Bhilwara News / राजस्थान विधानसभा चुनाव में रेलिया और स्वभाव का अंतिम चरण चल रहा है 23 नवंबर गुरूवार शाम 5:00 बजे रेलिया और सभाए रोड शो बंद हो जाएंगे इससे पहले आज बुधवार को राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी प्रियंका गांधी सहित करीब 20 से अधिक भाजपा और कांग्रेस के स्टार और दिग्गज नेताओं ने ताबड़तोड़ सभाएं,रैलियां की ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने चुनावी सभा का शुभारंभ भीलवाड़ा जिले में स्थित चारभुजा की नागरिक कोटडी से किया इसके बाद डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में डूंगरपुर में बांसवाड़ा उदयपुर और प्रतापगढ़ जिलों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जैतारण में जालौर रानीवाड़ा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उदयपुर के खेरवाड़ा में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया इसके बाद झाडोल और फिर सिरोही में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज सीकर के दांतारामगढ़ में और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोधपुर के सूरसागर और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा सीट सरदारपुरा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की इसके बाद बीकानेर के नोखा नागौर के डीडवाना चूरू के रतनगढ़ में और अलवर के तिजारा में विजय संकल्प सभाओं को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने टोंक जिले की देवली उनियारा हिंडोली विधानसभा में जनसभा को सम्मिलित किया पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी प्रदेश की कई विधानसभा में आज भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं और रैलियां कर भाजपा और भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।
दूसरी और राहुल गांधी ने आज राजाखेड़ा के मनिया भरतपुर के नदंवई और गंगापुर सिटी में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।
प्रियंका गांधी ने आज चूरू में शाहपुरा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर कांग्रेस प्रत्याशी और कांग्रेस के लिए वोट मांगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में आज सोजत में और सचिन पायलट ने संगरिया हनुमानगढ़ मुंडावर खैरथल शाहपुरा जयपुर श्रीमाधोपुर नीमकाथाना में जनसभाएं संबोधित की और रैली करके कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
भाजपा और कांग्रेस के इन स्टार प्रचारक और दिग्गज नेताओं की सभाएं रैली का असर क्या रहेगा यह तो 25 नवंबर को प्रदेश की 200 में से ₹199 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के दिन मतदाता मतदान कर बताएंगे और इसका नतीजा 3 दिसंबर को सामने आएगा।