जयपुर/ प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में लाइब्रेरी डे तथा लैब डे मनाये जाने के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन के निर्देशन में आज शिक्षा संकुल परिसर में वी.सी का आयोजन किया गया।
वी.सी के माध्यम से शासन सचिव ने विद्यालयों में लैब डे एवं लाइब्रेरी डे के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। उन्होने लैब एवं लाईब्रेरी के सुव्यवस्थित एवं कुशल संचालन के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए।
जिला प्रभारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त तिथियों में जिला भ्रमण कर लाइब्रेरी एवं लैब का अवलोकन किया जाएगा। भ्रमण किये जाने वाले विद्यालयों का रूट चार्ट एवं सहयोग दल का निर्माण कर आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
लाइब्रेरी डे एवं लैब डे आयोजन से पूर्व लैब एवं लाइब्रेरी की पूर्ण साफ-सफाई करवाकर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाए।
रूट चार्ट अनुसार प्रत्येक जिला शिक्षा अधिकारी व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक को 3 विद्यालयों का भ्रमण कर लाइब्रेरी एवं लैब से सम्बन्धित निर्धारित अवलोकन प्रपत्र भरना सुनिश्चित करेंगे।
शासन सचिव ने कहा कि प्रत्येक जिले पर गठित पाँचो दलों के विद्यालय रूट चार्ट को अधीनस्थ समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा के साथ साझा किये जाए तथा ब्लॉक स्तर पर विद्यालय भ्रमण हेतु गठित किये जाने वाले दलों को इन विद्यालयों के अतिरिक्त विद्यालय आवंटित किये जाए। वहीं PEEO/UCEEO स्तर पर भी विद्यालय भ्रमण हेतु दलों का गठन किया जाएगा।
निरीक्षण प्रपत्रों की समीक्षा राज्य परियोजना निदेशक, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर निरीक्षण प्रपत्रों की समीक्षा करवाकर प्रतिवेदन 7 दिनों में शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं भाषा विभाग को प्रस्तुत किया जाएगा।
शासन सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लैब एव लाईब्रेरी डे पर साक्षरता, स्टेट ओपन तथा टेक्स्ट बुक बोर्ड से भी अधिकारियों को निरीक्षण हेतु राज्य के विभिन्न जिलों में भेजा जाए।
उन्होंने सीडीईओ व डाईट प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि प्रत्येक कक्षा के बच्चों को लाईब्रेरी डे पर लाईब्रेरी में ले जाकर पुस्तकों से परिचय अवश्य करवाएं।
वी.सी में राज्य परियोजना निदेशक डॉ. टी.शुभमंगला, संयुक्त शासन सचिव किशोर कुमार एवं अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, अति. प्रदेश के समस्त जिला परियोजना समन्वयक जुड़े।