अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सिंघम बनकर सडक़ पर उतरे एसडीएम – हरिताफ़ आदित्य
निवाई । (विनोद सांखला) निवाई झिलाय रोड़ पर सोमवार को अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए निवाई एसडीएम हरिताफ़ आदित्य ने टीम के साथ गिट्टी (लाल पत्थर ) से भरा एक ट्रक पकड़ा।
टोंक जिले में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग,
टोंक जिले में धड़ल्ले से कालाबजारी हो रही है। जिसमें बनास की अवैध बजरी, पहाड़ों से खनन किए गए पत्थर, मौरंग, क्रेशर मशीनों से गिट्टी व भरी रहती है। अभी तक तो यह सब वाहन रात में गुजरते थे लेकिन अब दिन दहाड़े भी धड़ल्ले से निवाई में ओवरलोडिंग ट्रक निकल रहे हैं। अवैध खनन करने वाले माफियाओं के इशारे में इस समय जिले में ओवर लोडिंग चलने वाले ट्रकों की भरमार हो गयी है। बिना किसी रोक टोक धड़ल्ले से मानक के विपरीत अवैध बजरी, बालू, गिट्टी मौरंग व पत्थर भरकर ट्रक निकल रहें हैं। माल अधिक भरा होने से सड़कें भी टूट रही हैं। आरोप है कि अवैध लोडिंग का यह धंधा कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से जिले में बढ़ गया है।