भीलवाड़ा / जिले के मांडल क्षेत्र के लुहारिया गांव में शनिवार को बिजली के तार ठीक करते हुए करंट लगने से ठेकाकर्मी कैलाश पुत्र हरदेव शर्मा की मौत के बाद विभिन्न मांगों को लेकर एसई ऑफिस के बाहर धरना दे रहे परिजनों और बिजली निगम के कर्मचारियों के समर्थन में विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी विट्ठलशंकर अवस्थी अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ रात्रि करीब 9 बजे धरना स्थल पर पहुंचे और मांगों पर सहमति बनने तक अलसुबह 4 बजे तक वहीं डटे रहे ।
इस दौरान अनेक बार पुलिस व प्रशासन ने विधायक अवस्थी से बात की पर अवस्थी मांगे नही माने जाने तक मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे रहे ।
विधायक अवस्थी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि यह न्याय की लड़ाई है और जब तक परिजनों को न्याय और दोषियों को सजा नही मिलती वह यहां से नही उठेंगे ।
अवस्थी के प्रयासों से अंततः अलसुबह 4 बजे प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 17 लाख रुपए के मुआवजे और दोषी दो अधिकारियों को सस्पेंड किए जाने पर सहमति दे दी गई। जिसके पश्चात धरना समाप्त किया गया । धरने के दौरान विधायक अवस्थी के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी पूरी रात वहीं जमे रहे और न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे ।