कर जप्त की गयी।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने टोंक, निवाई व जयपुर शहर के कई स्थानों से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही से 15 मोटरसाईकिलों को बरामद किया जाकर धारा 102 सीआरपीसी में जप्त किया गया।