जयपुर/ राजस्थान विधानसभा चुनाव मैं मतदान के लिए अब 11 दिन ही बचे हैं और दीपावली पर्व खत्म होने के साथ ही राजस्थान के चुनावी रण का रंग अब नजर आएगा । प्रमुख राष्ट्रीय पार्टी भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के साथ ही क्षेत्र दलो के नेता भी इस चुनावी रण में अपना जोर लगाएंगे ।
राजनीतिक सूत्रों के अनुसार चुनावी रण मे कांग्रेस और भाजपा ने पूरी तरह कमर कस ली है तथा नामांकन वापसी और दीपावली के बाद अब चुनाव प्रचार जोर पकडने वाला है ।
चुनाव प्रचार के लिए भाजपा का मेगा प्लान बन चुका है और मेगा प्लान के तहत भाजपा के स्टार प्रचारक अब राजस्थान के चुनावी रण की कमान संभालेंगे। इसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम तय हो गए हैं। यह सभी पूरे सप्ताह राजस्थान मे रहेगे ।
सबसे पहले 15 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी की बाड़मेर के बायतु में चुनावी सभा होगी। इसके तीन दिन बाद 18 नवंबर को भरतपुर में सभा होगी। साथ ही नागौर और 20 नवंबर को पाली में पीएम की सभा प्रस्तावित है।
आम चुनावी सभाओं के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो भी प्लान कर रही है इसके तहत 22 और 23 नवंबर को जोधपुर और जयपुर में भी पीएम मोदी का रोड शो तय किया जा रहा है। रोड शो में पीएम मोदी लोगों से सीधे रूबरू होंगे, वहीं नेताओं का मानना है की यह भाजपा के लिए चुनावी तस्वीर बदलने वाला साबित होगा।
22 नवंबर को ही मोदी का भीलवाडा दौरा भी प्रस्तावित है इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 5 दिन राजस्थान मे रहेंगे इस दौरान 16 नवंबर को योगी आदित्यनाथ की पीपल्दा, केशोरायपाटन, केकड़ी और पुष्कर में सभा करेंगे। इसके बाद जयपुर, उदयपुर और अलवर शाहपुरा जहाजपुर में भी सीएम योगी के दौरे बन रहे हैं।
इसी तरह से 14 नवंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जयपुर पहुंच रही हैं।और इसी दिन 14 नवंबर को ही केंद्रीय मंत्री रामेश्वर सुमेरपुर में चुनावी सभा करेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह की 16 नवंबर को भीम, देवली, कुभंलगढ में चुनावी सभा होगी। असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा का भी 3 दिन का राजस्थान दौरा तय हुआ है।
इस दौरान बिस्वा करीब आधा दर्जन सभाओं को संबोधित करेंगे, इसी तरह से उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी 2 दिन दौरा बन रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का भी चार दिन का दौरा तय हुआ है।
भाजपा ने स्टार प्रचारकों के राजस्थान दौरे को लेकर प्रत्याशियों से भी उनकी डिमांड मांग रही है। जिस क्षेत्र में जिस नेता की ज्यादा डिमांड है, वहां पर चुनावी सभा के लिए नेता के दौरे तय किए जा रहे हैं। इसमें जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण का ध्यान रखा जा रहा है।
जबकि दूसरी ओर अभी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को के राजस्थान में कहां-कहां सब आए होगी और क्या भूमिका रहेगी यह अंतिम नहीं हो पाया है कांग्रेस की ओर से कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का कार्यक्रम जरूर निर्धारित हुआ है इसके तहत वह 17 नवंबर को जहाजपुर और शाहपुरा दौरे पर रहेगी अभी राहुल गांधी के दौरे का कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है