भीलवाड़ा / मतदान के प्रति उत्साह का वातावरण इस कदर था जिसका नजर आज भीलवाड़ा शहर में देखने को मिला जहां कांग्रेस के प्रत्याशी ओम नारायणीवाल की भतीजी ने आज अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे लेने के बाद मंदिर की चौखट पर जाने के बजाय सीधे हुए मतदान केंद्र पर पहुंची और मतदान किया।
शहर मे कांग्रेस प्रत्याशी ओम नारायणीवाल के भाई जगदीश नारायणीवाल की पुत्री अपूर्वा की शादी आज 25 नवंबर को संजय बिरला के पुत्र सिद्धार्थ साथ फेरे ग्लोरिया इन्न होटल में लिये और फेरे के बाद अपूर्वा ने पहला काम किया।
वोट देने का ये और शास्त्री नगर स्थित गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल में मतदान केंद्र अपने जीवन साथी सिद्धार्थ के साथ जाकर मतदान किया एक मिसाल कायम की। इसकी शहर मे चर्चा थी की शादी के समय में भी वो मतदान करना नहीं भूले।