अलीगढ़, (शिवराज मीना)। जिला कलेक्टर टोंक रामचंद्र ढेनवाल ने जिले में पटवारियों के पदस्थापन का एक आदेश जारी किया है। जिसमें उनियारा तहसील के पटवार मंडलों में 15 नये पटवारियों को नियुक्ति दी है।
उनियारा तहसीलदार गजानंद जांगिड़ ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 15 नए पटवारियों की नियुक्ति होने से आमजन को राजस्व कार्यों में राहत मिलेगी। साथ ही बताया कि तहसील क्षेत्र को मिले 15 नए पटवारियों में रामअवतार मीणा को अनवारनगर,पपीता बाई मीणा को रसूलपुरा, वीरेंद्र कुमार गुर्जर को देवरी, मनोज गुर्जर को मुबारक नगर, हरिसिंह को मंडावरा, बीजेंद्रसिंह गुर्जर को पचाला, राकेश कुमार को बूंदी, कुलदीप सिंह राठौड़ को खेलनिया, लखविंदर सिंह को खोहल्या, शुभम सुहाल को कचरावता, मनराज मीणा को पागड़ा, नंदिनी गुर्जर को बामनियां, जमुना कुमारी शर्मा को उखलाना, कावेरी मीणा को सूंथडा व नरेश कुमार गुर्जर को रूपवास पटवार मंडल में नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व क्षेत्र के सभी पटवारियों के पास करीब तीन – तीन पटवार मंडलों का अतिरिक्त कार्यभार था, जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों को राजस्व कार्यों में भारी परेशानी उत्पन्न हो रही थी। अब नए पटवारियों की नियुक्ति से आमजन को राजस्व कार्यों में राहत मिलेगी, हालांकि अभी भी कुछ पटवार मंडलों में पटवारियों की कमी है, जिनका अतिरिक्त कार्यभार समीप के पटवार मण्डल के पटवारियों को दिया हुआ है।